अब 1रुपये से भी कम प्रीमियम पर पायें 4लाख का जीवन बीमा मोदी सरकार की इस योजना का उठावे लाभ
नरेंद्र मोदी सरकार की दो ऐसी स्कीम हैं जिससे जुड़कर आप 4 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आपको सालाना प्रीमियम कुल 342 रुपये ( प्रतिदिन 1 रुपए से भी कम ) देने होंगे।
दरअसल, अपने पहले कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) नाम से दो स्कीम चलाई थी। इन दोनों ही स्कीम की सस्ती प्रीमियम है। जीवन ज्योति बीमा के लिए 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लिए 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा। इस प्रीमियम के एवज में कुल 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर होगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम में 18 से 50 साल तक की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के दायरे में 70 साल की उम्र तक के लोग आते हैं। आपको यहां बता दें कि ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है। हालांकि, ये बीमा सालभर के लिए ही होता है। हर साल की 31 मई तक स्कीम को रिन्यू कराना पड़ता है।
साल में बीमा किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, वो 31 मई तक के लिए ही वैलिड होता है। अगर 31 मई के बाद आप स्कीम से जुड़ते हैं तो अगले साल इसी तारीख तक स्कीम वैध है। स्कीम से जुड़ने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द भी किया जा सकता है।
क्या था मकसद
: साल 2015 में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बीमा कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) स्कीम की शुरुआत की थी। यही वजह है कि बीमा का प्रीमियम भी बेहद कम रखा गया। हालांकि, अब ये स्कीम हर वर्ग के लिए उपलब्ध है। देश के लगभग सभी निजी और सरकारी बैंक ग्राहकों को स्कीम से जुड़ने का मौका दे रही हैं। अगर आप नेटबैंकिंग यूज करते हैं तो घर बैठे स्कीम से जुड़ सकते हैं। वहीं, बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर भी स्कीम का हिस्सा बना जा सकता है।
Jan Dhan Account: मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं, 2 लाख का दुर्घटना बीमा भी, जानें इस अकाउंट के और फायदे
महिला जनधन खाताधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत 500 रुपये की दूसरी किस्त मिल चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में यह मदद देश के गरीब और वंचित तबके के लिए बहुत बड़ी है। सरकार को जनधन अकाउंट के जरिए संभावित जरूरतमंदों की पहचान करने और उनके अकाउंट में सीधी मदद भेजने में मदद मिली। यह प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। यह केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजना है, जिसका लक्ष्य अधिक-से-अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है।
आइए जानते हैं जनधन योजना के खाताधारकों को क्या फायदे मिलते हैंः
1. जमा राशि पर ब्याज
2. दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
3. जनधन खाता धारक को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
4. लाभार्थी की मौत होने पर 30,000 रुपये का लाइफ कवर मिलता है। हालांकि, जरूरी शर्तों को पूरा करने पर ही इस लाइव कवर का लाभ मिलता है।
5. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को DBT के जरिए सीधी मदद मिलती है।
6. पेंशन एवं इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स तक एक्सेस
7. छह महीने तक अकाउंट को सही तरीके तक मेंटेन करने पर जनधन खाताधारक को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिल सकती है। हालांकि, एक परिवार में एक ही व्यक्ति को यह सुविधा मिल सकती है।
कैसे खुल सकता है जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account Openning Process)
PMJDY की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक किसी भी बैंक की शाखा या बैंक मित्र आउटलेट पर आप जनधन अकाउंट खोलवा सकते हैं। PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, आप अगर चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा।
इन दस्तावेजों के जरिए खुल सकता है अकाउंट
PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।
#जीवन ज्योति #बीमा #प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा #JeevanJyoti #Insurance #PrimeSecurity