#कृषिभूमि खरीदने तो जांच ले भूमि का मालिक #agriculturalland लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#कृषिभूमि खरीदने तो जांच ले भूमि का मालिक #agriculturalland लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 सितंबर 2020

#कृषिभूमि खरीदने तो जांच ले भूमि का मालिक #agriculturalland, #Kanoon: #Property and #LegalRights

आज के वर्तमान समय में देश के लगभग सभी राज्य जमीन से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन कर दिए हैं। अगर आप देश के किसी भी राज्य में जमीन खरीदने वाले हैं तो उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर जमीन से जुड़ी पूरी डिटेल्स जान सकते हैं।

राज्य : वेबसाइट :

बिहार: बिहारभूमि

उत्तर प्रदेश: भूलेख

राजस्थान: अपना खाता

उत्तराखंड: भूलेख

पश्चिम बंगाल: बंगालभूमि

हिमाचल प्रदेश: भूलेख

झारखंड: झारभूमि

मणिपुर: लौचा पथाप

छत्तीसगढ़: भुइयां

दिल्ली: भूलेख

असम: धरित्री

मध्य प्रदेश: भूलेख

महाराष्ट्र: महाभूमि

गोवा: भूलेख

गुजरात: ई-धरा

हरियाणा: जमाबंदी

आंध्र प्रदेश: मीभूमि

ओडिशा: भूलेख

पंजाब: जमाबंदी

कर्नाटक: सर्वेक्षण, निपटान और भूमि रिकॉर्ड

इसमें से किसी भी राज्य में अगर आप जमीन खरीद रहे तो आपको भूमि से जुड़ी पूरी डिटेल्स इसके वेबसाइट से मिल जायेगा।

वेबसाइट की मदद से आप खाता, खसरा और खतौनी सभी चीज की जानकारी जान सकते हैं। जमीन का असली मालिक कौन है। उसके बारे में भी पता लगा सकते हैं।

जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें

कुर्क की गईं प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी
भारतीय स्टेट बैंक 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है। इस ऑक्शन में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इनमें ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल व कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं।

ये उन लोगों की गिरवीं संपत्तियां हैं, जो बैंक का लोन चुकाने में नाकाम रहे हैं। अब भारतीय स्टेट बैंक अपना बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम करेगा। इस मामले में बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है।

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर उपस्थित डीटेल्स के मुताबिक, बैंक गिरवीं/कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। नीलामी में बेहद पारदर्शिता से कार्य किया जाता है। बैंक उन सभी संबंधित डीटेल्स को सामने रखता है, जो प्रॉपर्टी को बिडर्स के लिए सुन्दर बनाएं। बैंक का यह भी बोलना है कि वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, जगह आदि समेत दूसरी जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है।

कहां कर सकते हैं संपर्क
नीलामी से संबंधित जानकारी के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से वहां कान्टैक्ट पर्सन उपलब्ध रहेगा। ई-नीलामी में प्रॉपर्टी खरीदने वाला आदमी नीलामी की प्रक्रिया व संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकता है। साथ ही प्रॉपर्टी का निरीक्षण भी कर सकता है।
#कृषिभूमि खरीदने तो जांच ले भूमि का मालिक #agriculturalland, #Kanoon: #Property and #LegalRights



कृषि भूमि खरीद योजना #Land purchase loan scheme ! लोन और आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी !!