खुद का #बिजनेस नए बिजनेस #आइडिया Own #business new #businessidea लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खुद का #बिजनेस नए बिजनेस #आइडिया Own #business new #businessidea लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

खुद का #बिजनेस नए बिजनेस #आइडिया Own #business new #businessidea

अगर नौकरी छोड़कर करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो ज़रूर फायदा देंगे आपको ये बिजनेस


कई लोगों को लोगों नौकरी से ज्यादा अपना बिजनेस करना अच्छा लगता है, फिर चाहे वह बिजनेस छोटा ही क्यों न हो. मगर कभी-कभी समझ नहीं आता है कि आखिर कौन-सा बिजनेस शुरू किया जाए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे नए बिजनेस आइडिया (New Business Ideas) लेकर आएं हैं, जिन्हें आप आसानी से शुरू करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

डिस्पोजेबल बर्तन का बिजनेस (Disposable Dinnerware Business)

इस बिजनेस में डिस्पोजेबल बर्तन यानी कागज़ व प्लास्टिक के कप, प्लेट और चम्मच आदि बनाए जाते हैं. आज के समय में यह बिज़नेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि कागज़ और प्लास्टिक से बने कप प्लेट का उपयोग छोटे-बड़े हर आयोजन में उपयोग किए जाते हैं. इस बिजनेस से आप अच्छी पैसा कमा सकते हैं.

रजाई, गद्दे और तकिए बनाने का बिजनेस (Quilt mattress and pillow making business)

सर्दियों  और शर्दियों के सीजन में रजाई, गद्दे और तकिए बनाने का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है. इस बिजनेस  में ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इसमें आप लोगों के पुराने कपड़े लेकर ही रजाई, गद्दे, कम्बल और तकिए बना सकते हैं. इससे आपकी कमाई भी अच्छी हो जाएगी. आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं.

कपड़े धुलाई और ड्राई क्लीन का बिजनेस (Clothes washing and dry clean business)

आजकल कपड़े की धुलाई किसी बड़े बिजनेस से कम नहीं है. आज के समय में बड़े शहरों में लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता है कि वह अपने घर के कपड़े खुद से धो पाएं, इसलिए वह अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाते हैं. ऐसे में आप कपड़े धुलाई और ड्राई क्लीन का बिजनेस (Clothes washing and dry clean business) शुरू कर सकते हैं.

इको-फ्रेंडली न्यूज़-पेपर बैग (Eco-friendly Newspaper Bags)

वर्तमान समय में कपड़े व इको-फ्रेंडली न्यूज़-पेपर बैग की मांग भारतीय बाजारों में  काफी ज्यादा बढ़ गई है. अगर आप भी यह व्यवसाय करने की सोच रहें है तो ये आपके लिए एक बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आप इन बैग्स को आसानी से घर पर बनाकर पास की दुकानों या फिर बाजार में बेच सकते हैं.यह व्यवसाय आपको बहुत ही कम निवेश में एक अच्छा खासा फायदा देगा.

योगा टीचर (Yoga Teacher)

आज के समय में हर व्यक्ति स्वास्थ्य समस्याएं से परेशान है जिस वजह से ज्यादातर लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है और खुद को फिट रखने के लिए योगा क्लासेज ज्वाइन करते है. ऐसे में आप योगा टीचर (Yoga Teacher) के रूप में भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको किसी प्रकार का कोई निवेश करने की भी जरूरत नहीं है. यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन  साबित हो सकता है जो आगे चल कर आपको पैसे के साथ अच्छी शोहरत भी प्रदान करता है.

कपड़े आयरनिंग सर्विस (Clothes Ironing Service)

अगर आप घर पर रहकर कुछ काम करने की सोच रहे हैं तो आप कपड़े प्रेस करने का काम शुरू कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग कपड़ों धो तो लेते हैं मगर कपड़े प्रेस करना उन्हें बहुत ज्यादा आलस आटा है.तो ऐसे में आप अपने घर पर ही आराम से इस तरह की सर्विस शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय में आपके ग्राहक खुद ही आप से  जुड़ते रहेंगे और आप कुछ ही समय में अच्छी -खासी आय अर्जित करना शुरू कर देंगे.

खुद का #बिजनेस नए बिजनेस #आइडिया Own #business new #businessidea


#newbusinessopportunity #lowinvestmentbusiness #highprofitbusiness जिंदगी मे पहली बार देखोगे ऐसा बिज़नेस👌😍| new business ideas 2020 |small business ideas| startup ideas