घर की छत को बनाये धन कमाने का जरिया करे सदुपयोग Means of #earningmoney #घर की #छत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घर की छत को बनाये धन कमाने का जरिया करे सदुपयोग Means of #earningmoney #घर की #छत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

#सोलर सिस्टम घर की छत को बनाये धन कमाने का जरिया करे सदुपयोग


अपने घर की छत को बनाये धन कमाने का जरिया करे सदुपयोग बने धनवान शुरू करे ये रोजगार

 अगर आपके घर की छत भी खाली पड़ी है तो आपके पास कमाई करने का अच्छा मौका है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप आसानी से लखपति बन सकते हैं. ये बिजनेस आपको घर बैठे अच्‍छी खासी रकम दे सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा, हालांकि थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी होगी. आइए आपको बताते हैं कि आप ये बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं-

सोलर पैनल लगाकर करें कमाई
सोलर प्लांट के बिजनेस से करें कमाई सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. ऐसे में अगर अपनी बिल्डिंग की छत पर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं तो यह न केवल आपका बिजली का बिल बचा सकता है, बल्कि कमाई भी करा सकता है.

टैरेस फार्मिंग से करें कमाई
इसके अलावा आप टैरेस फार्मिंग के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए बिल्डिंग की छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा. जहां, पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम से निरंतर सिंचाई की जा सकती है, लेकिन इसके लिए खास देखभाल की जरूरत होती है.

मोबाइल टावर लगा कर कमाएं पैसा
अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी.

होर्डिंग्स लगवा कर करें कमाई
अगर आपकी बिल्डिंग ऐसी लोकेशन पर है, जो दूर से आसानी से दिखती हो या किसी मेन रोड के साथ लगती है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स लगवा कर अच्छी खासी रकम पा सकते हैं. हर शहर में ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं.
आप इस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं, जो हर तरह की क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी. हालांकि, आपको सचेत रहना होगा कि होर्डिंग लगाने से पहले एजेंसी के पास क्लीयरेंस हैं या नहीं, वरना आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई हो सकती है. होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है.

 

सोलर सिस्टम: जानिए क्यो जरूरी है, कितना खर्च और सब्सिडी है और कौनसा सिस्टम लगाना चाहिए


अब घर या खेतों में सौलर प्लांट लगवाने का चलन बढ़ गया है. दरअसल, इससे लोग ना सिर्फ बिजली के पैसे बचाते हैं और पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी निभाते हैं, बल्कि कुछ कमाई भी कर लते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने घर पर सौलर प्लांट लगवाएं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं और बिजली का बिल खत्म करने के साथ ही पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे में जानते हैं कि आखिर सौलर प्लांट लगवाने में कितना खर्चा होता है और किस हिसाब से इससे कमाई होती है. साथ ही जानते हैं कि कितने किलोवॉट में आपको फायदा हो सकता है और कितने किलोवॉट बिजली आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. जानते हैं सौलर प्लांट से जुड़ा पूरा हिसाब किताब…

सौलर प्लांट तीन तरीके के होते हैं

एक होता है ऑन ग्रिड प्लांट और एक होता है ऑफ ग्रिड प्लांट और एक होता है हाइब्रिड प्लांट.

– ऑन ग्रिड प्लांट वो होता है, जिसमें हम बैट्री नहीं लगाते हैं और यह सीधे बिजली निभाग से कनेक्ट होता है. इसमें जितनी बिजली बनती है वो सीधे बिजली विभाग को होती है और सारी एक्सट्रा बिजली सरकार को मिल जाती है.

– ऑफ ग्रिड प्लांट में खास बात ये होती है कि इसमें बैट्री भी लगी होती है और यह पहले आपको बैकअप के लिए बिजली स्टोर करता है.

– हाइब्रिड प्लांट की खास बात ये है कि पहले ये बैकअप बनाता है और बिजली सप्लाई भी करता है. ये ऑफ और ऑन प्लांट का मिक्स होता है.

कौनसा लगवाना है बेहतर?
अगर आपके घर के इलाके में ज्यादा बिजली की कटौती नहीं होती है तो ऑन ग्रिड प्लांट लगाया जा सकता है और ज्यादातर लोग ये ही लगाते हैं. इसकी खास बात ये होती है कि इसमें आपको कोई भी मेनटिनेंस कोस्ट नहीं लगती है. इसमें जो भी पैनल लगते हैं, उनकी कुछ सालों की वारंटी होती है. इस वजह से आमतौर पर ये ही लगाया जाता है.

किस हिसाब से लगता है सोलर प्लांट?
आप इसका चयन प्लेट्स के आधार पर कर सकते हैं. इसमें जितनी ज्यादा प्लेट्स होती है, उतना ही ज्यादा बिजली जनरेट हो पाती है. जैसे अगर आप 8 प्लेट्स की बात करें तो एक प्लेट की कैपेसेटी करीब 325 वॉट होती है यानी 2.6 किलोवॉट्स. प्लेट के हिसाब से वॉट अलग भी हो सकते हैं और यह कंपनी भी निर्भर करती है. इसके लिए एक इंवर्टर भी लगाना होता है, जो सबकुछ बताता है कि कितनी बिजली जनरेट हो रही है और अभी क्या स्पीड है. इसके अलवा कुछ छोटे मोटी चीजें और भी लगती है.

कितना आता है खर्चा?
खर्चा आपके प्लेट्स और वॉट पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा प्लांट लगवाना चाहते हैं. जैसे मान लीजिए अगर आप 20 प्लेट का सौलर सिस्टम लगवाते हैं और इससे करीब 6.5 किलोवॉट बिजली बनती है. इसके खर्चे के बात करें तो मान सकते हैं कि इसमें 3 से साढ़े 3 लाख का खर्चा होता है.

कितनी मिलती है सब्सिडी?
अगर सब्सिडी की बात करें तो यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मिलती है. अगर उत्तर प्रदेश के हिसाब से बात करें तो साढ़े तीन लाख में आपको 30 हजार रुपये सब्सिडी मिल सकती है. वहीं, केंद्र सरकार से यह सब्सिडी 90 हजार तक मिलती है. ऐसे में आपको 1 लाख से ज्यादा की सब्सिडी मिल जाती है. यह आपके राज्य और अन्य शर्तों पर निर्भर करता है और यहां आपको औसत बताया जा रहा है.

बिजली विभाग से क्या होता है संबंध?
एक बार सौलर पैनल लगाने पर आप अपने घर पर बिजली बनाते हैं और अगर आपके घर में ज्यादा बिजली बन रही है और आप उतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ग्रिड की ओर से आपको पैसे दिए जाते हैं.

कितनी होती है कमाई?
माना जाता है कि पूरा खर्चा निकालने के बाद आपको हर महीने दो पर्सेंट फायदा होता है. अगर आपने ढ़ाई लाख रुपये लगाए हैं तो आपको हर महीने 5 हजार तक का फायदा होता रहता है.
 

घर की छत को बनाये धन कमाने का जरिया करे सदुपयोग Means of #earningmoney #घर की #छत