अब बदल सकेंगे अपना राशन डीलर सरकार ने ऑनलाइन की ये प्रक्रिया जानिये कैसे करे आवेदन
अगर आप अपने राशन डीलर से संतुष्ट नहीं हैं। उसका व्यवहार सही नहीं है या फिर घटतौली करता है तो अपने पसंद के दूसरे डीलर के यहां राशन कार्ड स्थानांतरित करा सकते हैं। अब सरकार ने बहुत बड़ी सुविधा राशन कार्डधारकों को दे दी है। यह प्रक्रिया बेहद आसान है जो घर बैठे ही वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
कार्डधारक को कहीं से भी राशन
सरकार ने काफी समय पहले राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा दी थी। यानी कोई भी कार्डधारक कहीं से भी राशन ले सकता है। लेकिन राशन डीलरों के राशन की उपलब्धता न होने की बहानेबाजी व कार्डधारकों के डर की वजह से इसका अपेक्षित लाभ नहीं उठाया जा सका।
इस सुविधा में दुकान नहीं बदलती थी, सिर्फ कहीं से भी राशन लेने की सुविधा थी। इसकी सफलता कम देखते हुए सरकार ने नई सुविधा दी है।
राशन डीलर का चयन
नई सुविधा यह है कि अपने मनमुताबिक राशन डीलर का चयन कर सकते हैं। अभी तक यह होता है कि आप जिस क्षेत्र के हैं उसी क्षेत्र में आपके घर के नजदीक डीलर से आपका कार्ड संबद्ध किया जाता है। पर लंबे समय से कार्ड डीलरों की मनमानी की शिकायतें शासन को पहुंचती रही हैं।
आसान है प्रक्रिया
https://fcs.up.gov.in
इस सुविधा के अन्तर्गत आप निम्न प्रक्रिया अपनावे उदाहरणार्थ यदि आप up से है तो हिंदी में खाद्य एवं रसद विभाग सर्च करें या फिर एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डॉट इन। इसकी वेबसाइट खुल जाएगी। इसमें सबसे नीचे फुटर के पास दाईं तरफ एक विकल्प है। इसमें लिखा है 'राशन कार्डधारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र'। इस पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें राशन कार्ड संख्या दर्ज करके आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें जिस दुकान को चयन करेंगे, अगले महीने से उस डीलर के यहां राशन मिलने लगेगा।
इनका कहना है
कोई भी राशन कार्डधारक अपनी पसंद की दुकान का चयन कर सकता है। इसकी प्रक्रिया भी आसान है। वेबसाइट पर ही इसका विकल्प मौजूद है।