Q.1.हरी प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात है
ans:बांसुरी
Q.2.भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी
ans: नीलगिरि
Q.3.भारत में जन्मे विजय शेषाद्रि ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी में प्रतिष्ठित 2014 पुलित्ज़र पुरस्कार जीता था
ans:कविता
Q.4. इलाहबाद स्तम्भ शिलालेख किसने बनवाया था
ans:हरिसेन
Q.5.राष्ट्रसंघ की स्थापना कब की गई थी
ans:1920 में
Q.6.विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ ) कहाँ मिला था
ans: मोहनजोदड़ो
Q.7.किस देश ने "समुद्रों की रानी " की उपाधि प्राप्त की
ans:फ़्रांस
Q.8. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन ख़िलजी ने किसे सौपा
ans:मलिक काफूर
Q.9.'चहलगणी 'या ' फोर्टी' के रूप में विख्यात टर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था
ans:बलबन
Q.10. किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं
ans:अल्पतंत्र
Q.11.निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है
ans:एल्कोहॉल थर्मामीटर
Q.12.केंद्रीय प्रवृति का सर्वाधिक स्थिर माप क्या है
ans: माध्यक
Q.13.रेपसीड किस्से सम्बंधित होता है
ans: सरसो
Q.14.उभरे क्षेत्रफल सहित किसी क्षेत्र की विस्तृत धरातली विशेषताओं को दर्शाने वाले पर्याप्त विस्तृत मानचित्र को क्या कहते हैं
ans:भौगोलिक मानचित्र
Q.15.पारिस्थितिकी विज्ञानं केंद्र कहाँ स्थित है
ans: बेंगलुरु
Q.16. भारत का प्रथम राष्ट्रिय उद्यान कौन सा है
ans:कार्बेट नेशनल पार्क
Q.17. पेनिसिलिन की खोज किसने की
ans:एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
Q.18.कौनसा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है
ans: A
Q.19.श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है
ans:मेडुला ऑब्लांगेटा
Q.20.समुद्री व्हेल में अंग किस रूप में परिष्कृत होते हैं
ans:मीनपक्ष
Q.21.क्योटो प्रोटोकॉल क्या है
ans:यह ग्लोबल वार्मिंग की कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच एक करार होता है।
Q.22.एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था
ans:राष्ट्रकूट शासक कृष्णा I
Q.23.वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी ने'प्रस्तुत किया था
ans: स्वीडिश
Q.24.विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया
ans:1961
Q.25.मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा
ans:शेरशाह
Q.26.सरलतम सीपीयू -अनुसूची कलन विधि क्या है
ans: एफ सी एफ एस अनुसूची कलन विधि
Q.27. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है
ans: 22 अप्रैल
Q.28.इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होता है
ans: दृव्यमान
Q.29.ROM के सभी रूपों को और क्या कहते हैं
ans:फर्मवेयर
Q.30.किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है
ans:जापान
Q.31.रोमांसिंग विद लाइफ पुस्तक के लेखक कौन है
ans:देव आनंद
Q.32.एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है
ans:एल्केलॉइड
Q.33.यदि जाइलम और फ्लोएम को एक ही त्रिज्या में व्यवस्थित किया जाये तो ऐसे संवहन पूल को क्या कहते है
ans:संपार्श्विक
Q.34.प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया है
ans:आँध्रप्रदेश
Q.35.ब्लैक होल त्रासदी कहाँ घाटी थी
answer कलकत्ता
36.धातुओ का राजा क्या है
ans:सोना
Q.37.किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था
ans:शुम्पीटर
Q.38.रगबी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की कितनी संख्या होती है
ans:15
Q.39. विषम मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक किया जा सकता है
ans:चुम्बकीकरण
Q.40.विश्व के कितने धरातल में पानी है
ans:70 %
Q.41.क्रिस्मस फैक्टर किसमें निहित होता है
ans:रक्त जमाव
Q.42.मांग वक्र कब अंतरित नहीं होता
answer जब विज्ञापन व्यय में कोई बदलाव होता है।
Q.43.विद्युत और चुम्बकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की
ans:मैक्सवैल
Q.44.प्रस्वेदन किस स्थिति में बढ़ता है
ans:गर्म शुष्क और हवादार स्थिति में
Q.45.प्लैंक के अचर में किसका आयाम होता है
ans:कोणीय गति
Q.46.जब x वस्तु की एवजी कीमत कम होती है, तो x की मांग
ans: बढ़ जाती है।
Q.47.डा पी रामा राव समिति निम्नलिखित में से किस्से सम्बंधित है
ans: रक्षा
Q.48. 15 जनवरी को किस रूप में मनाया जाता है
answer सेना दिवस
49.लक्कादिव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था
ans:1973
Q.50. बैटरी का आविष्कार किसने किया
ans: वोल्टा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स