शुक्रवार, 11 मई 2018

गहराई से पढ़िये



प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़िये

गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......
अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......
किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
किसी के पास खाने के लिए..... वक्त ही नहीं है.....
कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....
कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....
कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...
कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....
ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...
पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
● "जो भाग्य में है , वह भाग कर आएगा,
जो नहीं है, वह आकर भी भाग जाएगा...!"
यहाँ सब कुछ बिकता है,  रहना जरा संभाल के दोस्तों, बेचने वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में भरके
सच बिकता है, झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी, तीनों लोक में फेला है, फिर भी बिकता है बोतल में पानी
कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोगे, टूट कर बिखर्र जाओगे,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो; जिस दिन तराशे गए, "भगवान" बन जाओगे....!!
● "रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
● "नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं !
सड़क कितनी भी साफ हो "धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो "भूल" तो हो ही जाती है !!!
आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योंकि
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोङती......
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो, उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
● "मैं अपनी 'ज़िंदगी' में हर किसी को'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये  क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है, जब अंधकार होता है।"




Please पोस्ट करें



 



https://gazabpostinhindi.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स