10 key facts related to Mehbooba Mufti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
10 key facts related to Mehbooba Mufti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 अगस्त 2018

महबूबा मुफ्ती से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य

spirituality
* महबूबा मुफ्ती से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य *

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छवि एक दबंग नेता की है, पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद महबूबा मुफ्ती ने पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान संभाली और चीफ मिनिस्टर पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी भी पेश की। उन्‍होने बीजेपी के साथ मिलकर अपनी सरकार भी बनाई। परंतु हाल में ही उनकी सरकार बीजेपी के समर्थन वापस लिए जाने की वजह से गिर चुकी है। 

 महबूबा का जन्म 22 मई 1959 में अनंतनाग जिले में हुआ था। उनके पिता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री मोहम्मद मुफ्ती सईद थे, उनकी मां का नाम गुलशन आरा है। वर्ष 1996 में कांग्रेस से अपनी मुख्यधारा की राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाली 56 वर्षीय महबूबा कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ स्नातक हैं।

 महबूबा मुफ्ती के पिता के गृहमंत्री रहने के दौरान उनकी बहन रूबिया के आतंकवादियों द्वारा किडनैप हो जाने के कारण बुहत चर्चा में रही थीं।

 आतंकवादियों ने एक प्लेन जिसमें रूबिया भी सवार थीं, को कब्जे में लेकर उनके बदले में कुख्यात आतंकियों की रिहाई की मांग की थी।

 महबूबा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1996 में हुए विधानसभा इलेक्शन से किया था। उस दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था। महबूबा को पीडीपी के विकास और उसे जमीनी स्तर पर लोगों से जोडऩे का श्रेय दिया जाता है। 

 1999 में जब मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाई तो लोगों को लग रहा था कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी महबूबा को ही दी जाएगी, लेकिन उन्होंने अपने पिता के अनुभव का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

 महबूबा मुफ्ती देश की पहली महिला है जो कि कश्मीर में एक बड़े नेता के रूप में उभरी हैं और वहां की राजनीति में इतनी ज्यादा सक्रिय हैं। पिता की मृत्यु के बाद निर्विवाद रुप से महबूबा का नाम मुख्यमंत्री के लिए आगे किया गया था।

 महबूबा मुफ्ती अब तक अपने राजनीतिक करियर में दो बार जम्मू कश्मीर विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही साथ वह 14वीं लोकसभा के लिए भी चुनी जा चुकी हैं।

 महबूबा मुफ्ती अपने कट्टर राजनीतिक व्यवहार के लिए मशहूर हैं। एक बार जब एक नेता पाकिस्तानी एनएसए से बात करने के लिए दिल्ली जा रहा था। उस नेता की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गये थे पर महबूबा ने इस मामले में टांग अड़ा कर उस नेता को रिहा करवा डाला था।

 महबूबा पर नरम-अलगाववादी कार्ड खेलने का भी आरोप लगता रहा है। अलगाववादियों से उन्‍होंने हमदर्दी का रिश्ता ​स्थापित किया, कभी सेना की ज्यादती की वजह से कोई मौत हो जाने पर महबूबा उनके परिवारों के साथ मिलकर रोने भी लगती थीं। इस कारण हुर्रियत के नेताओं ने महबूबा का नाम रुदाली तक रख दिया था ।

 महबूबा मुफ़्ती की शादी 1984 में जावेद इकबाल से हुई थी। मगर किन्ही कारणों के चलते दोनों में बनी नहीं और तलाक हो गया। उनकी दो बेटियां इर्तिका इकबाल और इल्तिजा इकबाल हैं।
spirituality