रविवार, 18 मार्च 2018

200 Questions answers

200 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के साथ1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ?उत्तर - वी. पी मे सिंह2. सार्स क्या है ?उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग3. भारत में हरित क्रांति के जनक है उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।उत्तर - दुग्ध से5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?उत्तर - बहादुर शाह जफर7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?उत्तर - राजा राम मोहन रॉय ।8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।उत्तर - Other Backward classes9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए ।10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ?उत्तर - जयपुर12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?उत्तर - सिंगापुर13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है ।उत्तर - सातवां14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।उत्तर - तबला से15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है ।उत्तर - विजय घाट16. स्वेज नहर जोड़ती है ।उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को17. मसलो की रानी किसे कहते है ?उत्तर - इलायची को18. '][' का सूचक है।उत्तर- पुल का19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ?उत्तर - हिटलर20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ?उत्तर - अकबर ने21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ?उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती22. क़ुतुब मीनार कहा है ?उत्तर - दिल्ली में23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं ।उत्तर - घाटी24. सहरिया जनजाति पाई जाती है ।उत्तर - राजस्थान में25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ।उत्तर- लाल रंग से26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।उत्तर - चीन27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?उत्तर - नवाज शरीफ28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ।उत्तर - मोर29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?उत्तर - 1885 ई.30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ? उत्तर - कार्स्टविडो31. खरीफ फसल है ।उत्तर - मक्का32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर33.एस्किमो के घर बने होते है ।उत्तर - बर्फ के34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।उत्तर - कलकत्ता35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।उत्तर - परिवार कल्याण से36. कंटूर रेखा दर्शाती है ।उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से37. कावेरी नदी बहती है ।उत्तर - दक्षिण में38. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।उत्तर - वेदव्यास39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।उत्तर - सिंहली40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?उत्तर - जौ41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।उत्तर - जिला परिषद को42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।उत्तर - इलाहबाद में44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।उत्तर - हिमाद्रि45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?उत्तर - सिद्धार्थ46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।उत्तर - 7500 की. मी.47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?उत्तर - सेल्युकस का48. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?उत्तर - केरल49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?उत्तर - क्षिप्रा50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?उत्तर - 1985 ई. में51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?उत्तर - राजस्थान52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।उत्तर - 10 दिसम्बर55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।उत्तर - असम56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।उत्तर - सन्तोष यादव57. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।उत्तर - एनी बेसेंट58. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है ।उत्तर - उत्तरांचल59. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।उत्तर - महमूद गजनवी60. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ।उत्तर - देविका रानी61. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी ?उत्तर -1945 ई. में62. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है ।उत्तर - सूती कपड़े का63. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ?उत्तर - दलहन64. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ?उत्तर - उत्तर रेलवे

Please पोस्ट करें



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स