Doubts in Relationships - शक कैसे दूर करें - Husband and Wife Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Doubts in Relationships - शक कैसे दूर करें - Husband and Wife Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 अगस्त 2018

5 बातों से पत्नी को होता है पति पर शक, Doubts in Relationships - शक कैसे दूर करें - Husband and Wife Relationship


       5 बातों से पत्नी को होता है पति पर शक...

वैसे तो पति-पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास की मजबूत डोर से बंधा होता है. पर कई बार कुछ बेहद मामूली बातों से भी पत्नी को अपने पति पर शक होने लगता है. आगे कुछ वैसे ही काम या व्यवहार की चर्चा की गई है...

1. मोबाइल लेकर ज्यादा वक्त बिताना
कोई शख्स अगर मोबाइल पर ज्यादा बातें करता है या Whatsapp आदि को लेकर ज्यादा एक्ट‍िव रहता है, तो ऐसे में पत्नी को शक होने की आशंका बढ़ जाती है. कुछ महिलाओं का तो यहां तक मानना है कि उनके पति जब मोबाइल पर चुपचाप ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो उन्हें शक होता है, भले ही वे कैंडी क्रश ही क्यों न खेल रहे हों.

2. ड्यूटी खत्म होने पर भी देर से घर आना
ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जो शख्स काफी देर से घर पहुंचते हैं, वे शक के घेरे में आ सकते हैं. ऐसे में पत्नी को शक होता है कि आख‍िर जनाब कहां से आ रहे हैं.

3. ऑफिश‍ियल ट्र‍िप पर जाने की बात
अगर कोई शख्स यह कहता है कि उसे ऑफिश‍ियल ट्र‍िप पर शहर से बाहर जाना है, तो वह जाने-अनजाने अपनी पत्नी में मन में शक-सुबहा के बीज बो रहा होता है. ऐसे में कई बार महिलाएं अपने पति के साथ-साथ चलने की जिद तक करने लगती हैं.

4. ज्यादा केयर करने पर भी शक
कई बार जब लोग अचानक अपनी पत्नी से ज्यादा मीठी-मीठी बातें करने लगते हैं या जरूरत से ज्यादा केयर करने लगते हैं, तो भी उनकी पत्नी के दिमाग की घंटी बजने लगती है. वे सोचती हैं कि आख‍िर मजरा क्या है, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?

5. सज-संवरकर बाहर जाना
अगर पतिदेव अकेले घर से बाहर पांव निकालने से पहले खूब सजते-संवरते हैं, डियो-परफ्यूम का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी अर्धांगिनी को शक हो सकता है.
दरअसल, शक चीज ही ऐसी है. न जाने किसे, कब और कहां गिरफ्त में ले ले. कहते हैं न कि शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था...
स्फटिक या ओपल या रोज स्टोन पति के नाम से आभिमत्रितं कर गले में घारण करे
प्रातः काल तीन घूंट पानी उनका नाम लेकर पीये
आपका शक ही पति को विश्वास तोड़ने को प्रेरित करता है विश्वास से प्रेम का पौधा पनपता है और शंका से अलगाव का


Doubts in Relationships - शक कैसे दूर करें - Husband and Wife Relationship - Doubts in Relationships - शक कैसे दूर करें - Husband and Wife Relationship -