sai ram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sai ram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

श्री साईं बाबा के 108 नाम & आरती


1. ॐ श्री साईंनाथाय नमः
:- ॐ श्री साईं बाबा को नमस्कार
2. ॐ श्री साईं लक्ष्मी नारायणाय नमः
:- ॐ जो लक्ष्मी नारायण के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
3. ॐ श्री साईं कृष्णमशिवमारूतयादिरूपाय नमः
:- ॐ जो श्री कृष्ण, राम, शिव, मारुति आदि देवताओं के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
4. ॐ श्री साईं शेषशायिने नमः
:- ॐ जो शेषनाग पर शयन करने वाले भगवान विष्णु के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
5. ॐ श्री साईं गोदावीरतटीशीलाधीवासिने नमः
:- ॐ जो गोदावरी नदी के तट पर बसी "शीलधी" (शिरडी) में निवास करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
6. ॐ श्री साईं भक्तह्रदालयाय नमः
:- ॐ जो भक्तों के मन में विराजमान हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
7. ॐ श्री साईं सर्वह्रन्निलयाय नमः
:- ॐ जो सभी प्रणियों के मन में निवास करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
8. ॐ श्री साईं भूतावासाय नमः
:- ॐ जो समस्त प्राणियों में बसते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
9. ॐ श्री साईं भूतभविष्यदुभवाज्रिताया नमः
:- ॐ जो भूत तथा भविष्य की चिंताओं से मुक्त करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
10. ॐ श्री साईं कालातीताय नमः
:- ॐ जो काल की सीमायों से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
11. ॐ श्री साईं कालायः नमः
:- ॐ जो काल अर्थात समय के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
12. ॐ श्री साईं कालकालाय नमः
:- ॐ जो काल की सीमाओं से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
13. ॐ श्री साईं कालदर्पदमनाय नमः
:- ॐ जो काल (मृत्युदेव) के अहंकार का नाश करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
14. ॐ श्री साईं मृत्युंजयाय नमः
:- ॐ जो मृत्यु को जीतने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
15. ॐ श्री साईं अमत्य्राय नमः
:- ॐ जो अमरत्व को पाये हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
16. ॐ श्री साईं मर्त्याभयप्रदाय नमः
:- ॐ जो मृत्यु के भय से रक्षा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
17. ॐ श्री साईं जिवाधाराय नमः
:- ॐ जो समस्त जीवों के आधार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
18. ॐ श्री साईं सर्वाधाराय नमः
:- ॐ जो समस्त ब्रह्माड़ के आधार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
19. ॐ श्री साईं भक्तावनसमर्थाय नमः
:- ॐ जो भक्तों की रक्षा करने में समर्थ हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
20. ॐ श्री साईं भक्तावनप्रतिज्ञाय नमः
:- ॐ जो भक्तों की रक्षा करने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
21. ॐ श्री साईं अन्नवसत्रदाय नमः
:- ॐ जो अन्न और वस्त्र के दाता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
22. ॐ श्री साईं आरोग्यक्षेमदाय नमः
:- ॐ जो आरोग्य और कल्याण प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
23. ॐ श्री साईं धनमांगल्यप्रदाय नमः
:- ॐ जो धन तथा मांगल्य प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
24. ॐ श्री साईं ऋद्धिसिद्धिदाय नमः
:- ॐ जो ऋद्धि, सिद्धि को देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
25. ॐ श्री साईं पुत्रमित्रकलत्रबन्धुदाय नमः
:- ॐ जो पुत्र, मित्र, पति अथवा पत्नी और सम्बन्धी देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
26. ॐ श्री साईं योगक्षेमवहाय नमः
:- ॐ जो भक्तों को सभी तरह का सुख प्रदान करने तथा कल्याण की जिम्मेदारी उ� ाने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
27. ॐ श्री साईं आपदबान्धवाय नमः
:- ॐ जो संकट के समय बन्धु के समान रक्षा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
28. ॐ श्री साईं मार्गबन्धवे नमः
:- ॐ जो जीवन मार्ग के साथी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
29. ॐ श्री साईं भक्तिमुक्तिस्वर्गापवर्गदाय नमः
:- ॐ जो सांसारिक वैभव, मोक्ष और नैसर्गिक आनन्द व अन्तिम उत्सर्ग को प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
30. ॐ श्री साईं प्रियाय नमः
:- ॐ जो भक्तों के प्रिय हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
31. ॐ श्री साईं प्रीतिवर्द्धनाय नमः
:- ॐ जो प्रीति को बढाने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
32. ॐ श्री साईं अन्तय्रामिणे नमः
:- ॐ जो अन्तर्यामी, अर्थात मन की समस्त भावनाओं से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
33. ॐ श्री साईं सच्चिदानात्मने नमः
:- ॐ जो सत्य और विशुद्ध आत्मा के प्रतीक हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
34. ॐ श्री साईं नित्यानंदाय नमः
:- ॐ जो नित्य आनन्द हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
35. ॐ श्री साईं परमसुखदाय नमः
:- ॐ जो परम सुख को देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
36. ॐ श्री साईं परमेश्वराय नमः
:- ॐ जो परमेश्वर हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
37. ॐ श्री साईं परब्रह्मणे नमः
:- ॐ जो साक्षात् परब्रह्म स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
38. ॐ श्री साईं परमात्मने नमः
:- ॐ जो परमात्मा स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
39. ॐ श्री साईं ज्ञानस्वरूपिणे नमः
:- ॐ जो साक्षात् ज्ञान के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
40. ॐ श्री साईं जगतः पित्रे नमः
:- ॐ जो जगत पिता हैं अर्थात संसार के रचयिता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
41. ॐ श्री साईं भक्तानां मतधातपितामहाय नमः
:- ॐ जो भक्तों के माता, पालनकर्ता और पितामह हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
42. ॐ श्री साईं भक्ताभय प्रदाय नमः
:- ॐ जो भक्तों को अभय दान देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
43. ॐ श्री साईं भक्तपराधिनाय नमः
:- ॐ जो भक्तों के अधीन होकर उनके ही कल्याण में लगे हुए हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार

44. ॐ श्री साईं भक्तानुग्रहकातराय नमः
:- ॐ जो भक्तों पर अपनी कृपा या अनुग्रह बनाए रखने के लिए अति दयावान हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
45. ॐ श्री साईं शरणागतवत्सलाय नमः
:- ॐ जो अपनी शरण में आये भक्त पर वात्सल्य रखने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
46. ॐ श्री साईं भक्तिशक्तिप्रदाय नमः
:- ॐ जो भक्ति और शक्ति देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
47. ॐ श्री साईं ज्ञानवैराग्यपदाय नमः
:- ॐ जो ज्ञान और वैराग्य प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
48. ॐ श्री साईं प्रेमप्रदाय नमः
:- ॐ जो प्रेम देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
49. ॐ श्री साईं संशयह्रदयदोर्बल्यपापकर्म नमः
:- ॐ जो समस्त संदेहों, मन की दुर्बलता, पाप-कर्म तथा वासना का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
50. ॐ श्री साईं ह्रदयग्रन्थिवेदकाय नमः
:- ॐ जो मन और विचारों में पड़ी हुई समस्त ग्रंथियों को खोल देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
51. ॐ श्री साईं कर्मध्वंसिने नमः
:- ॐ जो पाप-कर्मों से होने वाले प्रभाव को नष्ट करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
52. ॐ श्री साईं सुद्धसत्त्वस्थिताय नमः
:- ॐ जो शुद्ध मन सात्त्विक भावों पर संस्थापित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
53. ॐ श्री साईं गुणातीतगुणात्मने नमः
:- ॐ जो गुणों से परे हैं और समस्त सद् गुणों से परिपूर्ण हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
54. ॐ श्री साईं अनन्त कल्याणगुणाय नमः
:- ॐ जो अनन्त कल्याणकारी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
55. ॐ श्री साईं अमितपराक्रमाय नमः
:- ॐ जो असीमित पराक्रम और वीरता के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
56. ॐ श्री साईं जयिने नमः
:- ॐ जो स्वयं जय हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
57. ॐ श्री साईं दुर्घषोक्षोभ्याम नमः
:- ॐ जो अत्यंत क� िन को भी सरल करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
58. ॐ श्री साईं अपराजितय नमः
:- ॐ जो सदा अजेय हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
59. ॐ श्री साईं त्रिलोकेषु अनिघातगतये नमः
:- ॐ जो तीनों लोकां के स्वामी, जिनके कल्याणकारी सद् कर्मो में कोई भी विध्न नहीं हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
60. ॐ श्री साईं अशक्यरहिताय नमः
:- ॐ जिनकी शक्ति से कोई भी बाहर नहीं हैं ऐसे सद् गुरु श्री साईं बाबा को नमस्कार
61. ॐ श्री साईं सर्वशक्तिमूर्तये नमः
:- ॐ जो सर्वशक्ति परमात्मा के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
62. ॐ श्री साईं सुसरूपसुन्दराय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त मनोहारी स्वरुप वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
63. ॐ श्री साईं सुलोचनाय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त सुन्दर नेत्र वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
64. ॐ श्री साईं बहुरूपविश्वमूर्तये नमः
:- ॐ जो बहुरूपी, विश्वरुपी, सर्वरुपी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
65. ॐ श्री साईं अरूपाव्यक्ताय नमः
:- ॐ जो निराकार हैं जिनके स्वरुप को व्यक्त नहीं किया जा सकता, ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
66. ॐ श्री साईं अचिन्ताय नमः
:- ॐ जो अकल्पनीय, अगम्य और गहन स्वरूप वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
67. ॐ श्री साईं सूक्ष्माय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त सूक्ष्म रूप धारण करने वाले हैं उन सर्वव्यापी प्रभु श्री साईं बाबा को नमस्कार
68. ॐ श्री साईं सर्वान्तय्रामिणे नमः
:- ॐ जो समस्त जीवों की अन्तरात्मा या हरद में वास करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
69. ॐ श्री साईं मनोवागतिताय नमः
:- ॐ जो भक्तों के मन और वाणी से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
70. ॐ श्री साईं प्रेममूर्तये नमः
:- ॐ जो साक्षात् प्यार और करुणा के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
71. ॐ श्री साईं सुलभदुर्लभाय नमः
:- ॐ जो भक्त हेतु अत्यन्त सुलभ, किन्तु दुष्ट आत्मा हेतु अति दुर्लभ हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
72. ॐ श्री साईं असहायसहायाय नमः
:- ॐ जो असहायों के सहायक हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
73. ॐ श्री साईं अनाथनाथदीनबन्धवे नमः
:- ॐ जो अनाथों के नाथ हैं तथा गरीबों के बंधु हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
74. ॐ श्री साईं सर्वभारभ्रते नमः
:- ॐ जो भक्तों के समस्त दुखों के भार स्वयं पर लेने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
75. ॐ श्री साईं अकर्मानेककर्मसुकर्मिणे नमः
:- ॐ जो स्वयं अकर्मा होकर अपने सुकर्मों को करने वाले भी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
76. ॐ श्री साईं पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः
:- ॐ जिनका सतत् नाम स्मरण और कीर्तन सुनने से पुण्य की प्राप्ति हैं ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
77. ॐ श्री साईं तीर्थाय नमः
:- ॐ जो समस्त तीर्थों के साक्षात् स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
78. ॐ श्री साईं वासुदेवाय नमः
:- ॐ जो श्री वासुदेव के स्वरूप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
79. ॐ श्री साईं सता गतये नमः
:- ॐ जो सज्जनों के गंतव्य हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
80. ॐ श्री साईं सत्परायणाय नमः
:- ॐ जो सत्य के पूर्णतया समर्पित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
81. ॐ श्री साईं लोकनाथाय नमः
:- ॐ जो समस्त लोकों के प्रभु हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
82. ॐ श्री साईं पावनानधाय नमः
:- ॐ जो पावन पवित्र रूपधारी और दोष रहित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
83. ॐ श्री साईं अमृतांशवे नमः
:- ॐ जो अमृत के एक अंश हैं उन अमृतमय श्री साईं बाबा को नमस्कार
84. ॐ श्री साईं भास्करप्रभाय नमः
:- ॐ जो दैदीप्यमान सूर्य के समान आभा वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
85. ॐ श्री साईं ब्रहमचर्यतपश्चर्यादिसुव्रताय नमः
:- ॐ जो ब्रहाचर्य, तपश्चर्य और अन्य सुब्रतों में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
86. ॐ श्री साईं सत्यधर्मपराणाय नमः
:- ॐ जो सत्य और धर्म का पालन करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
87. ॐ श्री साईं सिद्धेश्वराय नमः
:- ॐ जो सभी सिद्धियों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
88. ॐ श्री साईं सिद्धसंकल्पाय नमः
:- ॐ जिनका संकल्प सदैव सिद्ध होता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
89. ॐ श्री साईं योगेश्वराय नमः
:- ॐ जो योग के इश्वर हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
90. ॐ श्री साईं भगवते नमः
:- ॐ जो समस्त दैविये गुणों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
91. ॐ श्री साईं भक्तवत्सलाय नमः
:- ॐ जो भक्तों पर वात्सल्य का रस बरसाने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
92. ॐ श्री साईं सत्यपुरुषाय नमः
:- ॐ जो धर्मपरायण, सतपुरुष हैं उन ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
93. ॐ श्री साईं पुरुषोत्तमाय नमः
:- ॐ जो पुरषोत्तम अर्थात श्रीराम के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
94. ॐ श्री साईं सत्यतत्वबोधकाय नमः
:- ॐ जो सत्य के तत्व का बोध कराने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
95. ॐ श्री साईं कामादिषडूवैरिध्वासिने नमः
:- ॐ जो समस्त सांसारिक इच्छाओं और छः विकारों (काम, क्रोध, मोहो, मद, मत्सर) का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
96. ॐ श्री साईं अभेदानन्दानुभवरप्रदाय नमः
:- ॐ जो भक्तों लो स्वयं में एकाकार कर उससे उत्पन्न आनन्द का अनुभव प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
97. ॐ श्री साईं समसर्वमतसंमताय नमः
:- ॐ जो सभी धर्म समान हैं, ऐसी धारणा रखने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
98. ॐ श्री साईं दक्षिणामूर्तये नमः
:- ॐ जो शिव रुपी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
99. ॐ श्री साईं वेंकटेशरमणाय नमः
:- ॐ जो भगवान विष्णु से प्रेम वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
100. ॐ श्री साईं अदभुतांतचर्याय नमः
:- ॐ जो अदभुत और अनन्त लीलाओं को करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
101. ॐ श्री साईं प्रपन्नार्तीहराय नमः
:- ॐ जो शरण में आये भक्तों के संकट का हरण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
102. ॐ श्री साईं संसारसर्वदुखक्षरूपय नमः
:- ॐ जो संसार के समस्त दुखों का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
103. ॐ श्री साईं सर्वत्सिव्रतोपुखाय नमः
:- ॐ जो त्रिकालदर्शी और सर्वव्यापी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
104. ॐ श्री साईं सर्वांतर्बहिः स्थिताय नमः
:- ॐ जो समस्त जीव और पदार्थों के अंदर और बाहर प्रतेक स्थान में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
105. ॐ श्री साईं सर्वमंगलकराय नमः
:- ॐ जो समस्त जग का कल्याण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
106. ॐ श्री साईं सर्वाभीष्टप्रदाय नमः
:- ॐ जो समस्त प्राणियों की कल्याणकारी इच्छायों को पूरा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
107. ॐ श्री साईं रामरसतन्मर्गस्थानपनाय नमः
:- ॐ जो विभिन्न धर्मों के अनुयायियों को एकता और समानता के सूत्र में पिरोकर सन्मार्ग की स्थापना करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार

108. ॐ श्री साईं समर्थसद् गुरुसाईंनाथाय नमः
:- ॐ जो आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाले, पूर्ण सद् गुरु श्री साईं बाबा को नमस्कार



आरती



जा की कृपा विपुल सुखकारी | दुःख, शोक, संकट, भयहारी ||
शिरडी में अवतार रचाया | चमत्कार से तत्व दिखाया ||
कितने भक्त चरण पर आये | वे सुख शान्ति चिरंतन पाये ||
भाव धरै जो मन में जैसा | पावत अनुभव वो ही वैसा ||
गुरु की उदी लगावे तन को | समाधान लाभत उस मन को ||
साईं नाम सदा जो गावे | सो फल जग में शाश्वत पावे ||
गुरुवासर करि पूजा - सेवा | उस पर कृपा करत गुरुदेवा ||
राम, कृष्ण, हनुमान रूप में | दे दर्शन, जानत जो मन में ||
विविध धर्म के सेवक आते | दर्शन कर इच्छित फल पाते ||
जै बोलो साईं बाबा की | जो बोलो अवधूत गुरु की ||
'साईंदास' आरती को गावे | घर में बसि सुख, मंगल पावे ||

||दोहा||
साईं हम पर कृपा करो, बालक हैं अनजान| मंदबुद्धि हम जीव हैं, हमको लो आन संभाल||१||
व्रत आपका कर रहे, दो आशीष यह आन| विध्न पड़े न इसमें कोई, कृपा करो दीनदयाल||२|| 

ग्यारह वचन

ऊॅ हौं जूं सः। ऊॅ भूः भुवः स्वः ऊॅ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उव्र्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्  मधुकर / किरण / एवं शिवंशी उर्फ बाटू को रक्षय- रक्षय - पालय-पालय ऊॅ स्वः भुवः भूः ऊॅ। ऊॅ सः जूं हौं।  ह्रीं ह्रीं वं वं ऐं ऐं मृतसंजीवनि विद्ये मृतमुत्थापयोत्थापय क्रीं ह्रीं ह्रीं वं स्वाहा।
https://hindimegyankibate.blogspot.in/

https://gazabpostinhindi.blogspot.in/



Please पोस्ट करें