प्रधानमत्री #जनधन खाते के ये है लाभ These are the benefits of #PrimeMinister # Jan Dhan account लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रधानमत्री #जनधन खाते के ये है लाभ These are the benefits of #PrimeMinister # Jan Dhan account लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

प्रधानमत्री #जनधन खाते के ये है लाभ These are the benefits of #PrimeMinister # Jan Dhan account

प्रधानमत्री जन धन खाते के ये है लाभ 500 प्रति माह किश्त के साथ 2 लाख का बीमा भी जानिये और क्या क्या है लाभ


 Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY: जन धन योजना के तहत बैंक खाते तो 5 साल से खोले जाते रहे हैं लेकिन इसका महत्व अधिकांश लोगों को लॉकडाउन में समझ में आया जब जन धन खाताधारकों को सरकार की ओर से 500 रुपए हर महीने मिलने लगे। लेकिन आज भी कई लोगों को जन धन खातों एवं इससे मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। आज भी लोग इसे अन्य बैंकों की तरह सामान्य बचत खाता मान लेते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि जन धन खाते अन्य बैंक खातों से किस तरह अलग हैं और इनसे क्या फायदे होते हैं। इनके खाते कैसे खोले जाएं, क्या दस्तावेज जरूरी होते हैं। क्या पात्रता है और किन नियम व शर्तों का पालन करना होगा।
यहां विस्तार से जानिये सब कुछ।

क्या है जन धन योजना

वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) एक राष्ट्रीय वित्तीय मिशन है। यह मुख्य तौर पर वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, लोन, बीमा, पेंशन आदि के भुगतान सुनिश्चित करता है। इस योजना के तहत खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। PMJDY पीएमजेडीवाई के बैंक खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। हालांकि खाताधारक अगर पासबुक की जांच करना चाहता है तो ऐसे में उसे मिनिमम बैलेंस का नियम पूरा करना होगा।

ऐसे खुलवाएं जन धन खाता

जन धन योजना में बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह के अतिरिक्त कागजों को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। जिन बुनियादी दस्तावेजों से अन्य बैंकों के खाते खुलते हैं, जन धन के खाते भी उनसे ही खुल जाएंगे। कोरोना संकट में सरकारी योजनाओं का पैसा खातों में आता है इसलिए ये खाते बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। Jan Dhan Bank Accout जनधन योजना के बैंक खाते SBI, ICICI, PNB, HDFC, Axis, Bank of India, Central Bank Of India, Bank of baroda, ICICI Bank, IDBI Bank, HDFC Bank, Yes Bank जैसी मुख्य बैकों सहित अन्य बैंकों में भी खुलवाए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

- आपके पास अगर आधार कार्ड/आधार नंबर उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है।

- एड्रेस प्रूफ देना होगा। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का सेल्फ अटेस्टेशन ही पर्याप्त है।

- यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो आपको कुछ सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से किसी एक की ज़रूरत होगी। इनमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड आदि शामिल हैं। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी दर्ज है तो ये “आईडी एवं एड्रेस प्रूफ” दोनों का काम कर सकता है।

- अगर आपके पास उक्त कागजों में से कोई वैधानिक सरकारी कागज नहीं है लेकिन इसे बैंक द्वारा लेस रिस्क यानी ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में शामिल किया जाता है तो आप निम्नलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकते हैं।

(केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या कमर्शियल बैंकों और पब्लिक फाइनेंस आर्गेनाइजेशन द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र। इसके अलावा वेरीफाइड फोटोग्राफ के साथ किसी गजेटेड ऑफिसर (राजपत्रित अधिकारी) द्वारा जारी किया गया पत्र भी मान्य है।

5 हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट सहित 2 लाख के बीमे की भी सुविधा

इस योजना में खाताधार को खाता खुलवाने के साथ ही 30 हजार रुपए के बीमे की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं, खाते के साथ ही 2 लाख रुपए तक का दुघर्टना, मृत्यु बीमा कवर एवं 5 हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है।

जीरो बैलेंस होने पर पर भी निकाल सकते हैं 5 हजार रुपए

यदि आपके खाते में जीरो बैलेंस है यानी एक भी पैसा नहीं है तो भी आप ओवर ड्राफ्ट सुविधा के तहत 5 हज़ार रुपए तक का विड्रावल कर सकते हैं। लेकिन इस सुविधा के लिए आपको बैंक की एक शर्त का पालन करना होगा। वह यह है कि आपका जन धन खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये।

सेविंग अकाउंट की इतनी सुविधाएं मिलती हैं

जन धन अकांउट में किसी अन्य सामान्य बचत खातों की सारी सुविधाएं मिलती हैं। जैसे-मिनिमम बैंलेंस की अनिवार्यता नहीं, एटीएम कार्ड, एक माह में 4 बार विड्रावल की सुविधा आदि।

खाते में 6 माह तक पैसे रखना जरूरी

इस योजना में आप ओवर ड्राफ्ट सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि यह सुविधा तभी मिल पाएगी जब आपका खाता कम से कम 6 माह पुराना हो। इस दौरान आपके खाते में कुछ धन राशि रही हो और आपने समय-समय पर ट्रांजेक्शन किया हो।

खाता बंद हो गया हो तो ऐसे करें एक्टिवेट

यदि आपका खाता बंद या डी-एक्टिवेट हो गया है तो इसका अर्थ है खाता आधार से लिंक नहीं है। बंद होने जाने की स्थिति में आपको अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। इसकी जानकारी आपको सबंधित बैंक की ब्रांच से प्राप्त होगी। आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाएं और आधार सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करें। इसके बाद आपके आवेदन को प्रोसेस में लिया जाएगा और बंद खाता दोबारा चालू हो जाएगा। हो सकता है आपको इसमें कुछ बैलेंस रखना पड़े लेकिन पूरी प्रक्रिया के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर:
1800 11 0001
1800 180 1111

इस योजना से मिलते हैं इतने लाभ

- जमा राशि पर ब्याज मिलता है।

- खाताधारक को एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।

- नियमानुसार कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने या मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।

- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपए का जीवन बीमा लाभार्थी की मृत्यु पर उसके परिजनों या नॉमिनी को दिया जाता है।

- इस योजना के ट्रांजेक्शन देश भर में आसानी से किए जा सकते हैं।

- जिन लोगों ने Jan Dhan खाते खोल रखे हैं और RuPay debit card का उपयोग करते हैं, उन्हें 30,000 रुपए का बीमा दिया गया है।

- सरकार हर जनधन खाताधारक को 2 लाख रुपए का बीमा देती है। 30,000 रुपए का बीमा उसके अतिरिक्त है।

- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन खातों में लाभ सीधे तौर पर दिया जाता है। जैसे लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से खाताधारकों को खातों में 500 रुपए प्रति माह प्राप्त हो रहे हैं।

- यदि 6 महीने तक जन धन खातों का संचालन ठीक प्रकार से होता है तो खाताधारक को बाद में ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।

- इस योजना में पेंशन, इंश्योरेंस आदि का भी एक्सेस रहता है।

- - योजना में प्रति परिवार और मुख्य रूप से परिवार की महिला के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

एक्सीडेंट बीमा कवर के ये हैं नियम

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा। इसका नियम यह है कि आवेदक यदि रूपे कार्ड धारक है तो उसे किसी भी बैंक शाखा, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि पर कम से कम एक फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पूरा करना जरूरी है। यह ट्रांजेक्शन या तो उसने खुद के बैंक से किया हो किसी दूसरे बैंक के माध्यम से किया हो। यह ट्रांजेक्शन उसे दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के अंदर किया होना जरूरी है। इस ट्रांजेक्शन को पूरा करने वाले आवेदक दुघर्टना बीमा के पात्र होंगे।  

जन धन खाते को आधार से लिंक करना हुआ आसान मिलेंगे 130000/- के फायदे भी

 Jan Dhan Yojana : आधार और जन धन अकाउंट लिंक करने पर खाताधारकों को 1 लाख 30 हजार रुपए भी मिल सकते हैं। कई खाताधारकों को अनेक सुविधाओं के साथ ही 1 लाख रुपए का दुघर्टना बीमा भी सरकार की ओर से दिया जाता है। लेकिन यदि आपने आधार से अपना खाता लिंक नहीं किया तो आप इस लाभ से वंचित रह जाएंगे। जन धन योजना के खाताधारकों के लिए यह एक काम की सूचना है। यदि आपका जन धन योजना में खाता है तो ध्यान दें। सरकार ने एक नई व्यवस्था बनाई है। यदि आप इसका पालन करते हैं तो आपके जन धन खातों में सरकारी योजना का पैसा आसानी से आ जाएगा। आपको अपने आधार कार्ड को जन धन खाते के नंबर से लिंक करना होगा। इसके अलावा एक और सुविधा यह है कि जन धन खाते पर लाभार्थी को 30 हज़ार रुपए के दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर का भी लाभ दिया जाता है।

लेकिन यह तभी मिल पाएगा जब आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक हो। जन धन योजना में बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह के अतिरिक्त कागजों को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। जिन बुनियादी दस्तावेजों से अन्य बैंकों के खाते खुलते हैं, जन धन के खाते भी उनसे ही खुल जाएंगे। कोरोना संकट में सरकारी योजनाओं का पैसा खातों में आता है इसलिए ये खाते बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। Jan Dhan Bank Accout जनधन योजना के बैंक खाते SBI, ICICI, PNB, HDFC, Axis, Bank of India, Central Bank Of India, Bank of baroda, ICICI Bank, IDBI Bank, HDFC Bank, Yes Bank जैसी मुख्य बैकों सहित अन्य बैंकों में भी खुलवाए जा सकते हैं।

देना होंगे ये डॉक्युमेंट्स

वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी पत्र जिस पर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो।

इन तरीकों से करें आधार और खाते को लिंक

1. पहले विकल्प में आप अपने बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।

2. कागजात के तौर पर आपको आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक बैंक ले जाना होगा।

3. अब मैसेज के जरिए भी अधिकांश बैंक इन खातों को आधार से लिंक करते हैं लेकिन हर मैसेज की सत्यता प्रमाणित होने के बाद ही उस पर क्लिक करें अन्यथा आप जालसाजों के झांसे में भी आ सकते हैं।

घर बैठे ऐसे करें खाते को आधार से लिंक

1. यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के उपभोक्ता हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर टाइप करें और 567676 पर मैसेज भेज दें। इसके बाद आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो जाएगा।

2. इस बात का ध्यान रखें कि आपके आधार नंबर में दर्शाए और बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर यदि अलग हुए तो यह लिंक नहीं हो पाएगा।

3. तीसरे ऑप्शन के रूप में आपने निकटतम एटीएम (ATM) पर जाकर भी आधार से बैंक खाते को लिंक कर सकते हैं।

राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर: 1800 11 0001

1800 180 1111

क्या है जन धन योजना

वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) एक राष्ट्रीय वित्तीय मिशन है। यह मुख्य तौर पर वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, लोन, बीमा, पेंशन आदि के भुगतान सुनिश्चित करता है। इस योजना के तहत खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। PMJDY पीएमजेडीवाई के बैंक खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। हालांकि खाताधारक अगर पासबुक की जांच करना चाहता है तो ऐसे में उसे मिनिमम बैलेंस का नियम पूरा करना होगा।

Date 22-10-2020 tak manya. 

महोदय, कृपया ध्यान दें,

   यद्यपि इसे (पोस्ट) तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटनाएतिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । अतः अपने विवेक से काम लें या विश्वास करें।

Agreement सहमति :-

हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारे उक्त शर्तों/स्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसकी शर्तों से सहमत होते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए लखनऊ जिला के अन्तर्गत न्यायालयों, फारमों, आयोगों, मध्यस्थ अथवा उच्च न्यायालय, लखनऊ में ही वाद की सुनवाई की जायेगी।

यह पोस्ट में दी गयी जानकारी धार्मिक विश्वास एवं आस्था एवं ग्रन्थों से पर आधारित है जो पूर्णता वैज्ञानिक नहीं है

 

प्रधानमत्री #जनधन खाते के ये है लाभ These are the benefits of #PrimeMinister # Jan Dhan account

जनधन खाते वालों को मिलेंगे 5 बड़े फायदे और ₹200000 सीधे बैंक खाते में | Jan dhan yojna 2020