*बवासीर का इलाज*
*बवासीर के रोगी इसे पूरा पढे*
➡गुदा मार्ग में होने वाले इस कष्टदायक रोग ने आज हर व्यक्ति को परेशान किया हुआ है। आज की भागदौड़ की जिंदगी,अनियमित खानपान,कब्ज का मुख्य कारण है, लम्बी बीमारी, दवाइयों का साइड इफेक्ट, चिंता, भय, नींद का कम आना इत्यादि अनेको कारणों से बवासीर जैसी भयानक बीमारी का जन्म होता है।
➡बवासीर बहुत ही पीड़ादायी रोग है, इस बीमारी में व्यक्ति को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। बवासीर अनियमित जीवनशैली, पोषण रहित खानपान की वजह से होते हैं। कुछ व्यक्तियों में यह रोग पीढ़ी दर पीढ़ी पाया जाता है। अतः अनुवांशिकता इस रोग का एक कारण हो सकता है। जिन व्यक्तियों को अपने रोजगार की वजह से घंटों खड़े रहना पड़ता हो, जैसे बस कंडक्टर, ट्रॉफिक पुलिस, पोस्टमैन या जिन्हें भारी वजन उठाने पड़ते हों,- जैसे कुली, मजदूर, भारोत्तलक वगैरह, उनमें इस बीमारी से पीड़ित होने की संभावना अधिक होती है।
➡बवासीर बहुत ही पीड़ादायी रोग है, इस बीमारी में व्यक्ति को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। बवासीर अनियमित जीवनशैली, पोषण रहित खानपान की वजह से होते हैं। कुछ व्यक्तियों में यह रोग पीढ़ी दर पीढ़ी पाया जाता है। अतः अनुवांशिकता इस रोग का एक कारण हो सकता है। जिन व्यक्तियों को अपने रोजगार की वजह से घंटों खड़े रहना पड़ता हो, जैसे बस कंडक्टर, ट्रॉफिक पुलिस, पोस्टमैन या जिन्हें भारी वजन उठाने पड़ते हों,- जैसे कुली, मजदूर, भारोत्तलक वगैरह, उनमें इस बीमारी से पीड़ित होने की संभावना अधिक होती है।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
➡कब्ज भी बवासीर को जन्म देती है, कब्ज की वजह से मल सूखा और कठोर हो जाता है जिसकी वजह से उसका निकास आसानी से नहीं हो पाता मलत्याग के वक्त रोगी को काफी वक्त तक पखाने में उकडू बैठे रहना पड़ता है, जिससे रक्त वाहनियों पर जोर पड़ता है और वह फूलकर लटक जाती हैं। बवासीर गुदा के कैंसर की वजह से या मूत्र मार्ग में रूकावट की वजह से या गर्भावस्था में भी हो सकता है। इस रोग से मुक्ति पाने के लिए आज हम आपको कुछ योगासन के बारे में बता रहे हैं, जिससे इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता
➡बवासीर खुनी और बादी दो तरह का होता है, जिसे आधुनिक विज्ञान में पाइल्स नाम से जाना जाता है, जबकि आयुर्वेद में इसे अर्श नाम दिया है।
आयुर्वेद के अनुसार पाइल्स तज,पित्तज,कफज,द्वंदज,सनिपट्ज,इत्यादि भेद से जाना जाता है।
* परहेज *
तली हुई चटपटी, गरिष्ठ,कब्ज कारक भोजन का त्याग करें।