आप एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये 10 स्माल बिज़नेस आइडियाज (small business ideas) आपके लिए मददगार साबित होंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी बिजनेस को सेटल (settle) होने में कुछ समय का वक़्त जरूर लगता है और वहीँ अगर कोई बिजनेस अच्छी तरीके से सेटल हो जाता है तो आपको ढेर सारा मुनाफा देता है। ऐसे में आपको अपने बिजनेस पर अच्छा वक्त देना चाहिए।
1. इवेंट मैनेजमेंट (Event management)
इवेंट मैनेजिंग का काम भी आज के समय में एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। आजकल लगभग लोग शादी, जन्मदिन तथा छोटे बड़े मौके पर इवेंट ऑर्गेनाइज(event organise) कराते ही रहते हैं। ऐसे में लोगों को इवेंट का सारा काम खुद ही करना पड़ता है जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को अच्छे से संभाल नहीं पाते हैं। ऐसे में वह कोई ऐसा व्यक्ति खोजते हैं जो उनके लिए मैनेजमेंट का काम कर दे। तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका बन जाता है। जिसके लिए आप एक आराम से इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको इवेंट मैनेजर बनकर इवेंट की पूरी व्यवस्था संभालना होता है। जिसके बाद आप किए गए अपने पूरे खर्चे पर अपना प्रॉफिट जोड़कर अपने कस्टमर से फीस लेते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको कई लोगों की वर्कर(workers) के तौर पर जरूरत पड़ती है। जिन्हें आप भाड़े पर उठा सकते हैं जिससे आपको फीस पर बचत हो जाती है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस मॉडल है जो बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।
2. आचार एवं पापड़ का व्यवसाय (Pickle & papadum making)
आजकल अचार और पापड़ बनाने का भी बिजनेस बहुत ही प्रसिद्ध हो चुका है। खासकर यह औरतों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है। हर शहर, कस्बे और गाँव में यह बिजनेस बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरुआत आप ₹10000 के अंदर आराम से कर सकते हैं। आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इस कार्य के लिए आपको आराम से बैंक से लोन भी मिल जाएगा। इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 4 से 6 व्यक्तियों की जरूरत होती है। इसे शुरू कर के घर की महिला और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अनुभवी डिस्ट्रीब्यूटर (distributor) से बात करनी होगी जिसके द्वारा आपका पापड़ पूरे शहर की दुकानों पर बेचा जाएगा। अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल पड़ेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आज के समय में मशहूर लिज्जत पापड़ का बिजनेस सिर्फ ₹80 में शुरू हुआ था और अब यह बढ़कर 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो गया है।
3. वाहन धोने का व्यवसाय (Vehicle washing business)
वाहन धोना एक बहुत ही अच्छा और सरल व्यवसाय है। आप अपने घर में भी एक व्हीकल वॉशिंग सॉप(Vehicle washing shop) खोल सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बस आपको सफाई की मशीन खरीदना होगा। आजकल तो लोग एक कार एवं बाइक को साफ़ करवाने के लिए ₹100 से ₹300 भी देते हैं। जिसकी मदद से आप एक दिन में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
4. बागबानी या गार्डनिंग का व्यवसाय (Gardening)
अगर आप एक प्रकृति से प्रेम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। बागबान या नर्सरी में कई प्रकार के पौधे व फूल लगाए जा सकते हैं जिसके बाद आप उन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह आपको सिर्फ पैसे ही नहीं देगा बल्कि उसके साथ साथ आप को शान्ति भी प्रदान करेगा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए यह आपका एक छोटा सा कदम भी होगा।
5. चाक बनाने का व्यवसाय (Chalk making)
अगर आप एक छोटा बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि चौक का उपयोग तो लगभग सभी शैक्षिक संस्थाओं में किया जाता है, जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है। चाक मुख्यतः प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनता है जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं और कोई छोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है।
6. एटीएम लगवा कर कमाई (ATM installation)
अगर आपके पास 100 वर्ग फुट की जमीन है और एक अच्छे भीड़-भाड़ वाले इलाके में है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसे आप छोटे बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर के हर महीने 15 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यह पता करना होगा कि आपके इलाके में ऐसा कौन सा बैंक है जिसका एटीएम मौजूद नहीं है। उसके बाद आप उस बैंक से उसकी आवश्यकता के बारे में पता कर सकते हैं या फिर यह आप ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक जाकर भी कर सकते हैं। अगर बैंक को जरूरत समझ में आएगी तो बैंक आपके जगह पर एटीएम लगा देगा और आपको किराये(rent) के तौर पर 15 से 40 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
7. इंसुरेंस मार्केटिंग फर्म (Insurance marketing firm)
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए लगभग आपको 10 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है। इससे आप मध्यमवर्ग के बिजनेस के रूप में देख सकते हैं। इंसुरेंस मार्केटिंग फर्म का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण आईआरडीए(IRDA) आमंत्रित कर रहा है जो आपके लिए बहुत एक अच्छा अवसर है।
8. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का रिपेयर करने का व्यवसाय (Electornics repairing)
आजकल जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में कुछ समय के बाद उनका बिगड़ जाना भी निश्चित ही है जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान कर रही है। अगर आपके पास टेक्निकल ज्ञान है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रिपेयर करने वाला दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
9. सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social media expert)
अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी जानकारी है और आपका फैन फॉलोइंग (fan following) भी अच्छा खासा है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ और ज्ञान एक अच्छे रूप में निखर कर बाहर आ सकती है क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों को खोजती हैजिनकी सोशल मीडिया पर पकड़ अच्छी खासी होती है। ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है और आमदनी का जरिया भी।
10. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing)
अगर आपके पास एक क्रिएटिव माइंड (creative mind) है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसका स्कोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग की मदद से पोस्टर, चार्ट आदि बनाकर लोगों को बेच सकते हैं और इसे अपनी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं।
जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें
जनोपयोगी,कानूनी,तकनीकी, सरकारी योजनाओ, आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है
2.50 पैसे का खरीदो 20 रुपये में बेचो | 10 हजार से शुरु करें ये बिज़नेस Start Cosmetics Business #newbusinessideas2020 #lowinvestmentbusiness #highprofitbusiness ये बिज़नेस आपकी जिंदगी बदल देगा 🔥😍 | new business ideas 2020 | small business ideas| startup ideas
महोदय, कृपया ध्यान दें, यद्यपि इसे (पोस्ट) तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटनाएतिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । अतः अपने विवेक से काम लें या विश्वास करें। Agreement सहमति :- हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारे उक्त शर्तों/स्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसकी शर्तों से सहमत होते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए लखनऊ जिला के अन्तर्गत न्यायालयों, फारमों, आयोगों, मध्यस्थ अथवा उच्च न्यायालय, लखनऊ में ही वाद की सुनवाई की जायेगी। यह पोस्ट में दी गयी जानकारी धार्मिक विश्वास एवं आस्था एवं ग्रन्थों से पर आधारित है जो पूर्णता वैज्ञानिक नहीं है