जल परिवहन
===============
।● भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कहाँ है— मुंबई
।● भारत में कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कितने % व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है— 95%
।● किस बंदरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है— मुंबई
।● भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है— गंगावरम बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह मुक्त व्यापार क्षेत्र में है— कांडला
।● भारत का कौन-सा बंदरगाह ज्वारीय है— कांडला
।● मार्मागाओं पत्तन कहाँ स्थित है— गोवा
।● भारत का निगमीकृत बंदरगाह कौन-सा है— ओड़िशा
।● डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बंदरगाह है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह ‘भारतीय समुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वारा’ कहलाता है— कोलकाता (हल्दिया)
।● भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह है— विशाखापट्टनम
।● बंदरगाह वाला नगर किसे कहा जाता है— मंगलोर
।● कौन-सा बंदरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है— मार्मागाओं बंदरगाह
।● नहावाशेवा बंदरगाह कहाँ स्थित है— मुंबई में
।● भारत के पूर्वी तट पर सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह कौन-सा है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● सेतुसमुद्रम परियोजना किसे जोड़ती है— मन्नार की खाड़ी व पाक जलडमरूमध्य
।● हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स