Q.1.भारत में सबसे योजनाबध्द बसा शहर कौन सा है
ans:चंडीगढ़
Q.2.विटामिन A की कमी से कौन सा रोग फैलता है
ans: रतौंधी
Q.3.क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है
ans:तटस्थता एवं निष्पक्षता
Q.4.सार्वत्रिक रुधिर प्रदाता है
ans:O वर्ग
Q.5.अल्कोहली किण्वन बनाया जाता है
ans:खमीर(यीस्ट) द्वारा
Q.6. पक्षी और चमगादड़ अच्छा उड़ते हैं। चमगादड़ पक्षी से भिन्न है
ans:मध्यपट (डायफ्राम ) के कारण
Q.7.'ट्यूब के भीतर ट्यूब' प्रकार के शारीरिक प्लान पाया जाता है
ans: जोंक (लीच) में
Q.8.किसी पादप का वह हिस्सा जो दूसरे पादप पर लगाया जाता है , कहलाता है
ans:कलम
Q.9.श्वेत प्रकाश कितने रंगो का मिश्रण होता है
ans:7
Q.10.भारत की जलवायु है
ans: मानसूनी
Q.11. एक कण समय के बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दुरी तय करता है। उसका है एकसमान
ans:चाल
Q.12.कौन सा सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाये
ans:कौन सा सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाये
Q.13. पद पी. सी. (PC) का अर्थ है
ans:व्यक्तिगत कम्प्यूटर
Q.14.मशीन कोड में उच्च स्तर के भाषा प्रोग्राम के लिए अनुवादक है
ans:कम्पाइलर
Q.15.परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं
ans: प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से
Q.16.कार्बन के कौन से अपररूप का प्रयोग स्नेहक (लुब्रिकेंट ) के रूप में किया जाता है और पेँसिलोँ में सीसे के रूप में भी
ans: ग्रेफाइट
Q.17.एरोसोल का उदहारण है
ans: धुआं
Q.18.प्रकाश संश्लेषण की लगभग उलटी प्रक्रिया है
ans:लकड़ी का जलना
Q.19.एन्टार्टिका के ऊपर ओज़ोन छिद्र का पता चला था
ans: 1975 मे
Q.20.जापान में पाया जाने वाला यूशो रोग किसके प्रदुषण से सम्बंधित है
ans:पी सी वी
Q.21.जैवमात्रा का पिरामिड किस पारिस्थितिक तंत्र में उल्टा है
ans: तालाब
Q.22.केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है
ans:पर्यावरण और वन
Q.23.हैदराबाद अपने संग्रहालय के लिए प्रसिद्ध है। उस संग्रहालय का नाम है।
ans:सलारगंज संग्राहलय
Q.24. किस नगर को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है
ans: बेंगलुरु
Q.25.भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है
ans: श्रीमती शीला दीक्षित
Q.26.मूल्य की दृष्टि से भारत किस देश का अधिकतम रत्नो और आभूषणो का निर्यात करता है
ans:यू एस ए
Q.27. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर स्थित है
ans: राजस्थान में
Q.28.भारत के राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार निम्न में किसको दिया है
ans:विजय कुमार (निशानेबाज)
Q.29.भारत ने फ़ाइनल में ___ को हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2012 जीता है
ans:ऑस्ट्रेलिया
Q.30.भरत सैंक्चुअरी किस राज्य में स्थित है
ans: राजस्थान
Q.31. 2014 निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप कहाँ हुई
ans:स्पेन में ग्रेनेडा में
Q.32.संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे बान की मून कहाँ से हैं
ans:कोरिया गणतंत्र
Q.33.भारत जैसे विकासशील देश में, प्रछन्न बेरोजगारी की उच्च दर किस क्षेत्र में पाई जाती है
ans:कृषि क्षेत्र
Q.34. वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है
ans:आर्थिक जोत
Q.35. कौन सी क्रिया उत्पादन में शामिल नहीं है
answer किसी गृहस्वामिनी द्वारा अपने घर में की गयी सेवाएं
36.कौन सा भारत में सबसे छोटा (क्षेत्रफल की दृष्टि से]) लोकसभा क्षेत्र है
ans:चांदनी चौक
Q.37.भारत में राष्ट्रिय आय का सबसे बड़ा घटक है
ans:सेवा क्षेत्र
Q.38.गांधी के अनुसार, वर्ग संघर्ष की व्याप्ति और संपत्ति के लिए प्यार को कम किया जा सकता है
ans:न्यासी प्रथा द्वारा
Q.39.प्लासी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी
ans:ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला
Q.40.1972 में शिमला समझौता पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम है
ans: ज़ेड. ई. भुट्टो
Q.41.असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था
ans:1920 में
Q.42.जब 1856 में डलहौजी ने अवध पर कब्ज़ा किया तब नवाब कौन था
answer वाजिद अली शाह
Q.43.भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को प्राप्त करने चाहिए
ans: पचास प्रतिशत से अधिक और डाले गए कुल मतों का बहुमत
Q.44.भारत के उच्चतम न्यायलय की स्थापना की गई थी
ans:संविधान द्वारा
Q.45. हिमालय में 3600 मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है
ans:अल्पाइन घास स्थल
Q.46. दिल्ली में शीतकालीन वर्षा होती है
ans:पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Q.47.नभिकीय ऊर्जा पैदा करने के लिए प्रयुक्त केरल तटों पर मोनज़ाइट बालू में होता है
ans:यूरेनियम
Q.48.एल नीनो प्रकट होता है
answer प्रशांत महासागर के ऊपर
Q.49. दिन और रात बनते हैं
ans: घूर्णन की गति के कारण
Q.50. चेन्नई को दक्षिण -पश्चिम मानसून के अन्य स्थानो की अपेक्षा कम वर्षा मिलती है क्योंकि
ans: मानसून कोरोमंडल तट के सामानांतर चलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स