*दृढ इच्छाशक्ति बनाने के लिए कुछ सरल प्रयोग*
1 हमेशा कम बोलिए, क्योंकि जितना ज्यादा बोलेंगे उतनी ही ज्यादा शक्ति नष्ट होगी। फल स्वरुप उस शक्ति को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको काफी कार्य करना पड़ेगा।
2 मूर्ख अशिक्षित और दुर्बल चित वाले व्यक्तियों की संगत मत कीजिए, क्योंकि वे हर क्षण आप में निराशा की भावना ही भरेंगे। उनका जीवन तो असफल हो ही गया है, दूसरों के जीवन को भी वे असफल बना देते हैं।
3 दिन का कुछ हिस्सा एकांत में व्यतीत कीजिए। उस समय मैं आपसे कोई न बोले और नाकोई आपको व्यवधान दे।
4 अपने मन में जो विचार हैं या किसी का कोई रहस्य है तो उसे प्रकट मत कीजिए।
5- यदि आप को कोई क्रोधित भी करें तब भी अपने आप पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयत्न कीजिए।
6 कई बार हंसी की बात होने पर भी आप प्रयोग करके स्वयं पर नियंत्रण स्थापित करें और बिल्कुल न हंसे।
7 समाज में उस व्यक्ति का सम्मान होता है जो गोपनीयता बनाए रखता है। आपके मित्र या परिचित या कोई रहस्य आपके पास है तो उसे कभी प्रकट मत कीजिए, चाहे उस मित्र या परिचित से झगड़ा ही क्यों न हो जाए। मानवता यह नहीं कहती कि झगड़ा होने पर आप उसके रहस्य को सबके सामने प्रकट कर दें। जो जितना ज्यादा रहस्यमय होता है समाज में उसका उतना ही ज्यादा सम्मान होता है।
8 अपने चेहरे को निर्विकार बनाए रखिए। यदि कोई व्यक्ति आपको रहस्य की बात बताएं और वह रहस्य आपको ज्ञात हो, तब भी आप अपने चेहरे से यह प्रकट मत होने दीजिए आपको वह रहस्य पहले से ही ज्ञात है, अपितु चेहरे को इस प्रकार बनाए रखिए कि आप कोकुछ भी ज्ञात नहीं है और यह बात पहली बार ही सुनी है।
9 अपने मस्तिष्क को विचार शुन्य बनाने का प्रयत्न कीजिए। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। इससे आपके चेहरे पर भव्यता आएगी और शरीर में एक विशेष प्रकार का संतुलन आ सकेगा, साथ ही साथ आप की असीम शक्ति बढ़ जाएगी, मस्त बलवान होगा, बुद्धि प्रखर होगी, बुरे विचारों का नाश होगा और मन में अच्छे विचारों का प्रादुर्भाव होगा।
सोच समझकर पढ़ना...
1. *3 चीजें जिंदगी में 1 बार मिलती है* -
1. माँ-बाप
2. वक्त
3. दोस्त
1. माँ-बाप
2. वक्त
3. दोस्त
2. *3 चीजें सोच समझकर उठाओ* -
1. कदम
2. कसम
3. कलम
1. कदम
2. कसम
3. कलम
3. *3 चीजें सोचकर करो* -
1. प्यार
2. बात
3. फैसला
1. प्यार
2. बात
3. फैसला
4. *3 चीजें किसी का इंतजार नहीं करतीं* -
1. मौत
2. वक्त
3. उम्र
1. मौत
2. वक्त
3. उम्र
5. *3 चीजें छोटी न समझो* -
1. कर्ज़
2. फर्ज़
3. रिश्ता
1. कर्ज़
2. फर्ज़
3. रिश्ता
6. *3 चीजें हमेशा दर्द देती हैं* -
1. धोखा
2. गरीबी
3. यादें
1. धोखा
2. गरीबी
3. यादें
7. *3 चीजों से हमेशा आप खुश रहेंगे* -
1. GOD
2. फैमिली &
3. दोस्ती
1. GOD
2. फैमिली &
3. दोस्ती
Nice line
*"कद्र"* करनी है तो *"जीते जी"* करें
*"मरने"* के बाद तो *"पराए"* भी रो देते हैं
आज *"जिस्म"* मे *"जान"* है तो
देखते नही हैं *"लोग"*
जब *"रूह"* निकल जाएगी तो
*"कफन"* हटा हटा कर देखेंगे
*किसी ने क्या खूब लिखा है*
*"वक़्त"* निकालकर
*"बाते"* कर लिया करो *"अपनों से"*
अगर *"अपने ही"* न रहेंगे
तो *"वक़्त"* का क्या करोगे
*"गुरुर"* किस बात का... *"साहब"*
आज *"मिट्टी"* के ऊपर
तो कल "मीट्टीकै नीचे.
*"मरने"* के बाद तो *"पराए"* भी रो देते हैं
आज *"जिस्म"* मे *"जान"* है तो
देखते नही हैं *"लोग"*
जब *"रूह"* निकल जाएगी तो
*"कफन"* हटा हटा कर देखेंगे
*किसी ने क्या खूब लिखा है*
*"वक़्त"* निकालकर
*"बाते"* कर लिया करो *"अपनों से"*
अगर *"अपने ही"* न रहेंगे
तो *"वक़्त"* का क्या करोगे
*"गुरुर"* किस बात का... *"साहब"*
आज *"मिट्टी"* के ऊपर
तो कल "मीट्टीकै नीचे.
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬●
*बहुत शानदार बात लिखी*
गाँव में *नीम* के पेड़ कम हो रहे है
घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !
घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !
जुबान में *मीठास* कम हो रही है,
शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !
शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !
किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की जब *किताबे* सड़क किनारे रख कर बिकेगी और *जूते* काँच के शोरूम में तब समझ जाना के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स