गुरुवार, 17 सितंबर 2020

दुर्घटना बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जाने लें, Be aware before purchasing an accident insurance policy

📌 दुर्घटना बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जाने लें इसके फायदे

कई लोग जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा लेने वाले मिल जाएंगे लेकिन एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले लोग आज भी बहुत कम हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंश्योरेंस एजेंट्स इस पॉलिसी को बेचने में कम रूचि रखते हैं। एजेंट्स को इस पर बाकी पॉलिसी की तुलना में कम कमीशन मिलता है।
पॉलिसी को ना खरीदने का दूसरा कारण यह भी है कि स्वास्थ्य संबंधी खर्चें मेडिकल प्लान में शामिल हो जाते हैं, इसलिए भी कई लोग इन पॉलिसी को नहीं खरीदते हैं।

एक्सिडेंल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम प्लान काफी कम होता है। पांच-दस लाख रुपये के कवर के लिए एक हजार रुपये का प्रीमियम होता है जबकि स्वास्थ्य और मेडिकल इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम छह-सात गुना होता है।
जबकि इन तीनों इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एजेंट को लगभग एक जैसा कमीशन मिलता है। इसलिए ज्यादातर एजेंट इस पॉलिसी के बारे में निवेशक को बताते ही नहीं हैं। लेकिन एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के पीछे कई लाभ और कारण हैं, कि कोई इस पॉलिसी को क्यों खरीदे....

दिव्यांगता के बाद लाभ

एक्सि़डेंटल इंश्योरेंस कवर को खरीदने का फायदा यह मिलता है कि पॉलिसीधारक को किसी भी तरह की दिव्यांगता या अयोग्यता के लिए मेडकल कवर मिल जाता है। पॉलिसीधारक को विभिन्न तरह की दिव्यांगता पर कवर दिया जाता है, जो किसी स्वास्थ्य बीमा या जीवन बीमा में नहीं कवर होता।

अस्पताल में भर्ती होने के खर्च

सामान्य तौर पर क्या होता है कि एक्सिडेंट के बाद अगर अस्पताल में भर्ती होकर जो भी खर्चे सामने आते हैं वो स्वास्थ्य बीमा या मेडिकल इंश्योरेंस में कवर कर लिए जाते हैं। कई बार ऐसी भी स्थिति सामने आई हैं कि मेडिकल इंश्योरेंस के तहत विशेष सीमा लगा दी जाती है और उसके आगे के खर्च को आपको ही वहन करना होता है। लेकिन अगर आप एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेंगे तो अतिरिक्त खर्च इसमें कवर हो जाएगा।

घर/वाहन रूपांतरण

किसी दुर्घटना में ऐसी कोई चोट आ जाए या दिव्यांगता के संकेत मिल जाए, जिससे आपको अपने वाहन और घर में बदलाव की जरूरत पड़े तो इसके लिए यह कवर काफी लाभदायक साबित होता है। मान लीजिए दुर्घटना के बाद आप चल नहीं सकते तो आपको व्हीलचेयर की जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपको अपने घर में कुछ बदलाव भी कराने होंगे, जिसका खर्च आप इस कवर के जरिए उठा सकते हैं।

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान परिवार वालों के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान परिवार वालों के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी इस पॉलिसी में कवर किया जाता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि दुर्घटना के बाद आपको आपके घर के पास वाले अस्पताल में भर्ती किया जाए। अस्पताल में भर्ती होना कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे- दुर्घटना होने वाली जगह और किस तरह की दुर्घटना हुई है और इस दुर्घटना के लिए किस अस्पताल में भर्ती करना है।

अब अगर अस्पताल परिवार वालों की पहुंच से दूर है तो इसके लिए परिवार वालों की ओर से यात्रा पर किया गया सारा खर्च एक्सिडेंटस इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल होता है।

मृत्यु का मुआवजा

एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलसी के तहत अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो परिवार वाले पॉलिसीधारक की मृत्यु के मुआवजे को क्लेम कर सकते हैं। ये पॉलिसीधारक के इंश्योरेंस प्लान और लाइफ कवर में मिलने वाले कवर से अलग हो सकता है।
निजी दुर्घटना बीमा बहुत जरूरी है Personal Accident Policy #ATM #Insurance #Rbi हर ATM पर होता दुर्घटना बीमा | All ATM | Included | Insurance | Visit Discription | Vedio | Viral महोदय, कृपया ध्यान दें, यद्यपि इसे (पोस्ट) तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटनाएतिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । अतः अपने विवेक से काम लें या विश्वास करें। Agreement सहमति :- हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारे उक्त शर्तों/स्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसकी शर्तों से सहमत होते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए लखनऊ जिला के अन्तर्गत न्यायालयों, फारमों, आयोगों, मध्यस्थ अथवा उच्च न्यायालय, लखनऊ में ही वाद की सुनवाई की जायेगी। यह पोस्ट में दी गयी जानकारी धार्मिक विश्वास एवं आस्था एवं ग्रन्थों से पर आधारित है जो पूर्णता वैज्ञानिक नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स