Positive Thoughts लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Positive Thoughts लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

सकारात्मक सोच , Positive Thoughts

Positive

1- उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा फूल देखना चाहते है. हेनरी मैतिसे.

2- यदि आप किसी चीज को पाने के लिए खड़े नहीं होते हो तो आप यक़ीनन गिर जायेंगे. मैल्कम एक्स


3- अगर आप आपदाओ के बारे में सोचोगे तो वह आ जाएँगी. अगर आप मृत्यु के बारे में गंभीरता से सोचते हो तो आप अपने मौत की ओर बढ़ने लगते हो. जब आप सकारात्मक और स्वेच्छा से सोचोगे, तब विश्वास और निष्ठा के साथ आपका जीवन सुरक्षित हो जायेगा. स्वामी विवेकानंद 


4- आपको खेल के नियमो को सीखना होगा और तब आप किसी और से बेहतर खेलेंगे. अल्बर्ट आइन्स्टीन


5- कम डरो, अधिक आशा रखो, कम खाओ, ज्यादा पचाओ. कम कराहों, ज्यादा साँस लो, कम बोलो, कहो ज्यादा. प्रेम अधिक करो और तब सभी अच्छी चीजे आपकी होगी. स्वीडिश


6- किसी निराशावादी को हर अवसर में मुश्किलें दिखाई देती है वही आशावादी को मुश्किलों में अवसर दिखाई देता है.  विंस्टन चर्चिल


7- सकारात्मक नजरिया आपकी सभी समस्याओ को हल नहीं कर सकता लेकिन यह लोगो को हिलाने के लिए काफी होता है. हर्म ऐल्ब्राईट


8- तुमने इसे पहले किया हुआ है और अभी भी तुम इसे कर सकते हो. सही सम्भावनाओ को देखो. अपनी निराशा वाली ऊर्जा की दिशा को सकारात्मक, प्रभावी और दृढ निश्चय की और मोड़ दो. राल्फ मार्सटन


9- एक रानी की तरह सोचिये. एक रानी विफल होने से नहीं डरती. विफलता तो महानता की ओर ले जाने वाला रास्ता है. ओपरा विनफ्रे


10- खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता. विंस्टन चर्चिल


11- यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हो. यह सोचने की कोशिश करे कि आपके पास क्या है और लोग खो रहे है. डार्विन पी. किन्सले


12- दो व्यक्तियों का आपस में मिलना दो रासायनिक पदार्थो के मिलने जैसा है. यदि इनमे कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता है. कार्ल गुस्ताव जंग


13- एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते हो, तब आपको सकारात्मक नतीजे मिलने शुरू हो जाते है. विल्ली


14- मनुष्य वह प्राणी है जो अपने विचारो से बना होता है, वह जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है. महात्मा गाँधी


15- आप अपने दुश्मन को अगर कोई सबसे अच्छी चीज दे सकते है तो वह है कि आप उसे क्षमा कर दे.बेंजामिन फ्रैंकलिन

16- लोगो में थोड़ा सा अंतर होता है लेकिन यह थोड़ा सा अंतर बहुत अंतर डाल देता है. यह थोड़ा सा अंतर नजरिये का होता है. वह अंतर है की वह नकारात्मक है या सकारात्मक. डब्ल्यू. क्लेमेंट स्टोन


17- एक निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाई दिखती है वही एक आशावादी व्यक्ति को हर कठिनाई में अवसर दिखता है. विंस्टन चर्चिल


18- यह मेरे आपके लिए आखिरी शब्द है. जीवन से नहीं डरे. यह यकीन रखे की जिन्दगी जीने के लायक है और आपका यह यकीन इसे सच बना देगा. विल्लियम जेम्स


19- मैं अपने आने वाले समय से नहीं डरता क्योंकि मैंने अपना बीता हुआ समय देखा है और मैं अपने आज को पसंद करता हूँ. विल्लियम एलेन व्हाईट


20- सकारात्मक सोच से आप नकारात्मक सोच की तुलना में हर चीज को बेहतर तरीके से कर सकते है. जिग जिगलर




Positive


Please पोस्ट करें



 
Dharm Ki Bate



 



health







 






https://gazabpostinhindi.blogspot.in/