मंगलवार, 1 मई 2018

मेडिकल चेतावनी


जापानी Doctors के एक समूह ने पुष्टि की है कि कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने में गर्म पानी 100% प्रभावी है।
जैसे कि :-
1 माइग्रेन
2 High BP
3 Low BP
4 जोड़ों के दर्द
5 दिल की धड़कन की अचानक तेज़ी और कमी
6 मिर्गी
7 Cholestrol का बढ़ता Level
8 खांसी
9 शारीरिक असुविधा
10 गोलु दर्द
11 अस्थमा
12 पुरानी खांसी
13 नसों के रुकावट
14 Uterus और Urine से संबंधित रोग
15 पेट समस्याओं
16 भूख की कमी
17 आँखें, कान और गले से संबंधित सभी बीमारियां भी
18 सिरदर्द
गर्म जल उपचार उचित अवधि के भीतर स्वास्थ्य समस्याओं को हल करेगा जैसे :
酪30 दिनों में diabetese पर प्रभाव
酪30 दिनों में BP पर प्रभाव
酪10 दिनों में पेट की समस्याएं
酪9 महीनों में सभी प्रकार के कैंसर पर प्रभाव
酪6 महीनों में नसों की रुकावट में काफी कमी
酪10 दिनों में भूख की कमी दूर
酪10 दिनों में UTERUS और संबंधित रोग
酪10 दिनों में नाक, कान और गले की समस्याएं
酪15 दिनों में महिला समस्याएं
酪30 दिनों में हृदय रोग
酪3 दिनों में सिरदर्द / माइग्रेन
酪4 महीने में CHOLESTROL
酪 9 महीनों में लगातार मिर्गी और पक्षाघात
酪4 महीने में अस्थमा
*कुछ चीजों को एक साथ खाना अमृत का काम करता है जैसे--*
•खरबूजे के साथ चीनी
•इमली के साथ गुड
•गाजर और मेथी का साग
•बथुआ और दही का रायता
•मकई के साथ मट्ठा
•अमरुद के साथ सौंफ
•तरबूज के साथ गुड
•मूली और मूली के पत्ते
•अनाज या दाल के साथ दूध या दही
•आम के साथ गाय का दूध
•चावल के साथ दही
•खजूर के साथ दूध
•चावल के साथ नारियल की गिरी
•केले के साथ इलायची
कभी कभी कुछ चीजें बहुत पसंद होने के कारण हम ज्यादा बहुत ज्यादा खा लेते हैं। *ऎसी चीजो के बारे में बताते हैं जो अगर आपने ज्यादा खा ली हैं तो कैसे पचाई जाएँ ----*•केले की अधिकता में दो छोटी इलायची•आम पचाने के लिए आधा चम्म्च सोंठ का चूर्ण और गुड•जामुन ज्यादा खा लिया तो 3-4 चुटकी नमक•सेब ज्यादा हो जाए तो दालचीनी का चूर्ण एक ग्राम•खरबूज के लिए आधा कप चीनी का शरबत•तरबूज के लिए सिर्फ एक लौंग•अमरूद के लिए सौंफ•नींबू के लिए नमक•बेर के लिए सिरका•गन्ना ज्यादा चूस लिया हो तो 3-4 बेर खा लीजिये•चावल ज्यादा खा लिया है तो आधा चम्म्च अजवाइन पानी से निगल लीजिये•बैगन के लिए सरसो का तेल एक चम्म्च•मूली ज्यादा खा ली हो तो एक चम्म्च काला तिल चबा लीजिये•बेसन ज्यादा खाया हो तो मूली के पत्ते चबाएं•खाना ज्यादा खा लिया है तो थोड़ी दही खाइये•मटर ज्यादा खाई हो तो अदरक चबाएं•इमली या उड़द की दाल या मूंगफली या शकरकंद या जिमीकंद ज्यादा खा लीजिये तो फिर गुड खाइये•मुंग या चने की दाल ज्यादा खाये हों तो एक चम्म्च सिरका पी लीजिये•मकई ज्यादा खा गये हो तो मट्ठा पीजिये•घी या खीर ज्यादा खा गये हों तो काली मिर्च चबाएं•खुरमानी ज्यादा हो जाए तोठंडा पानी पीयें•पूरी कचौड़ी ज्यादा हो जाए तो गर्म पानी पीजियेअगर सम्भव हो तो भोजन के साथ दो नींबू का रस आपको जरूर ले लेना चाहिए या पानी में मिला कर पीजिये या भोजन में निचोड़ लीजिये; 80% बीमारियों से बचे रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स