#स्वच्छ भारत अभियान 12000 पाईये जानिये कैसे मिलेगा लाभ #CleanIndia Movement लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#स्वच्छ भारत अभियान 12000 पाईये जानिये कैसे मिलेगा लाभ #CleanIndia Movement लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

#स्वच्छ भारत अभियान 12000 पाईये जानिये कैसे मिलेगा लाभ #CleanIndia Movement

स्वच्छ भारत अभियान :घर में शौचालय बनवाइये और 12000 पाईये जानिये कैसे मिलेगा लाभ


घर में शौचालय बनवाने के लिए मोदी सरकार देगी 12 हजार रुपए, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का नि: शुल्क निर्माण किया जा रहा है। इससे उन्हें खुले में शौच के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों को शौचालय निर्माण में कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार उन्हें लगभग 12 हजार रुपये (प्रधानमंत्री आवास योजना) देगी। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। जैसे ही सूची में नाम दिखाई देगा, पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगा।

आवेदन कैसे करें

शौचालय निर्माण के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। इसके बाद सबमिट बटन पर आवेदन स्वीकार होने के बाद, आपका नाम सूची में दिखाई देगा। इसके साथ, शौचालय निर्माण की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

 वहीं, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय जाना होगा। यहां से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।

स्वच्छता भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए ................................... पर जाएँ, जिसके तहत लाभार्थी को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा और अनुदान का पैसा समय पर सीधे उसके खाते में आजाएगा। स्वच्छता भारत मिशन के तहत पैसा आते ही सबसे पहले स्वीकृत पाने वाले लाभार्थी के खाते में 12 हजार रुपए अनुदान ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
 
स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभार्थी को शौचालय की फोटोग्राफ उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद पैसा आते ही लाभार्थी के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। दोस्तों भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकाक्षी स्वच्छता कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए 2020 – 21 बजट में 12300 करोड़ रूपये के बजट का निर्धारण किया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार हर गाँव में स्वच्छ भारत मिशन चला रही है।

Swachh Bharat Abhiyan Impotent Points

1. आप को पता होगा की देश के प्रमुख शहरो में बहुत गंदगी रहती थी। इसी बात को देखते हुए सरकार ने Swachh Bharat Mission शुरू किया।

2. इस के साथ ही सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए गांव एवं शहरों में Swachh Bharat Abhiyan चला रही है।

3. यदि देश में सफाई होगी तो बीमारियों में कमी आएगी।

4. भारत सरकार ने स्वच्छता भारत मिशन को कामयाव बनाने के लिए शहरों की सड़कों, बाज़ार की गलियों को गंदगी मुक्त करने के लिए कूड़ेदानों की व्यवस्था की है।

5. Swachh Bharat Abhiyan के तहत सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने का निर्णय लिया।
 
6. देश के हर घर में शोचालय बनाने के लिए लोगो को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

7. इस से पहले घरो में शौचालय न होने के कारण लोग बाहर जाते थे। जिससे औरतों के साथ बलत्कार के मामले बढ़ जाते थे लेकिन अब उन में कमी आई है।

8. यदि अब कोई व्यक्ति खुले में शौचालय करता है तो उसे जुर्माना भी देना होगा।

आईएचएचएल IHHL आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज।

1. आवेदक की फोटो जो स्कैन हुई हो और .jpg फाइल हो फाइल का साइज 100 kb से कम होना चाहिए।

2. बैंक खता विवरण अनिवार्य है।

3. बैंक पासबुक के पहले पेज की स्कैन की हुई कॉपी जो jpg में हो और उस का साइज 100 kb से कम हो।

4.  एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी में भरा होना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें

1 सब से पहले आप को भारत सरकार की सरकारी पोर्टल पर जाना होगा।

2. स्वच्छ भारत मिशन 2020 के तहत शौचालय बनवाने के लिए पोर्टल
.............................................
 पर जाएँ।

3. उस के बाद एक पेज ओपन होगा।
 
4. अब “Household और Citizens” पर क्लिक करें।

5. दिए “Online Application IHHL” पर क्लिक कर “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” भरें।

Registration

6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, “Register” पर क्लिक करें।

7. इस के बाद आप का “Register” Successful हो जाएगा।

8. इस प्रकार आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं|

यदि आप को Swachh Bharat Mission (sbm) के अंतर्गत अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं। तो आप निचे डाई गए लिंक पर क्लिक करें।

स्वच्छता भारत मिशन शौचालय आवेदन फॉर्म Status कैसे जांचे ?

1. आवेदक को शौचालय आवेदन फॉर्म स्टेटस जानने के लिए आप को स्थिति मेनू पर क्लिक करने होगा

2. उस के बाद आप को एप्लीकेशन नम्बर डालना होगा।

3. उस के बाद आप को search बटन पर क्लिक करना होगा।

4. इस के बाद आप के सामने एक लिंक ओपन हो जायेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा।

5. उस के बाद आप के सामने सारी  डिटेल ओपन हो जाएगी।


#goofyworks #hindicomedy #comedyspecial

SWACHH BHARAT ABHIYAN | स्वच्छ भारत अभियान | Modi 2019 | Goofy Works | Comedy specials

Sauchalay online registration 2020 / शौचालय आवेदन ₹12000 मिलेंगे सीधे बैंक खाते में