All Subject Knowledge 1000 Questions सभी विषय ज्ञान 1000 प्रश्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
All Subject Knowledge 1000 Questions सभी विषय ज्ञान 1000 प्रश्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 2 अगस्त 2018
All Subject Knowledge 1000 Questions सभी विषय ज्ञान 1000 प्रश्न
भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं— 444
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा— अनुच्छेद-1
● किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं—अनुच्छेद 12-35
● किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है— अनुच्छेद 5-11
● नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है— अनुच्छेद-16● संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है— अनुच्छेद 36-51
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है— अनुच्छेद-39
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-61
● किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं— अनुच्छेद-75
● महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है—अनुच्छेद-76
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है— अनुच्छेद-85
● किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है—अनुच्छेद-108
● संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है— अनुच्छेद-110
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है— अनुच्छेद-123
● संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-124● राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है— अनुच्छेद-233
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है—अनुच्छेद-248
● किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है— अनुच्छेद-253
● किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है—अनुच्छेद-280
● संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-300 (क)
● संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है— अनुच्छेद-315
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है— अनुच्छेद-343 (I)
● संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है— अनुच्छेद-338 (A)
● संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-368● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है— अनुच्छेद-356
● संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है— अनुच्छेद-352
● जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है—अनुच्छेद-370
● अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है— राष्ट्रपति शासन से
● भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं— अनुच्छेद-14-18
● संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है—अनुच्छेद-51 (क)
● ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-(A)
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है— अनुच्छेद-40 ● वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं— 12 ● संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है— महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से ● कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है— आठवीं अनुसूची ● दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है— 10वीं अनुसूची ● संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है— मणिपुर ● किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है— तमिलनाडु ● भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है— पहली अनुसूची ● भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई— प्रथम संशोधन द्वारा ● किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है— अनुच्छेद-63 ● वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है— अनुच्छेद-360 ● राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-340 ● किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है— सातवीं अनुसूची में ● समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है— जम्मू-कश्मीर से ● संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे— 47 विषय ● वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं— 66 विषय ● वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं— 97 विषय ● किस अनुस 1. इंजन वाल्व का फेस वाल्व रिफेसिंग मशीन द्वारा ठीक किया जाता है. 2. मैग्नेटिक टेप स्टोरेज मीडिया मात्र सेक़वेन्सियल एक्सेस प्रदान करता है . 3. लकड़ी के कार्य/स्टील में रंगाई कार्य हेतु मापन की इकाई वर्ग मीटर है. 4. फोर्ज वेल्डिंग में तापक्रम 1200 डिग्री सेल्सियस होता है. 5. C.I. इंजन स्थिर दाब चक्कर पर कार्य करता है. 6. जब गति किसी द्रव द्वारा संचारित होती है तो यह द्रवीय लिंक कहलाता है. 7. आर्गन का उबलांक 185.7 डिग्री सेल्सियस होता है. 8. एक बॉयलर में यदि फार नेस (भट्टी) क्षेत्र पूरा पानी से घिरा हो तो यह आंतरिक अग्नि बायलर कहलाता है. 9. कंप्यूटर में सूचना डिजिटल डाटा के रूप में सेट होती है. 10. मैगनीज स्टील में मैगनीज की मात्रा 12% होती है.11. बलों के त्रिभुज नियम से परिणामी बल से दो बलों का मान ज्ञात किया जाता है. 12. एक अच्छे टांके का जोड़ चिकना साफ और चमकीला होगा. 13. जब कहीं किसी जॉब पर नंबर डालना हो तो नंबर पंच का प्रयोग करते हैं. 14. डीजल इंजन में लुब्रिकेंट घर्षण घिसाव कम करने के लिए प्रयोग होता है. 15. कम्यूटेटर सेगमेंट्स के बीच माइका इंसुलेशन होता है 16. कार्बन माइक्रोफोन के लिए बैटरी का होना आवश्यक है. 17. बिग एंड वायरिंग में कांस्य धातु प्रयोग होती है. 18. पेट्रोल इंजन में संपीड़न अनुपात बढ़ाने से प्रस्फोटन प्रवृत्ति घटती है. 19. रोधन प्रतिरोध मापने के लिए सबसे अच्छा विकल्प में मेग्गर होता है 20. ड्रिल की शेंक स्ट्रट होती है.21. विभिन्न वेटिंग की धारा और वोल्टेज मल्टी प्लायर के प्रयोग के लिए वाटमीटर उपलब्ध होते हैं . 22. वेन्टूरीमापी अपसारी भाग की लंबाई उसके अभिसारी भाग की लंबाई की तुलना में अधिक होती है. 23. स्पुर गियर के मुकाबले हेलिकल गियर अधिक निर्विहत चलते हैं. 24. रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन-गन्स की संख्या 3 होती है. 25. कर्तन गेज में पिन के स्थान पर इस्पात का एक कर्तन चाकू लगा रहता है. 26. डीजल इंजन में डीजल कंप्रेसर द्वारा जलता है. 27. 24 दांतो के स्पर गियर हेतु डायरेक्ट इंडेक्सिंग प्रयोग करते है . 28. सरलपट्टी पैमाना इंजीनियर का इस्पाती पैमाना कहा जाता है. 29. कास्ट आयरन की चिपिंग करते समय कटिंग एंगल 60 डिग्री होता है. 30. जो किसी वैद्युतिक राशि कि केवल उपस्थिति दर्शाते हैं वह एब्सोल्यूट यंत्र होते है.31. कोटर जोड़ में कोटर 1 in 24 टेपर रखा जाता है . 32. अनुप्रस्थ काट आरी में दांत का गुलट कोण 60 डिग्री होता है. 33. सेंट्रीफ्यूगल पंप में प्रयोग होने वाले डिस्क को फ्लाई डिक्स कहते हैं. 34. आयन धारा का प्रवाह एनोड से कैथोड की ओर होता है . 35. रिविटिंग 2 प्रकार के होते है . 36. ऑटोमोबाइल्स में प्रयोग होने वाले गियर क्रोम मैगनीज स्टील धातु के बने होते है. 37. टी-स्क्वायर के लिए महोगना लकड़ी प्रयोग होती है. 38. ड्राइंग की क्वालिटी ज्ञान बुद्धि मेटेरियल की क्वालिटी अच्छे यंत्र तत्वों पर निर्भर करती है. 39. गरारी होब एक ऐसा रूपित भूमिकर्तकं है जिसकी परिधि पर कुंडलिनी दांत कटे रहते हैं. 40. टेलीफोन में डायल टोन की 33 Hz फ्रीक्वेंसी होती है .41. द्रवीय टरबाइन व युक्ति है जो जल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है. 42. एलुमिनियम के लिए कटिंग स्पीड 40 से 60 फुट/मिनट है. 43. इलेक्ट्रोलाइट के कैपेसिटर दो प्रकार के होते हैं. 44. मैगर का प्रयोग उच्च इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए किया जाता है. 45. इंजेक्शन का कार्य किसी भी बहने वाली वस्तु को सीमित स्थान में दबाव के साथ प्रेस करना है. 46. स्पार्क प्लग गैप 0.3 से 0.7 मिमी में रखा जाता है . 47. यदि आपने कोई मीनू खोला है और फिर आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो मीनू टाइटल को फिर से क्लिक करें या मीनू को बंद करने के लिए इस्केप बटन को दबाएं 48. निकास शोर को कम करने के लिए प्रयुक्त युक्ति को मफलर कहते हैं. 49. मेंगर जेनरेटर और ओम मीटर का मिश्रण है. 50. इगनिशन सिस्टम के प्राइमरी सर्किट बैटरी से संबंधित है.51. प्लग गेज का प्रयोग छेद की माप जांचने के लिए होता है. 52. लंबाई का यूनिट मीटर है. 53. डायोड में पीने के पास कैथोड बिंदु दर्शाता है. 54. इंजन अत्यधिक आवाज करता है क्योंकि गजन पिन और स्माल बियरिंग घिस गए . 55. एक जूल का एक न्यूटन/मीटर होता है. 56. एक 9 फेज रोटरी कनवर्टर में स्लिप रिंग की संख्या 9 होगी . 57. वीड का ऊपरी तल उत्तल होना चाहिए. 58. इनोडोरस पेन्ट में पॉलीविनाइल एसीटेट रेजिन होता है. 59. 1 सेमी = 0.394 इंच 60. स्पार्क इंजन इगनीशन क्वायल का कार्य स्पार्क प्लग को उच्च वोल्टता देना होता है.61. अभ्रक का विशिष्ट प्रतिरोध बहुत कम होता है. 62. प्रारंभ में किसी 3- फेज प्रेरण मोटर में पश्य विद्युत वाहक बल का मान शून्य होता है . 63. बैटरी की फुल डिस्चार्ज के समय स्पेसिफिक ग्रेविटी 1.285 से 1.250 रहती है. 64. दी ब्लॉक का प्रयोग बेलनाकार आकार के वस्तु के ऊपर निशान लगाने के लिए किया जाता है. 65. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक के नीचे सर्फेस पर V आकार की शेप कटी होती है . 66. लोहा पदार्थ सबसे कम प्रत्यास्थ है. 67. बैरल पर 0 से 10 तक की दूरी पर चिन्ह रहते हैं. 68. रेफ्रिजरेशन प्रेशर में कंप्रेसर रेशो एब्सोल्यूट डिस्चार्ज प्रेशर से एब्सोल्यूट सेक्शन प्रेशर का रेशों है 69. हैक्सा में ब्लेड की सेटिंग आगे की ओर करते हैं. 70. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन को मूव करना चाहते हैं तो इसे ड्रैगिंग कहते हैं.71. मोटर स्कूटर एवं वायुयानों फुहार प्रलेपन विधि द्वारा पेंट किया जाता है. 72. एब्जोर्प्शन रेफ्रिजरेशन सिस्टम में लिथियम क्लोराइड एब्जोर्बेंट होता है 73. बैड कास्ट आयरन धातु का बना था. 74. एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य मशीनिंग गुणों में सुधार लाना है. 75. साधारणतया पाइप वाटर हेमरिंग से कटते हैं. 76. पंप लाइन में सुपर चार्जर का सब कार्य मिश्रण का दाब बढ़ाना है . 77. प्रवर्धन की बैंड विड्थ घटाकर तापीय शोर कम किया जाता है . 78. ड्रिल का पॉइंट भाग वास्तव में कटिंग करता है. 79. पल्स ट्रांसफार्मर में प्रयोग होने वाली क्रोड फेराइट क्रोड है. 80. रीमर औजारी मिश्र धातु के सामान्यतः बनाए जाते है. 63. बैटरी की फुल डिस्चार्ज के समय स्पेसिफिक ग्रेविटी 1.285 से 1.250 रहती है. 64. दी ब्लॉक का प्रयोग बेलनाकार आकार के वस्तु के ऊपर निशान लगाने के लिए किया जाता है. 65. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक के नीचे सर्फेस पर V आकार की शेप कटी होती है . 66. लोहा पदार्थ सबसे कम प्रत्यास्थ है. 67. बैरल पर 0 से 10 तक की दूरी पर चिन्ह रहते हैं. 68. रेफ्रिजरेशन प्रेशर में कंप्रेसर रेशो एब्सोल्यूट डिस्चार्ज प्रेशर से एब्सोल्यूट सेक्शन प्रेशर का रेशों है 69. हैक्सा में ब्लेड की सेटिंग आगे की ओर करते हैं. 70. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन को मूव करना चाहते हैं तो इसे ड्रैगिंग कहते हैं.71. मोटर स्कूटर एवं वायुयानों फुहार प्रलेपन विधि द्वारा पेंट किया जाता है. 72. एब्जोर्प्शन रेफ्रिजरेशन सिस्टम में लिथियम क्लोराइड एब्जोर्बेंट होता है 73. बैड कास्ट आयरन धातु का बना था. 74. एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य मशीनिंग गुणों में सुधार लाना है. 75. साधारणतया पाइप वाटर हेमरिंग से कटते हैं. 76. पंप लाइन में सुपर चार्जर का सब कार्य मिश्रण का दाब बढ़ाना है . 77. प्रवर्धन की बैंड विड्थ घटाकर तापीय शोर कम किया जाता है . 78. ड्रिल का पॉइंट भाग वास्तव में कटिंग करता है. 79. पल्स ट्रांसफार्मर में प्रयोग होने वाली क्रोड फेराइट क्रोड है. 80. रीमर औजारी मिश्र धातु के सामान्यतः बनाए जाते है. 1. किस एक को स्ट्रेंजर गैस भी कहते हैं. उत्तर. जीनान 2. नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह. उत्तर. थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है 3. भारतीय राजनीति में महात्मा गांधी का अवतरण किस आंदोलन से हुआ. उत्तर. चंपारण 4.कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है. उत्तर. हाइड्रोजन 5. काला छिद्र किसके सुकड़ने से बनता है. उत्तर. भारी न्यूट्रॉन तारा 6. शब्द बोगी का संबंध किस खेल से है. उत्तर. गोल्फ 7. जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा किसने दिया था. उत्तर. अटल बिहारी वाजपेयी 8. धातुओं में कौन सी एक अमलगम नहीं बनाती है. उत्तर. लोहा 9. नाइट्रोजन के किस यौगिक का प्रयोग सुखी सेल बनाने में किया जाता है. उत्तर. अमोनिया क्लोराइड 10. प्लाज्मा झिल्ली का मुख्य कार्य क्या है. उत्तर. जीव कोश की रसायनिक रचना ठीक रखना11. महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां किया था. उत्तर. साबरमती 12. मोटे अनाजों का विश्व सबसे बड़ा उत्पादक देश है. उत्तर. भारत 13. भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है. उत्तर. थोक मूल्य सूचकांक द्वारा 14. भारत से बर्मा किस वर्ष अलग हुआ. उत्तर. 1937 15. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद किसके प्रशासन में थी. उत्तर. मराठा 16. फील्ड मार्शल की पदवी पाने वाला प्रथम भारतीय कौन है. उत्तर. मानेकशा 17. जल आपूर्ति के लिए जल का संशोधन किस प्रक्रिया से होता है. उत्तर. क्लोरीनीकरण 18. रासायनिक रूप में सफेद स्पिरिट है. उत्तर.पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बन का मिश्रण 19. कौन सी वह ब्रहावादिनी थी, जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी . उत्तर. लोपामुद्रा 20. कास्टिक सोडा का सही सूत्र क्या है. उत्तर.NaOH21. आर डी बनर्जी द्वारा मोहनजोदड़ो की खोज किस वर्ष हुई थी. उत्तर. 1922 22. शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है. उत्तर. एथिल एल्कोहोल 23. अणुवृत्त सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था. उत्तर. जैन धर्म 24. जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय वायसराय कौन था. उत्तर. चेम्सफोर्ड 25. किस पुस्तक से वंदे मातरम उद्धृत है. उत्तर. आनंदमठ26. चूहों को मारने की दवा कौन सी है. उत्तर. जिंक फास्फेट 27. रुधिर में यूरिक अमल की उच्च मात्रा निम्न रोगों का लक्षण है . उत्तर.गाउट 28. अकबरनामा किसने लिखी है. उत्तर. अबुल फजल 29.एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा है वह कौन था . उत्तर .काशीराज पंडित 30. खतरे के संकेत के लिए लाल बत्ती का प्रयोग क्यों होता है. उत्तर. इसका न्यूनतम बिखराव होता है 1. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है. उत्तर. अप्रत्यक्ष मतदान से 2. खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है. उत्तर. हाइड्रोजनीकरण 3. भारत के मूलनिवासी किस प्रजाति से संबंधित माने जाते हैं. उत्तर. द्रविड़ 4. पीने के पानी में किस को मिलाने से दांत नहीं गिरते हैं. उत्तर. फ्लोराइड 5. मद्रास राज्य का तमिलनाडु का नाम कब रखा गया. उत्तर. 1968 6. राकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है. उत्तर. न्यूटन का प्रथम नियम 7. पुर्तगाल की राजधानी का क्या नाम है. उत्तर. लिस्बन 8. सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है . उत्तर. फोटोन 9. 19वीं शताब्दी में भारत की आय का प्रमुख साधन क्या था. उत्तर. भू राजस्व 10. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ. उत्तर. 190711. लोहे की वस्तु में जंग क्या बनने से लग जाती है. उत्तर. फेरस और फेरिक हाइड्रोक्साइड का मिश्रण 12. कौन सा मौलिक अधिकार की गारंटी हमारा सीधा नहीं देता है. उत्तर. काम का अधिकार 13. सर्वग्राही रक्त ग्रुप कौन सा है. उत्तर. AB 14. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है. उत्तर. फतेहपुर सीकरी 15. ग्रीक शासक सेल्यूकस को किसने पराजित किया था. उत्तर. चंद्रगुप्त मौर्य 16. विदेश में स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना सर्वप्रथम किसने की. उत्तर. राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने 17. पुनर्जागरण का जन्म कहां हुआ. उत्तर. इटली 18. किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जाते हैं. उत्तर. 20 19. मोहम्मद तुगलक ने देवगिरी का नाम क्या रखा था. उत्तर. दोलताबाद 20. खान बहादुर खान की गतिविधियों का केंद्र कहां था. उत्तर. बरेली21. किसे आत्महत्या की थैली के रूप में जाना जाता है. उत्तर. लाइसोसोम 22. तुलसीदास किस मुगल बादशाह के समकालीन थे. उत्तर. अकबर 23. भारतीय ललित कला अकादमी किस शहर में है. उत्तर. दिल्ली 24. कौन सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन है. उत्तर. शून्यकाल 25. डायनेमो जो विद्युत का जनन करता है वास्तव में. उत्तर. ऊर्जा परिवर्तन के रूप में कार्य करता है 26. आनुवंशिकी के लिए कौन उत्तरदायी है. उत्तर. DNA 27. यूरोपीय राष्ट्रों की एकीकृत मुद्रा कौन सी थी. उत्तर. यूरो 28. शंकराचार्य किस मत के प्रवर्तक थे. उत्तर. अद्वेतवाद 29. पंजाब में अहदिया आंदोलन किसने प्रारंभ किया. उत्तर. मिर्जा गुलाम अहमद 30. शरीर के सभी अंगो का तापक्रम बनाए रखने में कौन मदद करता है. उत्तर. रक्त31. शांत पेटी जिस रेखा के दोनों ओर पाई जाती है वह है. उत्तर. भूमध्य रेखा 32. पपीता में मुख्यत: कौन सा विटामिन पाया जाता है. उत्तर. C 33. शतरंज खेल का क्षेत्र बिसात कहलाता है इस पर कुल कितने घर होते हैं. उत्तर. 64 34. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया. उत्तर. विनोबा भावे 35. नर्मदा नदी अमरकंटक से अदभुत होती है जोकि. उत्तर. मध्य प्रदेश है 36. प्राकृतिक रबर एक पादप उत्पाद है इसका रासायनिक नाम क्या है. उत्तर. लेटेक्स 37. जंतु चारकोल प्राप्त होता है. उत्तर. वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से 38. किस को भविष्य की धातु कहा जाता है. उत्तर. टाइटेनियम 39. मध्य प्रदेश में स्थित नेपानगर किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर. अखबारी कागज 40. चरित्रहीन पुस्तक के रचयिता कौन है. उत्तर. प्रेमचंद41. किसे प्रोटीन की फैक्ट्री के रूप में जानते हैं. उत्तर. राइबोसोम 42. समुद्री जहाज टाइटैनिक क्यों डूबा. उत्तर. बर्फ की चट्टान से टकराने से 43. पन्ना जोकि हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध है कहां पर है. उत्तर. मध्यप्रदेश में 44. डिएगो माराडोना का नाम किस खेल से जुड़ा है. उत्तर. फुटबॉल 45. वर्ष 2012 में ओलंपिक खेल कहां संपन्न हुए. उत्तर. लंदन 46. ग्रैंड स्लैम किस खेल से जुड़ा हुआ है. उत्तर. टेनिस 47. सिक्कों के अध्ययन को क्या कहते हैं. उत्तर. न्यूमिस्मेटिक्स 48. ईरान की मुद्रा का क्या नाम है. उत्तर. रियाल 49. संविधान में 9वीं अनुसूची संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई. उत्तर. प्रथम 50. भक्ति आंदोलन का प्रादुर्भाव कहां हुआ था. उत्तर. दक्षिणी भारत 1. हॉकी मैच के दौरान अपने पैर से गेंद को छूने की अनुमति किस खिलाड़ी को दी जाती है. उत्तर. गोल कीपर 2. आंतरिक व्यापार का मतलब है. उत्तर. देश के अंदर व्यापार 3. भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करने वाला देश है. उत्तर. बांग्लादेश 4. किस देश के विरुद्ध जर्मनी ने 2014 का फीफा विश्व कप जीता था. उत्तर. अर्जेंटीना 5. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र किस में स्थित है. उत्तर. बेंगलुरु 6. साधारण नमक मुख्य रूप से किस से बना एक खनिज है. उत्तर. सोडियम क्लोराइड 7. एक डेटाबेस में फील्ड …….. है. उत्तर. सूचना की श्रेणी 8. मध्य प्रदेश किस फसल से विदेशी मुद्रा में एक महत्वपूर्ण राशि कमाता है. उत्तर. सोयाबीन 9. डायाफ्राम किस उत्तक से बना है. उत्तर.पेशीय 10. सिद्धिविनायक मंदिर कहां स्थित है. उत्तर. महाराष्ट्र11. कश्मीर में पैलेट गन के विकल्प तलाशने के लिए किस कमेटी का गठन किया गया था. उत्तर. टीवीएसएन प्रसाद कमेटी 12. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रथम भारतीय अध्यक्ष कौन थे. उत्तर. नागेंद्र सिंह 13. विश्व बैंक का अध्यक्ष कौन है. उत्तर. जिम योंग किम 14. भारत में घुडखर अभ्यारण कहां स्थित है. उत्तर. गुजरात 15. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहां स्थित है. उत्तर. हिमाचल प्रदेश 16. रुपया का दर किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है. उत्तर. आर.बी.आई. 17. वाहनों द्वारा तय की गई दूरी को मापने में किस उपकरण का उपयोग किया जाता है. उत्तर. पथमापी 18. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. उत्तर. भारत 19. किस स्थान पर मुगलों द्वारा दो महत्वपूर्ण युद्ध लड़े गए. उत्तर. पानीपत 20. किस भारतीय ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाए है. उत्तर. सचिन तेंदुलकर21. किस राज्य में 2016 में लाल पांडा शीतकालीन महोत्सव मनाया. उत्तर. असम 22. त्वचा में स्वेद ग्रंथि की उपस्थिति किसकी अनन्य विशेषता है. उत्तर. स्तनपायी 23. MNREGA से तात्पर्य है . उत्तर. महात्मा गांधी नेशनल राइट एमपावरमेंट गारंटी एक्ट 24. अमेरिका के कौन से शहर में व्हाईट हाउस स्थित है . उत्तर. वाशिंगटन डी.सी. 25. भारत के राष्ट्रीय झंडे की चौड़ाई का उसके लंबाई से अनुपात है. उत्तर. 2:3 26. स्थिर अशुद्धियों को हिलाए बिना जल स्वच्छ परत को हटाना क्या कहलाता है. उत्तर. निस्तारण 27. प्रथम प्रतिबंधन एंजाइम जिसे अलग किया गया था. उत्तर. हिंद द्वितीय 28. गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है. उत्तर. लक्ष्मीकांत पार्सेसेकर 29. भारत का संविधान इसे पहचानता है. उत्तर. धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यक 30. कौन सा पहला राज्य था जिसमें महिला मुख्यमंत्री थी. उत्तर. उत्तर प्रदेश31. जब साबुन पानी में घुलता है तो मिशेल बनते हैं. वे रासायनिक रूप से होते हैं. उत्तर. स्टयरेट आयनों का संग्रह 32. मुक्केबाजी में TKO क्या है. उत्तर. टेक्निकल नॉकआउट 33. भारत के प्रधानमंत्री जिनका जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था. उत्तर. ए बी वाजपेयी 34. वह धातु जो रूबी पत्थर को उसका लाल रंग प्रदान करती है. उत्तर. क्रोमियम 35. आईसीसी विश्व कप 2019 ……..द्वारा आयोजित किया जाएगा. उत्तर. इंग्लैंड और वेल्स 36. किस शहर को भारत का बागों का शहर कहा जाता है. उत्तर.बंगलोर 37. विश्व बाघ दिवस किस दिन मनाया जाता है. उत्तर. जुलाई 29 38. स्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति किसने बनाई थी. उत्तर. चामुंदराय 39. छोटा सा या कंप्यूटर स्क्रीन पर झपकता हुआ प्रतीक क्या कहलाता है. उत्तर. कर्सर 40. किस राज्य में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा मनाया जाता है. उत्तर. कर्नाटक 1. बौद्ध धर्म को राजधर्म किसके शासनकाल में बनाया गया है. उत्तर. अशोक 2. विश्व में सर्वाधिक गंधक उत्पादन करने वाला देश है. उत्तर. संयुक्त राज्य अमेरिका 3. सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर ने शासन तथा न्याय विभाग को अलग अलग करने की मांग कहां की थी. उत्तर. लाहौर में 4. वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है. उत्तर. हाइग्रोमीटर से 5. भारत द्वारा सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है. उत्तर. पेट्रोलियम पदार्थ 6. भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति कब से प्रारंभ की गई. उत्तर. 1957 ई. से 7. कंप्यूटर की आई सी चिप बनी होती है. उत्तर. सिलिकॉन की 8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है. उत्तर. कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है 9. मानव शरीर में कौन सा खनिज तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है. उत्तर. कैल्शियम 10. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. उत्तर. बिहार11.गोइपोरिया समिति का संबंध है. उत्तर. बैंक सेवा सुधार से 12. कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा नहीं है. उत्तर. एम एस वर्ड 13. बिहार का 16वाँ राज्य महिला खेल महोत्सव 28-30 सितंबर 2004 को कहां संपन्न हुआ था. उत्तर. मुंगेर में 14. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थित है. उत्तर. पूसा में 15. धनुषकोडी बंदरगाह किस राज्य में स्थित है. उत्तर. तमिलनाडु 16. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका थी. उत्तर. इंडियन ओपिनियन 17. भारत की किसी उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन है. उत्तर. अन्ना चांडी 18. एक गैलन इंपीरियल बराबर होता है. उत्तर. 4.55 लीटर के 19. दार्शनिक सिद्धांत शून्यवाद के प्रवर्तक थे. उत्तर. नागार्जुन 20. मानस का हंस किसकी रचना है. उत्तर. अमृतलाल नागर21. शांति विकास एवं निशस्त्रीकरण का वर्ष 2004 का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है. उत्तर.महाचक्री सिरिन्दोर्न (थाईलैंड की राजकुमारी) 22. भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सबसे पुरानी शैली है. उत्तर. भरतनाट्यम 23. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2005 घोषित किया गया है. उत्तर. खेल एवं शारीरिक शिक्षा का वर्ष 24. वेदों की ओर लौटो का नारा किसने दिया था. उत्तर. स्वामी दयानंद सरस्वती 25. राज्यवर्धन सिंह राठौर को कौन सा पुरस्कार मिला है. उत्तर. अर्जुन पुरस्कार (2003) 26. इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है. उत्तर. कलपक्कम 27. किसी राज्य में लगाया गया और संसद द्वारा अनुमोदित किया गया राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद 356) साधारण रूप से कितने समय के बाद लागू नहीं रहता है. उत्तर. उद्घोषणा की तारीख से 6 महीने बाद 28. विश्व का सर्वाधिक हीरा उत्पादक देश है. उत्तर. जैरे 29. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है. उत्तर. बरगद 30. कौन सा विषय समवर्ती सूची में सम्मिलित है. उत्तर. मूल्य नियंत्रण31. संगमरमर किस प्रकार की चट्टान का उदाहरण है. उत्तर. कायांतरित चट्टानें 32. पेरिस (फ़्रांस) किस नदी के किनारे स्थित है. उत्तर. सीन 33. मो. सैयद सिब्ते रजी बिहार के किस पड़ोसी राज्य के गवर्नर है. उत्तर. झारखंड 34. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान किस वाद्य यंत्र को बजाते हैं. उत्तर. शहनाई 35. हू लिव्ज इफ इंडिया डाइज किसका कथन है. उत्तर. जवाहरलाल नेहरू 36. सन 1930 में पूरे देश में नमक सत्याग्रह आंदोलन हुआ था मध्यप्रदेश में इसकी शुरुआत किस स्थान से हुई थी. उत्तर. सिवनी 37. जयलक्ष्मी कप किस खेल में प्रदान किया जाता है. उत्तर. टेबल टेनिस 38. भारत में सबसे लंबा समुद्री तट किस राज्य का है. उत्तर. गुजरात 39. सर क्रीक (निवेशिका) कहां स्थित है. उत्तर. गुजरात के साथ लगी भारत पाक सीमा पर 40. लोक नृत्य गरबा का संबंध है. उत्तर. गुजरात से41. पित्त का स्राव किस अंग से होता है. उत्तर. यकृत से 42. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा है. उत्तर. ग्वालियर अखबार 43. मृगतृष्णा किसका उदाहरण है. उत्तर. पूर्ण आंतरिक परावर्तन का 44. विंबलडन शब्द किस खेल से संबंधित है . उत्तर. टेनिस 45. भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति करने का अधिकार है. उत्तर. राष्ट्रपति को 46. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है. उत्तर .अंतरिक्ष की दूरी 47. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह भारत में कहां हुआ था. उत्तर. इटली में वेनिस नगर में 1932 ई. में 48. जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है. उत्तर. वर्षा का पानी 49. जिन्हें ईश्वर प्यार करता है जवान ही मर जाता है यह किसने कहा था. उत्तर. बायरन 50. भारत में सर्वाधिक कमजोर आर्थिक समूह है. उत्तर. भूमिहीन श्रमिक वर्ग51. यहूदियों के पूजा स्थल को कहते हैं. उत्तर.सिनेगॉग 52. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय है. उत्तर. जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में 53. किस जिले के घोड़ा डोंगरी नाम के आदिवासियों ने सन 1930 में जंगल सत्याग्रह चलाया था. उत्तर. बैतूल 54. दिल्ली दूरदर्शन अपनी प्रातः कालीन सभा कब प्रारंभ की थी. उत्तर. 1987 ई. में 55. विटामिन C किस सन में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. उत्तर. आंवला 56. वायरोलॉजी का संबंध है. उत्तर. विषाणु विज्ञान से 57. आर्थिक योजना का अभिप्राय है. उत्तर. स्रोत विनियोजन 58. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है. उत्तर. केंद्रीय सांख्यकीय संगठन द्वारा 59. अफरीदी किस देश में निवास करने वाली प्रमुख जनजाति है. उत्तर. पाकिस्तान 60. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का निर्वाचन होता है. उत्तर. प्रत्यक्षे रीति से61. सोन बांध परियोजना के अंतर्गत भूमि संचित की जाती है किस प्रदेश में. उत्तर. बिहार 62. मानव शरीर में लौह तत्व की कमी कारण कौन सा रोग होता है. उत्तर. एनीमिया 63. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज तत्व आवश्यक है. उत्तर. गंधक 64. भारत में चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी की स्थापना कब हुई. उत्तर. 1955 ई.में 65. मध्य प्रदेश का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कौन सा था. उत्तर. दैनिक नवजीवन 66. विश्व में सर्वाधिक फीचर फिल्म बनाने वाला देश है . उत्तर. भारत 67. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया. उत्तर. 1 जनवरी 1949 में 68. सेस्मोग्राफ यंत्र का प्रयोग किया जाता है. उत्तर. भूचाल मापने के लिए 69. सी.टी.बी.टी. का सीधा संबंध किस विषय से है. उत्तर. परमाणु शस्त्र के परीक्षण निषेध बावत समझौता 70. नीदरलैंड किस का नया नाम है. उत्तर. हालैंड71. सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला कौन सी है. उत्तर. अरावली 72. 76वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया है. उत्तर. सीन पेन को 73. संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि है. उत्तर. निरुपम सेन 74. डायनेमो का कार्य है. उत्तर. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना 75. बजट घाटा किसकी आय व्यय का अंतर है. उत्तर.राजस्व लेखा तथा पूंजी लेखा दोनों का 76. बिहार में बहने वाली प्रमुख नदी सोन का उद्घाटन स्थल है. उत्तर. अमरकटक के निकट (मध्य प्रदेश) 77. किस राज्य में नहरों का घनत्व सर्वाधिक है. उत्तर. पंजाब 78. भूमध्य रेखीय क्षेत्रों की पवन को कहते हैं. उत्तर. डोलड्रम 79. मध्यप्रदेश योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है. उत्तर. मुख्यमंत्री 80. कोलकाता और नई दिल्ली किस राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े है. उत्तर. राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 281. सन 1939 में द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ होने पर गांधी जी ने अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत मध्यप्रदेश के किस नगर से की थी. उत्तर. जबलपुर 82. भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे. उत्तर. के. सी. नियोगी 83. शुष्क भूमि खेती का तात्पर्य है. उत्तर. वर्षा पर निर्भर रहने वाली भूमि 84. मध्य प्रदेश का महू सैनिक विद्रोह के लिए प्रसिद्ध है यह विद्रोह कब हुआ था. उत्तर. 1 जुलाई 1857 85. अबीसीनिया का पठार किस महाद्वीप में स्थित है. उत्तर. अफ्रीकाभारत का इतिहास पाषाण युग- 70000 से 3300 ई.पूमेहरगढ़ संस्कृति 7000-3300 ई.पू
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
श्री भैरव जी के 108 नाम ऊँ ह्रीं भैरवाय नम: ऊँ ह्रीं भूत- नाथाय नम: ऊँ ह्रीं भूतात्...
-
संस्कृत / हिंदी / सचित्र हनुमान चालीसा * श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनऊं रघुवर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ।।...
-
*Common Medical Abbreviations* *Rx* = Treatment *Hx* = History *Dx* = Diagnosis *q* = Every *qd* = Every day *qo...