#दुग्ध उत्पाद का #व्यापार #रोजगार Trade in #dairy products #Business #employment लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#दुग्ध उत्पाद का #व्यापार #रोजगार Trade in #dairy products #Business #employment लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

#दुग्ध उत्पाद का #व्यापार #रोजगार Trade in #dairy products #Business #employment

चाहे अगर अपना रोजगार शुरू करे दुग्ध उत्पाद का व्यापार सब्सिडी साथ लोन कमाए मासिक 70हजार


 अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स का कारोबार कर सकते हैं. कम पैसे में ये बंपर कमाई वाला बिजनेस है. सरकारी और गैरसरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय देश में डेयरी प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने लगभग 70 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा संसाधान की भी जरूरत नहीं है आप थोड़े हैं पैसों में इसको शुरू कर सकते हैं...आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं-

खर्च करने होंगे इतने रुपए

प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम से तैयार किए प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए से प्रोजेक्‍ट तैयार किया जा सकता है.

इसमें आपको लगभग 5 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा, जबकि 70 फीसदी पैसा मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंक आपको देगा. बैंक से आपको टर्म लोन के तौर पर 7.5 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 4 लाख रुपए मिलेगा.

बना सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

आप इसमें फ्लेवर मिल्‍क, दही, बटर मिल्‍क और घी बनाकर बेच सकते हैं. इसके अलावा आप डेयरी से जुड़े और भी कई तरह के प्रोडक्ट्स बना सकते हैं.

चाहिए होगा ये रॉ मैटेरियल

एक महीने के रॉ मैटेरियल की बात करें तो आपको लगभग 12 हजार 500 लीटर कच्चा दूध चाहिए होगा. इसके अलावा लगभग एक हजार किलो शुगर की जरूरत होगी. फ्लेवर प्रोडक्ट के लिए आपको 200 किलोग्राम फ्लेवर और 625 किलोग्राम स्‍पाइस और नमक का भी इंतजाम करना होगा. इन चीजों पर आपका हर महीने लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आएगा.

चाहिए होगी इतनी जगह

अगर जगह की बात की जाए तो इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम एक हजार वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी. इसमें से प्रोसेसिंग एरिया के लिए लगभग 500 वर्ग फुट जगह चाहिए होगी. इसके अलावा 150 वर्ग फुट रेफ्रिजरेशन रूम 150 वर्ग फुट में वाशिंग एरिया, ऑफिस स्‍पेस 100 वर्ग फुट और टॉयलेट जैसी सुविधा के लिए 100 वर्ग फुट स्‍पेस की जरूरत होगी.

हो सकता है इतना मुनाफा

अगर एक साल में 82 लाख 50 हजार रुपए की बिक्री करते हैं और आपका साल भर खर्च लगभग 74 लाख 40 हजार रुपए होगा, इसमें कॉस्‍ट के साथ-साथ लोन पर 14 फीसदी की दर से ब्‍याज भी शामिल होगा. इस तरह एक साल में आपको लगभग 8 लाख 10 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा होगा.

सरकार इस तरह करेगी बिजनेस में मदद

डेयरी प्रोडक्ट के इस बिजनेस में आप सरकार से भी मदद ले सकते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत आप सरकार से पैसों की मदद ले सकते हैं. इस लोन स्कीम के तहत सरकार पैसे देने के साथ-साथ आपको इस बिजनेस के बारे में भी जानकारी देगी.

#दुग्ध उत्पाद का #व्यापार #रोजगार Trade in #dairy products #Business #employment

दो सरकारी नोकरी छोड़ -60 Lakh कमाये - 5 साल में - केवल 10 Murrah भैंसों से। #Sucess Story of a Farmer