सामान्य ज्ञान हिंदी प्रश्न उत्तर
General knowledge hindi question answer
1.सौर सेल, सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
2. अलबरूनी मोहम्मद ग़ज़नवी के कालावधी का इतिहासकार है
3.अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड है
4.राज्यपाल को पदच्युत करने के लिए भारतीय संविधान में कोई विधि प्रदान नहीं की है
5.ऑस्ट्रिओलॉजी अस्थियों का अध्ययन है
6.चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को हराया था
7.पोर्ट ब्लेयर दक्षिण अंडमान में अवस्थित है
8.विजयनगर साम्राज्य के पुर्ण उत्थान काल में विजयनगर की यात्रा करने वाला इटालवी पर्यटक निकोलो कोंटी था
9.उरी(Uri) पनबिजली परियोजना जम्मू एवं कश्मीर में है
10.भारत में मुद्रा प्रणाली 1957 ईस्वी में जारी हुआ था
11.'भारत विद्या भवन' की स्थापना महात्मा गांधी की प्रेरणा से 1938 में के०एम०मुंशी ने किया था
12.मुखबरात मिस्र की गुप्तचर संस्था है
13.नर्मदा और ताप्ती पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां है
14.नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण 1739 में किया था
15.राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभाओं के चुने गए सदस्यों द्वारा किया जाता है
16.प्रथम विश्वयुद्ध की अवधि में स्वशासन आंदोलन श्रीमती एनी बेसेंट एवं तिलक द्वारा आरंभ किया गया था
17.टीक एवं शाल को उष्णकटिबंधीय आद्र पतझड़ी के रूप में जाना जाता है
18.गांधी जी ने सी एफ एंड्रयूज को देशबंधु की उपाधि प्रदान की थी
19.1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रविंद्र नाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि लौटा दिया था
20.रेफ्रिजरेटर में फ्रिऑन का प्रयोग किया जाता है
21.चाभी वाली घड़ी के कमानी में ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है
22. पुलकेशिन द्वितीय नरसिम्हवर्मन द्वारा पराजित हुआ था
23.ग्राम पंचायत चुनाव कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया जाता है
24.ब्रिटेन देश का संविधान अलिखित है
25.नासिक गोदावरी नदी के किनारे स्थित है
26.देव समाज के संस्थापक श्री धरालु नायडू थे
27.स्विट्जरलैंड में दोहरी नागरिकता दी जाती है
28.रहीम अकबर के दरबार में प्रसिद्ध कवि थे
29.मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार 1919 में हुआ था
30.हाई अल्टीट्यूड रिसर्च लेबोरेटरी गुलमर्ग में स्थित है
31.सन 1917 में महात्मा गांधी ने भारत के चंपारण से पहला सत्याग्रह आरंभ किया था
32.इंडिया हाउस की स्थापना लंदन में 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा किया गया था
33.इंडियन इंडिपेंडेंस लीग की स्थापना रास बिहारी बोस द्वारा की गई थी
34.पुस्तक 'गुड अर्थ' के लेखक पर्ल एस बक है
35.गांधी इरविन समझौता 5 मार्च 1931 में हस्ताक्षरित हुआ था
36.जब सूरज पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर पहुंचता है तो उसे अपसौर के नाम से जाना जाता है
37.भारतीय संविधान के लिए प्रारूप सभा के अध्यक्ष डॉक्टर बी आर अंबेडकर थे
38.भारत एवं पाकिस्तान के बीच 10 जनवरी 1966 में ताशकंद समझौता पर हस्ताक्षर हुआ था
39.'दीन ए इलाही' धर्म की स्थापना अकबर द्वारा 1582ई० में की गई थी
40. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे
41.भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति डॉक्टर एस राधाकृष्णन थे
42.डॉक्टर एम एस सुब्बालक्ष्मी संगीत क्षेत्र से संबंधित है
43. लोकसभा सत्र कम से कम वर्ष में दो बार होता है
44.अकबर द्वारा 1575 में बनवाया गया इबादतखाना प्रसिद्ध इमारत फतेहपुर सीकरी का एक भाग है
45.कंप्यूटर के शब्दावली में RAM का अर्थ रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है
46.गांधी जी का जन्म पोरबंदर गुजरात में हुआ था
47.हिमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण लोह हैं
48.रास तनुरा तेल रिफाइनरी सऊदी अरब में स्थित है
49.बंद बंद आंदोलन का उद्देश्य पश्चिमी और पूर्वी बंगाल के हिंदुओं का विभाजन और हिंदू मुस्लिम अलग से था
50.ईसा मसीह का जन्म में हुआ था
51.अंग्रेजों का सबसे पहला संघर्ष मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ हुआ था
52.लौहगढ़ का किला गुरु गोविंद सिंह ने बनवाया था
53.संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित होने पर पद से हटाया जा सकता है
54. राष्ट्रीय गान प्रथम बार 27 दिसंबर 1911 को कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था
55ऑर्गन एक निष्क्रिय गैस है
56.प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता है क्योंकि पानी का क्वथनांक ज्यादा होता है
57.शिमला सम्मेलन 25 जून 1945 ई० में हुआ था
58.विंस्टन चर्चिल ने महात्मा गांधी को अर्धनग्न फकीर की संज्ञा दी थी
59.शिवाजी के संरक्षक दादा कोंडदेव थे
60.मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय था
61. भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है
62.भारत छोड़ो प्रस्ताव का आलेख मौलाना अबुल कलाम आजाद ने बनवाया था
63.रॉकेट एवं जेट न्यूटन के तृतीय नियम के सिद्धांत पर कार्य करते हैं
64.भारत में आधुनिक उद्योग धंधों का प्रादुर्भाव 18वीं सदी में हुआ था
65.एंटीमनी का अग्रणी उत्पादक राज्य उड़ीसा है
66.प्रथम राष्ट्रमंडल खेल 1930 में कनाडा के हेमिल्टन शहर में हुआ था
67.संविधान के भाग 9 में पंचायतों का उल्लेख है
68.खाने वाला मशरूम कवक श्रेणी का है
69.भारत में काली मिट्टी का क्षेत्र महाराष्ट्र तक सीमित है
70.नायलॉन बहुलक का पहली बार प्रयोग शिकागो में हुआ था
71.भारत का सबसे पहला बंदरगाह विशाखापट्टनम है
72. बिरसा मुंडा के गुरु आनंद पांडे थे
73.भारत का सबसे ज्वारीय बंदरगाह कांडला है
74.कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण पश्चिम अफ्रीका( बोत्सवाना) में है
75.पेरिस सीन नदी के किनारे बसा हुआ है
76.'सेशिल्स' हिंद महासागर में स्थित है
77.अनुवांशिकी उत्परिवर्तन DNA में होता है
78.'ग्रेट आर्टिजियन बेसिन' ऑस्ट्रेलिया में स्थित है
79.विट्ठल स्वामी के मंदिर को कृष्णदेव राय ने बनवाया था
80.चंद्रप्रभा राष्ट्रीय वन्य जीव अभ्यारण उत्तर प्रदेश में स्थित है
81.मध्यप्रदेश में नेपानगर न्यूज़ प्रिंट फैक्ट्री के लिए प्रसिद्ध है
82.हैदराबाद तथा सिकंदराबाद जुड़वा शहर कहलाता है
83.वायुमंडल के समतापमंडल( स्ट्रेटोस्फियर ) में ओजोन का घनत्व सबसे अधिक है
84.हरियाणा हरिकेन कपिल देव को कहा जाता है
85.प्रोटीन के निर्माण में आधारभूत इकाई होता है एमिनो अम्ल होता है
86.'दक्षिणी ध्रुव' पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति एमण्डसेन(नार्वें) था
87.भारत में सबसे बड़ा नदी मुख हुगली नदी पर है
88.संघीय सरकार के खर्चे को नियंत्रित करने का अधिकार संसद को है
89.एकमात्र केंद्र शासित राज्य दिल्ली में उच्च न्यायालय स्थित है
90.बांग्लादेश में गंगा नदी को पदमा के नाम से जाना जाता है
91.तानसेन का असली नाम रामतनु पांडे था
92.ओलंपिक पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है
93.त्रिविम दृष्टि साँप में पाई जाती है
94.प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन का अनुपात 1: 1840 है
95.विद्युत धारा की इकाई एम्पियर है
96.हीरे का अपवर्तनांक 2. 4 होता है
97.भारत में सर्वप्रथम संपूर्ण भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र1913 में बनाई गई थी
98.भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक कर्नाटक है
99.दिल्ली का अंतिम हिंदू शासक हेमू था
100.दिल्ली सल्तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्तार मोहम्मद बिन तुगलक के समय में हुआ था
101.हमारी आकाशगंगा की आकृति स्पाइरल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स