भारत सरकार (Indian Government) कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप्स (Scholarships) देती है, ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकें. इन स्कॉलरशिप्स के जरिए छात्र हर साल स्कूल और कॉलेज की अपनी शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं. सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप्स कई प्रकार की होती है. ऐसे में आइए उन पांच महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप्स के बारे में जाना जाए, जो छात्रों को स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरा करने में मदद कर सकती है.
(1.) नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means cum Merit Scholarship)
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं आठवीं क्लास के बाद इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं.
इस स्कॉलरशिप के जरिए हर साल एक लाख छात्रों को 12 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाती है. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच आवदेन लिए जाते हैं. छात्रों को इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाना होता है और वहां ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
क्या है शर्त और कौन उठा सकता है इसका लाभ: इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का आठवीं क्लास में 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. NSP पर आवेदन करने के बाद एक सेलेक्शन टेस्ट देना होता है. वहीं, परिवार की आय सालाना 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(2.) AICTE सक्षम स्कॉलरशिप (AICTE Saksham Scholarship)
भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के बीच तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है. इसके तहत टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा करने वाले विशेष रूप से सक्षम (Specially abled) छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर सितंबर-अक्टूबर के बीच आवदेन फॉर्म भरना होता है. इसके बाद शर्तों को पूरा करने वाले छात्रों को सालाना 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है.
इस स्कॉलरशिप का लाभ उन छात्रों को मिलता है, जो 40 फीसदी तक दिव्यांग हैं. इसके अलावा छात्र AICTE से संबंधित संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहा है. छात्र का कोर्स में आवेदन के लिए लैटरल एंट्री के जरिए एडमिशन लेना अनिवार्य है. इसके अलावा, इस स्कॉलरशिप के लिए पारिवारिक आय का आठ लाख से कम होना भी जरूरी है.
(3.) सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS)
कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्रों के लिए भारत सरकार CSSS स्कॉलरशिप का संचालन करती है. इसके तहत 12वीं कक्षा पास कर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र को स्कॉलरशिप दी जाती है. ये आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को मुहैया कराई जाती है. इसके तहत हर छात्र को सालाना 10 से 20 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर अगस्त से अक्टूबर के बीच इसके लिए आवदेन जारी किए जाते हैं.
12वीं क्लास में 80 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप हासिल करने के छात्र का फुल टाइम कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य है. इसके अलावा, परिवार की आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(4.) एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship)
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ये स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए है. एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियां ही इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकती हैं. भारत सरकार हर साल ऐसी 5000 स्कॉलरशिप जारी करता है. इस स्कॉलरशिप के जरिए 50 हजार रुपये और अन्य सुविधाएं छात्राओं को मुहैया कराई जाती है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर सिंतबर से अक्टूबर के बीच इसके लिए आवदेन जारी होते हैं.
टेक्निकल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के फर्स्ट या सेकेंड ईयर में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए ये स्कॉलरशिप जारी की जाती है. स्कॉलरशिप की शर्त के मुताबिक, छात्रा का संबंधित कोर्स में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर लैटरल एंट्री के जरिए होना चाहिए. साथ ही छात्रा के परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
(5.) प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)
भारत सरकार द्वारा इस स्कॉलरशिप की शुरुआत छात्रों के बीच शोध को बढ़ावा देने के लिए की गई. PMRF स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो किसी संस्थान में पीएचडी प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हों. इसके अलावा इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए छात्र को PMRF की अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा. इसके तहत हर महीने छात्र को 80 हजार रुपये प्रति माह अनुदान दिया जाता है.
#भारत #सरकार (Indian Government) छात्रों को #स्कॉलरशिप्स #Scholarships देती है