मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

जरा हट के GK

*A-प्रोफेसर रामदेव मिश्रा*( प्रोफेसर रामदेव मिश्रा को भारतीय पारिस्थितिकी का जनक कहते हैं जीव विज्ञान की उस शाखा को जिसके अंतर्गत जीव धारियों और उनके वातावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन करते हैं उसे पारिस्थितिकी कहते हैं एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र या वास स्थान में निवास करने वाली विभिन्न समष्टियो को जैविक समुदाय करते हैं रचना और कार्य की दृष्टि से विभिन्न जीवो और वातावरण की मिली जुली इकाई को पारिस्थितिकी तंत्र कहते हैं )
*A- अमोनिया मेसर* (मेसर का अर्थ है विकिरण के उद्दीपित उत्सर्जन द्वारा माइक्रो तरंगों का प्रवर्द्धन है मेसर में विद्युत चुंबकीय विकिरण की आवृत्ति 10¹¹हर्टज होती हैं  अमोनिया मेंसर का उपयोग आवृत्ति मापक की तरह किया जाता है  अमोनिया मेसर एक घड़ी की तरह कार्य करता है इस प्रकार की घड़ी को  पारमाण्विक घड़ी कहते हैं
*A-फायर वॉल*(  फायरवॉल कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क का एक हिस्सा है जिसका निर्माण अनाधिकृत उपयोग को रोकने और अधिकृत संप्रेषण को अनुमति देने के लिए किया जाता है फायर वॉल  को हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर दोनों के संयोजन में कार्यांवित किया जा सकता है फायर वॉल  का प्रयोग अनाधिकृत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट से जुड़े व्यक्तिगत नेटवर्,  मुख्यत:  इंटरनेट का प्रयोग करने से रोकने के लिए किया जाता है सभी संदेश जो इंटरनेट से बाहर जाते हैं या अंदर प्रवेश करते हैं वह फायरवाल के माध्यम से आ जाते हैं )
*D- दूदू*(19 नवंबर 2009 को इस स्थान पर भारत में सबसे पहले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र की नीव रखी गई प्रत्येक नागरिक को 12 अंक का विशिष्ट पहचान नंबर (आधार कार्ड)देने की शुरुआत दूदू से की गई दूदू में पहला ई सेवा केंद्र स्थापित किया गया है दूदू जयपुर जिले के अंतर्गत आता है लेकिन अजमेर लोकसभा क्षेत्र के के तहत है )

Please पोस्ट करें



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स