अगर नए साल में किसी नए बिजनेस को खोलने का प्लान बना रहे हैं तो ये विकल्प आपके लिए काम के हो सकते हैं।
ऑनलाइन कारोबार शुरू करना
आपको केवल प्रोडक्ट की क्वालिटी, मार्केटिंग योजना, शिपिंग सर्विस और ग्राहकों के सवालों व उनके फीडबैक को सही से संभालने वाले समर्पित स्टाफ पर ध्यान रखने की जरूरत हैं।
मार्केटिंग कंसल्टेंसी
आपको दूसरों के प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू करना चाहिए। इसके लिए आपको मार्केटिंग शुल्क और प्रति बिक्री दर के अतिरिक्त लाभ को लेना चाहिए। आपना काम शुरू करने के लाभकारी विकल्पों में से यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
हेल्दी फास्ट फूड डिलीवरी
इस सदी के लोग अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जागरुक हो गए हैं। इसलिए फास्ट फूड डिलीवरी कारोबार में हेल्दी सामग्री डालकर उसे बेचना एक लाभकारी योजना हो सकती है।
रिक्रूटमेंट कारोबार
इसमें आपके पास अच्छा संचार कौशल, अपने ग्राहक की जरूरत की समझ और सही ढंग से लोगों को संभालने का गुण होना जरूरी है।
कार सफाई सर्विस
अगर आप कार सफाई की सर्विस सस्ते में दे सकते हैं तो यह कम निवेश के साथ शुरू किए जाने वाले बेहतरीन व्यवसाय विकल्प में से एक है।इसे आसानी से पार्ट टाइम व्यवसाय के तौर पर कॉलेज के छात्र भी कर सकते हैं।
कुशल कारीगरों की सर्विस
इसमें आपको प्लंबर, इलेक्ट्रिश्यिन और सभी तरह के कुशल कारीगरों को एक ही छत के नीचे अपने साथ जोड़कर रखना है। ऑनलाइन वेबसाइट या ऑफिस से अपने कुशल कारीगरों की सर्विस दें। अपनी मार्केटिंग शुरू करें और ग्राहक पाएं। अगर आप इस कारोबार में सफल होना चाहते हैं तो समय पर सर्विस दें। याद रहे आपके ग्राहकों की सकारात्मक समीक्षा आपके लिए लाभकारी है।
कॉफी शॉप
इसके लिए आपको चाहिए कि आपकी दुकान पर कई प्रकार की कॉफी हो और साथ ही यहां पर आने वाले लोगों के लिए अच्छा और आरामदायक इंटीरियर हो। आप इसके साथ कुछ अन्य आकर्षक चीजें जोड़ सकते हैं जैसे फ्री वाईफाई और आतिरिक्त सर्विस।
एंटीक और डिजाइन फर्नीचर का कारोबार
अगर आपको कस्टमाइज्ड और कॉम्पैक्ट फर्नीचर के बारे में ज्ञान है तो आप इनका निर्माण कर अपने स्थानीय और ऑनलाइन स्टोर पर बेच सकते हैं।
बिस्कुट और कुकीज बनाना
खाद्य बाजार में बिस्कुट और कुकीज की बिक्री काफी है। इनमें क्षमता बहुत अधिक है और बिक्री दर भी। इसलिए, क्यों न अपने घर के बनें बिस्कुट और मिठाई बेचना शुरू करें?
कुरियर कारोबार
अगर आप डिलीवरी सर्विस के प्रति रूचि रखते हैं और आपके पास संचार कुशलता के साथ-साथ लोगों से जान पहचान है तो आप कुरियर सर्विस शुरू कर सकते हैं। आप सभी के प्रोडक्ट जैसे डीएचएल, फैडएक्स आदि की डिलीवरी से शुरुआत करें। आपको इसके लिए ईमानदार कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा और एक वैन की जरूरत है। एक बार कारोबार के ठीक से स्थापित होने के बाद से आपको इससे अच्छी आमदनी होने लगेगी।
अकांउटिंग कारोबार
अगर आप अकांउटिंग में प्रशिक्षित है तो आप अपने घर या ऑफिस से इस स्थानीय व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपनी मार्केटिंग छोटे व्यापार मालिकों और अन्य अकांउटिंग कर्मचारियों से करना चाहिए।
हैंडमेड गिफ्ट की दुकान
अगर आप कुशल और हैंडमेड गिफ्ट बनाने की प्रतिभा रखते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन और लाभकारी कारोबारी आइडिया है। आप इस काम की शुरुआत अपने घर या ऑनलाइन स्टोर या ईबेय से कर सकते हैं।
सेंडविच बार व्यवसाय
यह हमेशा बने रहने वाला लाभकारी व्यवसाय है। कॉलेज छात्रों, पार्ट टाइम काम करने वालों और गृहणियों के लिए यह एक अच्छा व्यावसाय विकल्प है।
मेट्रिमोनियल एजेंसी या नेटवर्क
आप अपनी मेट्रिमोनियल एजेंसी शुरू कर सकते हैं जहां आपकी टीम अपने डाटा को लड़का और लड़की की पृष्ठभूमि की जांच कर उनका मेल करवाएगा। यह व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
प्रोफेशनल बागबानी
अगर आप प्रोफेशनल बागबानी और पौधों में रूचि रखते हैं तो आप अपना प्रोफेशनल बागबानी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
वैन डिलीवरी
बहुत से काम वैन डिलीवरी से किए जाते हैं जैसे चीजों की डिलीवरी करना, घर बदलने पर सामान को दूसरी जगह पहुंचाना, छात्रों को छोड़ना और अन्य प्रोफेशनल व्यवसायों के लिए। अगर आप एक सामान्य वैन का इंतजाम कर लेते हैं तो आप इसे एक पार्ट टाइम काम की तरह शुरू कर सकते हैं और फिर भविष्य में इसे पूरे दिन के काम में बदल सकते हैं।
ईबेय व्यवसाय
आप अपने प्रोडक्ट को ईबेय पर बेच सकते हैं। आपको बस थोक भाव में सामान खरीदना है और इसे रिटेल भाव पर बेचकर लाभ कमाना है।
डाइट फूड रेस्टोरेंट
अगर आपको कम फैट के डाइट फूड बनाना आता है तो आप एक डाइट फूड रेस्टोरेंट खोल सकते है। ये खाना बनाने वाले विशेषज्ञों के लिए सबसे फादेमंद बिजनेस हो सकता है।
केटरिंग व्यवसाय
इसके लिए आपको एक छोटे ऑफिस या फिर घर में ही ऑफिस के साथ खाना बनाने वाले स्टाफ व खाना बनाने के बर्तन आदि की जरूरत होती है। मार्केटिंग करें और अपने ग्राहकों को प्राप्त करें व अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी, साफ और ताजा भोजन डिलीवर करें।
कपड़ों की दुकान
आपको थोक भाव में कपड़े खरीदने हैं और उन्हें रिटेल भाव पर बेचना है।
मछली पालन के लिए ऋण
केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर मछली पालन (Fish Farming) को बढ़ावा देने के लिए कई तरह अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन दिया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से मछली पालने के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत लोन मुहैया कराया जाता है. बता दें कि मछली पालन ठहरे हुए पानी और बहते हुए पानी, दोनों तरह से किया जा सकता है. अगर बहते हुए पानी में मछली पालन (Fish Farming) किया जाए, तो उसे 'रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम' कहा जाता है. इसी तरह पहाड़ों पर किसी झरने के किनारे मछली पालन किया जा सकता है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में ठहरे हुए पानी में मछली पालन किया जाता है.
अगर आप 'रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम से मछली पालन (Fish Farming) करना चाहते हैं, तो इसके प्रोजेक्ट में लगभग 20 लाख रुपए की लागत आती है. इसमें आपको मात्र 5 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा. बाकी शेष 15 लाख रुपए के लिए लोन मिल जाएगा. आपको इस लोन में सब्सिडी भी मिल जाएगी. सबसे पहले आपको एक प्रोजेक्ट बनाकर जिला मछली पालन विभाग में जमा करना होगा. यहां आपके प्रोजेक्ट पर विचार किया जाएगा. इसके बाद आगे भेजा जाएगा.
इन मछलियों का होता है पालन
रोहू
सिल्वर
ग्रास
भाकुर
नैना मछलियों
इन मछलियों को 200 से 400 रुपए किलो तक बेचा जा सकता है.
25 दिन में तैयार होती है फसल
तालाब में मछली बीज डालने के लगभग 25 दिन बाद फसल तैयार हो जाती है. आप मछली के बीज किसी भी हैचरी से खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, आगरा में मछली हैचरी हैं. आप यहां से बीज प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा हर जिले में मछली पालन विभाग होता है, जो कि पशुपालकों को हर तरह की मदद मुहैया करते हैं. खास बात यह है कि मछली पालन करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है.
मछली पालन से कमाई
अगर आपने एक बार मछली पालन (Fish Farming) करना शुरू कर दिया, तो आप इससे लगातार कमाई कर सकते हैं. आप एक एकड़ तालाब से हर साल लगभग 5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं.
PMEGP अपना व्यापार शुरू करने के लिए सरकार से पाएं 25 लाख रूपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
भारत में कई ऐसे प्रतिभाशाली लोग हैं जो रोजगार का माध्यम बन सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं | अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम PMEGP के अंतर्गत 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है | कुछ समय पहले इस योजना के लिए आवेदनकर्ताओं को कई कागज़ी कार्यवाहियों से गुज़ारना पड़ता था लेकिन सरकार ने इन सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया है | अब आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे |
इस योजना के अंतर्गत आप दो प्रकार के लोन प्राप्त किये जा सकते हैं | सर्विस सेक्टर के लिए पंद्रह लाख तक का लोन ले सकते हैं और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए आप 25 लाख तक का क़र्ज़ ले सकेंगे आपको अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी | प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी आपको सरकार की सहायता मिलती है | सरकार ने वेबसाइट पर कई ऑनलाइन प्रोफाइल पहले से अपलोड की हैं, जिनके आधार पर आप अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट आसानी से तैयार कर सकते हैं | इसके बाद आप पी.एम.ई.जी.पी. की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
सरकार इसपर 15 से 35 फ़ीसदी तक की सब्सिडी भी देगी यानि कि ब्याज से अधिक सब्सिडी मिल जाती है जिससे कि कर्ज लेने वाले को ब्याज चुकाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है | इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार के सोल प्रोपराइटर, शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवक संस्थान , कोऑपरेटिव सोसाइटीज आवेदन कर सकते हैं |
सामान्य वर्ग के लोगों को जो शहरों में काम कर करते हैं, उन्हें 15 फ़ीसदी और यदि आप रूरल कस्बों में काम कर रहे हैं तो 25 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी | अगर आप दलित, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला या एक्स सर्विस मेन हैं और अर्बन एरिया में काम कर रहे हैं तो 25 फ़ीसदी और ग्रामीण इलाके में काम करते हैं तो 35 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी |
अगर आपको लगता है कि कोरोना महामारी के दौरान कुछ नहीं हो सकता है, तो आप गलत हैं। ऐसे कई काम हैं, जो आप शुरू कर सकते हैं। बस जानकारी का अभाव होता है। लेकिन हम यहां पर आपको ऐसा काम बताने जा रहे हैं, जिसमें सरकारी मदद भी मिलती है। अगर इस स्कीम के तहत काम शुरू किया जाए तो आसानी से औसतन 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा कमाई शुरू हो सकती है। हालांकि यह काम शुरू करने में कई लाख रुपये लगते हैं, लेकिन बाकी पैसा स्कीम के तहत आपको दिया जाता है। अगर आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं क्या है यह काम और कैसे शुरू कर सकते हैं।
यह काम है हनी प्रोसेसिंग प्लांट
अगर आप अपना काम शुरू करना चाह रहे हैं तो सरकार के सपोर्ट से आप हनी आउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
इस कारोबार में केंद्र सरकार लोगों का पूरा सपोर्ट करती है। वहीं इससे अच्छी कमाई भी होती है। अनुमान के अनुसार यह कमाई औसतन 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा ही होती है। इसके अलावा शहर की डिमांड हरदम ही बनी रहती है। जिससे धंधे में मंदा नहीं आता है।
क्या है हनी प्रोसेसिंग प्लांट की सरकारी स्कीम
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय ने इसके लिए योजना तैयार की है। इस योजना के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने पिछले 2 साल से भी कम समय में देश में हजारों लोगों को बिजनेस शुरू करने में मदद की है। इस योजना के तहत मधुमक्खी पालने के लिए 1 लाख से अधिक बक्से दिए गए हैं। केवीआईसी ने यह हनी मिशन के तहत किया है। अगर आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगा सकते हैं। केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर शहद के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है।
2 लाख रुपये से शुरू हो सकता है हनी प्रोसेसिंग प्लांट
खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के अनुसार, अगर आप 20 हजार किलोग्राम सालाना का हनी प्लांट बनाना चाहते हैं, तो इस पर करीब 24.50 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें से करीब 16 लाख रुपये का लोन आपको दिया जाता है। जबकि मार्जिन मनी के रूप में 6.15 लाख रुपये दिए जाते हैं। बाकी यानी करीब 2.35 लाख रुपये आपको अपनी तरफ से लगाने होते हैं। इस पूरे प्लान को इस तरह से भी समझा जाता है कि अगर आप इस योजना के तहत हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाहते हैं, तो केवीआईसी आपको 65 फीसदी लोन दिलाएगा। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आपको 25 फीसदी सब्सिडी भी देगा। बाकी बचे करीब 10 फीसदी पैसे आपको लगाने होंगे।
जानिए हनी प्रोसेसिंग प्लांट से कितनी हो सकती है कमाई
केवीआईसी के अनुसार, सालाना में 20 हजार किलोग्राम हनी यानी शहद तैयार करने का प्लांट लगाया जाता है। यह शहद करीब 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है। इस प्रकार यह कुल मिलाकर करीब 48 लाख रुपये का बिकेगा। इसमें अगर 4 फीसदी वर्किंग लॉस और अन्य खर्च को जोड़ा जाए तो यह करीब 34.15 लाख रुपये होता है। अब इस खर्च को अगर कुल कमाई से घटा दिया जाए तो यह करीब 13.85 लाख रुपये होता है। अगर इस कमाई को महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा होता है।