सोमवार, 13 मई 2019

रविवार के दिन करें ये खास उपाय , सूर्य को जल देने से बनते है धनवान, , surya Ko jal kese dena

रविवार के दिन करें ये खास उपाय , 
सूर्य को जल देने से बनते है धनवान

रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य से संबंधित कुछ आसान से उपाय, जो विशेष रूप से रविवार को ही किए जाते हैं। इन उपायों को करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।जिन्हें अपनाकर आप भी अपने जीवन में बल, बुद्धि, विधा, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम के साथ – साथ मान सम्मान भी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कि यदि आपने अपने पिता को सम्मान नहीं दिया या उनका समुचित ध्यान नहीं रखा तो आपके द्वारा किये गये कोई भी उपाय पूर्ण रूप से फलित नहीं हो पायेंगे। क्योंकि सूर्य पिता का कारक होता है।
तो आज हम आपको बताते हैं रविवार के कुछ
प्रमुख कारगर उपायों के बारे में – – –

1.रविवार के दिन सुबह जल्दी उठे| स्नानादि से निवर्त होकर तांबे के लोटे में जल ले, अक्षत लाल चंदन गुड़ और फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दे। जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए।इसके बाद माता- पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद अवश्य ही लेना चाहिए ।

2.रविवार को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा तिल के तेल का दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है।

3.रविवार को गाय के घी का चौमुखा दीपक घर के मंदिर में अवश्य जलाएं।

4.रविवार को सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं तथा एक गौरी शंकर रुद्राक्ष स्वयं धारण करें।

5.रविवार के दिन बड़ के पत्तेको शुद्ध कर उस पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित करने से मनोरथ पूर्ति होती है।

6.रविवार को तांबे के बर्तन, लाल वस्त्र, गेहू, गुड़,लाल मिठाई, लाल फल, माणिक्य तथा लाल चन्दन इन मे से किसी भी चीज़ का दान करने से आपको सूर्यदेव की कृपा होगी। आपको यश व वैभव की प्राप्ति होगी।

7.रविवार के दिन बाजार से तीन झाड़ू खरीदकर लाएं। अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में सभी नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर अपने घर के आसपास किसी मंदिर में वह तीनों झाड़ू रख आएं। ध्यान रहे झाड़ू मंदिर रखते समय आपको कोई देखे नहीं।आपकी दरिद्रता का शमन होगा।

8.रविवार की रात को सोते समय 1 गिलास में गंगा जल मिश्रित पानी भरकर अपने सिर के पास रखकर सोना है, सुबह उठने के बाद इस जल को किसी बबूल के पेड़ या लाल गुलाब के पौधे की जड़ में डाल दें।आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी।

9.रविवार को सुबह पूरी विधि- विधान से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्यदेवकी कृपा अवश्य प्राप्त होती है।

10.रविवार के दिन अपने माता- पिता के चरण स्पर्श करके उनकी मनपसंद चीज उपहार के रूप में अवश्य दे : 
रविवार के दिन करें ये खास उपाय
सूर्य को जल देने से बनते है धनवान
 surya Ko jal kese dena

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स