सुरक्षित स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण बात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुरक्षित स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण बात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 सितंबर 2018

Secure Health and important Talk, सुरक्षित स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण बात

*1.* प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. चाहे समय ना हो तो घर मे ही टहले , टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें.

               *Secure Health*

 *2.* प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें. 

               *Secure Health*

 *3.* पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें.

               *Secure Health*

 *4.* 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें.

               *Secure Health*

 *5.* प्रतिदिन खूब पानी पियें.

               *Secure Health*

 *6.* प्रतिदिन कम से कम तीन बार  ये सोचे की मैने आज कुछ गलत तो नही किया.

               *Secure Health*

 *7.* गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें.

               *Secure Health*

 *8.* अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें.

               *Secure Health*

 *9.* एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं. 

               *Secure Health*

 *10.* एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें.

               *Secure Health*

 *11.* दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है. 

               *Secure Health*

 *12.* आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें.

               *Secure Health*

 *13.* अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.

               *Secure Health*

 *14.* गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें.

               *Secure Health*

 *15.* ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.

               *Secure Health*

 *16.* समय ! सब घाव भर देता है. 

               *Secure Health*

 *17.* ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है. 

               *Secure Health*

 *18.* प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें. 

               *Secure Health*

 *19.* जब आप सुबह जगें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं.

               *Secure Health*

 *20.* हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते हैं..l       

Health Is More Important Than Money By Sandeep Maheswari Motivational Video | Hindi Patanjali HEALTH IS WEALTH (Hindi) ॥ BY FITNESS MASTER