सोमवार, 16 अक्तूबर 2017



Q.1.किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है

ans: 3 जनवरी

Q.2.भारत के पहले उप-प्रधान मंत्री कौन थे

ans:सरदार वल्लभभाई पटेल

Q.3.भारत पूर्ण संप्रभु लोकतान्त्रिक गणतंत्र कब बना

ans:26 नवम्बर 1949

Q.4.किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है

ans:अनुच्छेद 168

Q.5. दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था

ans:लोदी वंश

Q.6.कौनसी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है की प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है

ans:ध्रुवीकरण

Q.7.कीमत विश्लेषण में समय तत्व किसने शुरू किया था

ans:अल्फ्रेड मार्शल

Q.8.कौन से गोलमेज़ सम्मलेन में महात्मा गांधी जी ने भाग लिया था

ans:द्वितीय गोल मेज़ सम्मेलन 1931

Q.9.जैव तंत्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन सा तत्त्व पाया जाता है

ans:कार्बन
Q.10.मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है

ans:सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह अस्तित्व


Q.11.अकबर का अभिरक्षक कौन था

ans:बैरम खान

Q.12.संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं

ans:०6

Q.13.साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है

ans:यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है।

Q.14.जे बी से का बाजार नियम किसे स्वीकार्य नही था

ans: माल्थस

Q.15.गरीबी हटाओ नारा कौन सी योजना में शामिल किया गया था

ans: पांचवी योजना

Q.16.भारत में समुद्री गाय किसके बायो रिज़र्व क्षेत्र में पाई जाती है

ans: मन्नार की खाड़ी

Q.17.इटली का राष्ट्रिय चिन्ह क्या है

ans: गरुड़

Q.18.मैजिक सीड्स पुस्तक के लेखक कौन हैं

ans: वी एस नायपॉल

Q.19.गरीबी हटाओ नारा कौन सी योजना में शामिल किया गया था

ans:पांचवी योजना

Q.20.भारत में समुद्री गाय किसके बायो रिज़र्व क्षेत्र में पाई जाती है

ans:मन्नार की खाड़ी

Q.21.इटली का राष्ट्रिय चिन्ह क्या है

ans:गरुड़

Q.22.मैजिक सीड्स पुस्तक के लेखक कौन हैं

ans:गरुड़

Q.23.रवांडा की राजधानी क्या है

ans: किगाली

Q.24.पौधे का आर्द्र पतन रोग किसके कारण होता है

ans: फाइटोप्थोरा इनफेस्टेंस

Q.25.लोक चित्रकला की मधुबनी शैली भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रचलित है

ans: बिहार

Q.26.हेमिकॉर्डेटा में उत्सृजन किसके द्वारा होता है

ans: केशिका गुच्छ

Q.27. LHC किस मशीन के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त रूप है

ans:लार्ज हैड्रन कोलाइडर

Q.28.जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था

ans:मिलर

Q.29.USB संग्रह युक्ति का कौनसा प्रकार है

ans:द्वितीयक

Q.30.कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता है

ans:रागी

Q.31.भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है

ans: मिश्रित अर्थव्यवस्था

Q.32.विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है

ans:10 दिसंबर

Q.33. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया है

ans:कच्छ की खाड़ी

Q.34. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं

ans:पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q.35.रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है

answer भूकम्प की तीव्रता

36. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओ को बदलने वाली सभी महत्वपपूर्ण वायुमंडलीय प्रकियाएं कहाँ घटित होती हैं

ans: क्षोभ मंडल

Q.37.डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं

ans:अल्जाइमर रोग

Q.38.अंटार्टिक में अनुसन्धान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसन्धान केंद्र का नाम क्या है

ans:दक्षिणी गंगोत्री

Q.39.एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्त दाब कितना होता है

ans:120/80 mmHg

Q.40.अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है , क्या कहते हैं

ans:पायरोमेटलर्जी

Q.41. एज़रा कप का सम्बन्ध किस खेल से है

ans: पोलो

Q.42. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गयी थी

answer 1526

Q.43.वायु को संतृप्त कब माना जाता है

ans: जब इसमें जल वाष्प का अंश अधिकतम हो

Q.44.संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई

ans: 61 वें संशोधन

Q.45. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती हैं

ans: देव प्रयाग

Q.46.जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी

ans: एडोल्फ हिटलर

Q.47.गोवा के महत्वपूर्ण किले को बह्मनियो से छीनने वाला प्रथम विजय नगर शासक कौन था?

ans:हरिहर


Q.48.कौन सी नदी हिमालय के पार से निकलती है

answer सिंधु

49.अरुंधति राय किस पुस्तक की लेखिका हैं

ans:गॉड ऑफ़ स्मॉल थिंग्स

Q.50.मीनमाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदुषण से फैलता हैं

ans:पारद


Please पोस्ट करें



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स