#NEFT #RTGS #IMPS जानिये बैंकिंग NEFT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#NEFT #RTGS #IMPS जानिये बैंकिंग NEFT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

#NEFT #RTGS #IMPS जानिये बैंकिंग NEFT , IMPS , RTGS का अर्थ उपयोग समयावधि और चार्जेस के बारे में

जानिये बैंकिंग NEFT , IMPS , RTGS का अर्थ ,उपयोग , समयावधि और चार्जेस के बारे में

  देश में डिजिटल पेमेंट का विस्तार तेजी से हो रहा है। देश में नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद महामारी के दौरान इसमें और तेजी आई। बड़े महानगरों में डिजिटल पेमेंट को काफी रफ्तार मिली है। इस कड़ी में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में इजाफा हो रहा है। बैंक कई लेनदेन के कई तरीके हमें प्रदान करते हैं। बैंक के ग्राहक इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस जैसे तीन पेमेंट मोड के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। तो हम अपनी खबर के जर‍िए आपको आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस फंड ट्रांसफर के बारे में विस्‍तार से बताएंगे-

एनईएफटी NEFT नेफ्ट

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड है। इसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का लेनदेन किया जाता है। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक जाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एनईएफटी के जरिए कुछ ही समय में फंड ट्रांसफर हो जाता है। इसमें फंड ट्रांसफर के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है। लेकिन ब्रांच से एनईएफटी कराने की प्रकिया में शुल्क देना होता है। याद द‍िला दें कि पिछले साल दिसंबर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम को 24x7x365 उपलब्ध कराया गया था।

आरटीजीएस RTGS

रियल टाइम ग्रोस स्टोरी (आरटीजीएस) फंड ट्रांसफर करने का दूसरा इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। यह एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने का सबसे फास्ट मोड है। लेकिन एक ही बैंक में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आरटीजीएस के जरिए फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इसमें फंड ट्रांसफर की कम से कम सीमा दो लाख रुपये हैं। आरटीजीएस मोटी रकम ट्रांसफर करने वाला मोड है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं। लेकिन ब्रांच में आरटीजीएस से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा। बता दें कि अगले कुछ दिनों में अब 24 घंटे आरटीजीएस ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम को अगले कुछ दिनों में 24 घंटों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में आरटीजीएस सिस्टम को 24×7 उपलब्ध किया जाएगा।

आईएमपीएस IMPS

आईएमपीएस एक रियल टाइम भुगतान सेवा है जिसे छुट्टियों सहित पूरे दिन उपयोग किया जा सकता है। इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) रियल टाइम के आधार पर पैसों का हस्तांतरण करने और फंड मंगाने में सुविधाजनक है। यह इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल की मदद से इंटर बैंक ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। आरटीजीएस और एनईएफटी की तरह इसमें आपको समय का इंतेजर नहीं करना पड़ता है। आईएमपीएस देखा जाए तो एनईएफटी और आरटीजीएस से कई गुना बेहतर है।

आपके लिए क्या है सही
 
एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस पेमेंट ट्रांसफर के लिए तीनों की अहम भुम‍िका
आईएमपीएस पेमेंट मोड में रियल टाइम के आधार पर पैसों का हस्तांतरण जल्द हो जाता है। यह 2 लाख रुपये तक और छोटे मूल्य के ऑनलाइन लेनदेन के लिए उपयुक्त है। जबकि एनईएफटी मोड में हर आधे घंटे में फंड ट्रांसफर बैचों में होता है, यह सुविधा इंस्टेंट और रियल टाइम पर आधारित नहीं है। यदि लाभार्थी को तुरंत राशि की आवश्यकता नहीं है तो फंड ट्रांसफर करने के लिए इस पेमेंट मोड का उपयोग कर सकते हैं। कुल म‍िलाकर ये कहें कि एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस तीनों ही अपनी जगह अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये आपके लिए कैसे उपयोगी ये आप पर ही निर्भर करता है। अगर आप ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप आरटीजीएस कर सकते हैं बाकी छोटे-छोटे पेमेंट ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस और एनईएफटी ही सही है।
#NEFT #RTGS #IMPS

NEFT RTGS IMPS UPI Explain in Hindi - Real Difference Between Online Fund Transfer | How it Works?#NEFT #RTGS #IMPS जानिये बैंकिंग NEFT , IMPS , RTGS का अर्थ उपयोग समयावधि और चार्जेस के बारे में