देश में त्योहारों की धूम मचने वाली है. आने वाले कुछ दिनों में एक के बाद एक त्योहार आएगा. इस दौरान लोगों की डिमांड भी काफी बदल जाती हैं. वैसे दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे हैं, जो एकदम अलग और खास बिज़नस आइडिया (Business Idea) है. इसके जरिए आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं. इस बिजनेस में शुरू करने के लिए बस 1 लाख रुपए की ज़रूरत होगा.
हम आपको बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. इस बिजनेस की डिमांड कभी भी कम नहीं होती है. इस बिजनेस के लिए खपत और रिटर्न की गारंटी के चलते फंड जुटाना मुश्किल नहीं है.
बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस के लिए लोन (Loan for Biscuit Making Business)
अगर आप बिस्कुट मेंकिंग का बिजनेस (Biscuit Making Business) शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आसानी से लोन भी मिल जाएगा. बता दें कि ऐसे बिजनेस को शुरू करने में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए प्लांट लगाने के लिए जगह की ज़रूरत होती है. इसके साथ ही लो कैपसिटी मशीनरी और रॉ मैटेरियल में निवेश करना होता है.
बिस्कुट प्लांट का खर्च (Cost of Biscuit Plant)
वर्किंग कैपिटल में लगभग 1.86 लाख रुपए का खर्च आएगा. इसमें रॉ-मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट और वर्कर सैलरी, पैकिंग और किराया आदि का खर्च शामिल हैं.
फिक्स्ड कैपिटल में लगभग 3.5 लाख रुपए का खर्च आएगा. इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल होगा.
कुल लागत की बात करें, तो आप लगभग 5.36 लाख रुपए से बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी जेब से केवल 90 हजार रुपए लगाने होंगे. बाकी रकम टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के टर्म पर जुटाई जा सकती है.
बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from the Biscuit Making Business)
अगर प्रोडक्शन कॉस्ट की बात करें, तो लगभग 14.26 लाख रुपए, टर्न ओवर 20.38 लाख रुपए, ग्रॉस प्रॉफिट 6.12 लाख रुपए, लोन का ब्याज 50 हजार रुपए, इनकम टैक्स 13 से 15 हजार रुपए खर्च होंगे. बाकी अन्य खर्चों की बात करें, तो इसमें 70 से 75 हजार रुपए ही देने होंगे. इस तरह आपको बिजनेस से हर महीने 35 से 40 हजार रुपए तक का मुनाफ़ा मिल जाएगा. बता दें कि डेढ़ साल में 38 प्रतिशत सलाना रिटर्न के हिसाब से पूरा इन्वेस्टमेंट निकल सकता है.
शुरू करें #बिस्किट #व्यापार Start biscuit #business #Employment #रोज़गार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स