कैसे मिलेगी डीलरशिप
गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने से पहले आपके पास उससे जुड़ी सारी जानकारी होनी जरूरी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस कंपनियों की तरफ से डीलरशिप दी जाती है। ये कंपनियां अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने के लिए शहरो में डीलरों की तलाश करती हैं और उसी आधार पर गैस एजेंसी की डीलरशिप देती हैं। गौरतलब है कि अगले साल मार्च तक गैस कंपनियों को और नए डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहिए होंगे। यानी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए जल्द ही प्रोसेस शुरू हो सकती है। इसलिए आप भी पहले से तैयारी शुरू कर दें।
इन राज्यों में ज्यादा मौके
बताया जा रहा है कि गैस कंपनियां कुछ चुनिंदा राज्यों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इनमें यूपी, बिहार, बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल हैं। ध्यान रहे कि अगर आपको लाइसेंस मिल जाए तो गैस एजेंसी स्थापित करने में 1 साल का समय लग सकता है। इसकी वजह है कई मंजूरियों का हासिल करना, जिसमें कुछ मबीने लग सकते हैं। मगर एक बार ये सब हो जाने पर आपको तगड़ी कमाई का मौका मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
सरकारी गैस कंपनियां (इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस) डीलरशिप के लिए विज्ञापन देती हैं। इन विज्ञापनों के जरिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे जाते हैं। इसके लिए आपको अखबार और इन कंपनियों की वेबसाइट पर ध्यान देना होगा। बल्कि नियमित रूप से चेक करते रहें। जब भी मौका मिले तब एक निश्चित फॉर्मेट में अप्लाई करें। इसकी पूरी गाइलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी। आखिर में लॉटरी सिस्टम से डीलरशिप दी जाती है। यानी जिसका नाम लॉटरी में आएगा उन्हें ही डीलरशिप मिलेगी।
10वीं पास भी कर सकता है आवेदन
कोई भी 10वीं पास व्यक्ति गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि पहले इसके लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य था। मगर अब आप 10वीं पास होने पर भी गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी बात इसमें एक नियम आयु का है। अधिकतम 60 साल तक की आयु वाला व्यक्ति ही गैस एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है। मगर इस नियम में भी बदलाव किया गया है। पहले अधिकतम आयु लिमिट 21 से 45 साल तक ही थी।
ये नियम भी बदला
कंपनियों की तरफ से 'फैमिली यूनिट' की परिभाषा भी बदली गई है। अब पति-पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन के अलावा सौतेले भाई-बहिन, गोद लिया बच्चा, दामाद-भाभी, सास-ससुर और दादा-दादी को भी जोड़ा गया है। पहले इसमें आवेदक के अलावा पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे ही थे। बहरहाल ये बिजनेस टिकाऊ है, जो आपको जीवन भर तगड़ी कमाई कराएगा।
#गैस एजेंसी कैसे मिलेगी #डीलरशिप How will the #gasagency get #dealership
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स