मानव शरीर
से संबंधित संख्यात्मक
तथ्य
1. वस्यक व्यक्तियों में
अस्थियों की संख्या
: → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां
: → 28
3. कशेरुकाओ की संख्या:
→33
4. पसलियों की संख्या:
→24
5. गर्दन में कशेरुकाएं
: →7
6. श्वसन गति : →16 बार
प्रति मिनिट
7. हृदय गति
: →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र
: → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का
तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त
कणिकाओं की आयु
: → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ
की आयु : →1 से
3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां:
→ 14
14. जत्रुक की संख्या
:→2
15. हथेली की अस्थियां:
→ 14
16 पंजे की
अस्थियां: → 5
17. ह्दय की
दो धड़कनों के
बीच का समय
: → 0.8 से.
18. एक श्वास
में खीची गई
वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता
: →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत
: →32
21. दूध के
दांतों की संख्या
: → 20
22. अक्ल दाढ
निकलने की आयु
: → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में
अमीनों अम्ल की
संख्या : → 22
24. शरीर में
तत्वों की संखया
: → 24
25. शरीर में
रक्त की मात्रा
: → 5 से 6 लीटर
(शरीर के
भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में
पानी की मात्रा
: → 70 प्रतिशत
27. रक्त का
PH मान : → 7.4
28. ह्दय का
भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्दय
का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण
में लगने वाला
समय → 22 से.
31. छोटी आंत
की लंबाई → 22 फीट
33. शरीर में
पानी की मात्रा
→ 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार
→ 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क
का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या
→ 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या
→97 अरब
1.दूध से
मक्खन निकालने की
मशीन में कौन
सा बल कार्य
करता है- अपकेंद्रीय
बल
2. नींबू निचोड़ ने
की मशीन किस
श्रेणी के उत्तोलक
का उदाहरण है-
तृतीय श्रेणी का
उत्तोलक
3. अश्व शक्ति
कितने वाट के
बराबर होता है-
746 वाट
4. पृथ्वी की सतह
से ऊपर या
नीचे जाने पर
गुरुत्वजनित त्वरण(g) कमान पर
क्या प्रभाव पड़ता
है?- गुरुत्वजनित त्वरण
का मान घटता
है
5. पृथ्वी के गुरुत्वीय
क्षेत्र को पार
करने के लिए
पलायन वेग का
मान होता है-
11.2km/sec
6. जब बर्फ
पानी में तैरता
है तो उसके
आयतन का कितना
भाग पानी के
ऊपर तैरता रहता
है-1/10 भाग
7. वायुयान तथा घड़ी
के पुर्जो को
साफ करने में
किन तरंगों का
उपयोग किया जाता
है- पराश्रव्य तरंग
8. प्रतिध्वनी सुनने के
लिए श्रोता एवं
परावर्तक सतह के
बीच न्यूनतम दूरी
कितनी होनी चाहिए-
17 मीटर
9. गाड़ी की हेडलाइट
एवं सर्च लाइट
में किस दर्पण
का प्रयोग किया
जाता है- अवतल
दर्पण
10. निकट दृष्टि
दोष के निवारण
के लिए किन
लेंस का उपयोग
किया जाता है?-
अवतल लेंस
11. सेब में
कौन-सा अम्ल
पाया जाता है-
मैलिक अम्ल
12. चमड़े के ऊपर
के बाल साफ
करने में कौन
से 4 का उपयोग
किया जाता है-
कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
13.'बोर्ट' किसे कहा
जाता है?- काला
हीरा
14. मानव शरीर
में रक्त की
मात्रा शरीर के
भार का लगभग
कितना प्रतिशत होता
है?- 7%
15. हिमोग्लोबिन में कौन-सा लोहयोसागिक
पाया जाता है?-हिमैट
16. रक्त को
थक्का बनाने के
लिए अनिवार्य प्रोटीन
किया है?-फायब्रिनोजन
17. आमाशय में निकलने
वाला जठर रस
में कौनसे एंजाइम
होते हैं?- पेप्सिन
एवं रेनिन
18. इंसुलिन के अतिअस्त्रवन
से कौन-सा
रोग होता है?-
हाइपोग्लाइसीमिया
19. स्वतंत्र रूप से
हृदय की धड़कन
को नियंत्रित करने
वाले हारमोंस है-
थायरोक्सिन एवं एड्रीनेलिन
20. रक्त को
थक्का बनाने में
सहायक विटामिन कौन-सा है-
विटामिन-K
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स