भारत में पुराने समय से ही गाय के गोबर को उपयोग घरों की लिपाई और पुताई में किया जाता है. वहीं आज भी ग्रामीण अंचलों में कच्चे घरों को गोबर से ही लीपा जाता है. इसके अलावा भी गोबर का कई तरह उपयोग किया जाता है. अब जल्द ही बाजार में गाय के गोबर से बना वैदिक पेन्ट आएगा जिसमें किसी प्रकार रसायन नहीं होगा. यह पूरी तरह इकोफ्रेंडली होगा तथा किसी तरह का नुकसान नहीं करेगा.
केंद्र सरकार करेगी लॉन्च
गाय के गोबर से बने इस वैदिक पेन्ट को केंद्र सरकार खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के माध्यम से लॉन्च करेगी. इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी. गुरूवार को उन्होंने ट्वीट करके बताया कि गाय के गोबर से बना पेन्ट जल्द बाजार में होगा.
इस पेन्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से जैविक है और इसमें किसी प्रकार का रसायन नहीं है. इसलिए यह किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है
55 हजार का मुनाफा
ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इस पेन्ट का निर्माण किया गया है. गाय पालन करने वाले किसानों के लिए इससे सालाना अतिरिक्त आय मिलेगी. केन्द्रीय मंत्री ने आमदानी के बारे में बताया कि यह पर्यावरण के लिए किसी तरह से हानिकारक नहीं है बल्कि इससे गाय पालन करने वाले किसानों को 55 हजार रूपये की अतिरिक्त आय होगी.
चार घंटे में सुखेगा
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अन्य ट्वीट जानकारी देते हुए बताया कि यह पेन्ट डिस्टेंपर और इमल्शन में मिलेगा. वहीं यह पेन्ट पूरी से इको फ्रेंडली, नॉन टौक्सिक, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और वॉशेबल है. वहीं दीवार पर इसे सुखने में 4 घंटे लगेंगे.
वैदिक #पेंट :गाय कै गोबर से बना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वैदिक #पेंट :गाय कै गोबर से बना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 24 दिसंबर 2020
वैदिक #पेंट :गाय कै गोबर से बना, Vedic #Paint: Made of cow dung लिपाई और #पुताई
वैदिक पेंट :गाय कै गोबर से बना पूर्ण प्रकृतिक रंग,होगी पशु पालकों को अतिरिक्त आमदनी और पर्यावरण की सुरक्षा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
श्री भैरव जी के 108 नाम ऊँ ह्रीं भैरवाय नम: ऊँ ह्रीं भूत- नाथाय नम: ऊँ ह्रीं भूतात्...
-
संस्कृत / हिंदी / सचित्र हनुमान चालीसा * श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनऊं रघुवर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ।।...
-
*Common Medical Abbreviations* *Rx* = Treatment *Hx* = History *Dx* = Diagnosis *q* = Every *qd* = Every day *qo...