मंगलवार, 1 मई 2018

काले हिरण में ऐसा क्या था जो सलमान को हुई जेल

पौराणिक से इतिहास तक, काले हिरण में ऐसा क्या था जो सलमान को हुई जेल
क्या आप जानते हैं जिस काले हिरण की वजह से सलमान खान को सजा मिली है उसमें क्या खास बात है. दरअसल काले हिरण के इतिहास से ये पौराणिक कथा जुड़ी है.
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. मामले के अन्य आरोपी तब्बू, सैफ, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. बता दें, ये मामला 1998 का है, जब सलमान और अन्य कलाकार 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग कर रहे थे. इस शूटिंग के दौरान ही उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं जिस काले हिरण की वजह से सलमान खान को सजा मिली है उसमें क्या खास बात है. दरअसल काले हिरण के इतिहास से पौराणिक कथा जुड़ी है...
काला हिरण भारत में हजारों सालों से मानव बस्ती के चारों ओर जंगलों में रह रहे हैं. ये दुर्लभ जंगली जानवरों में से एक हैं. जो गांवों और शहरों के विस्तार के साथ मनुष्यों के साथ रहने का तरीका सीख रहे हैं.
जानें क्या है 'काले हिरण' में खास
काले हिरण को भारतीय मृग के नाम से भी जाना जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो ये जीनस एन्टीलोप में आता है, जो इस वर्ग की एकमात्र बची हुई प्रजाति है. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान काला हिरण यहां के निवासियों के भोजन में शामिल था. इसके साक्ष्य 'धौलावीरा' और 'मेहरगढ़' से प्राप्त पुरावशेषों में पाए गए हैं. वहीं कई इतिहासकारों का मानना ​​है कि मेहरगढ़ (अब पाकिस्तान में) सिंधु घाटी सभ्यता का विकास हुआ था.
भगवान कृष्ण के रथ को खींचते थे काले हिरणपौराणिक ग्रंथों के अनुसार, काला हिरण भगवान कृष्ण का रथ खींचता नजर आता है. संस्कृत में इस हिरण का ज़िक्र 'कृष्ण मृग' के रूप में मिलता है. काले हिरण को वायु, सोम और चंद्र का वाहन भी माना जाता है. इसी के साथ राजस्थान में करणी माता को काले हिरण का संरक्षक माना जाता है.रंग बदलता है काला हिरणबरसात में इनके शरीर का ऊपरी हिस्सा काले रंग का नजर आता है, जबकि निचले हिस्से में सफेद रंग पर काले रंग के धब्बे दिखते हैं. सर्दियों के मौसम में काला हिरण अपना रंग खोने लगते हैं और अप्रैल आते-आते ये भूरे रंग के हो जाते हैं.भारत, पाकिस्तान और नेपाल में पाया जाता है काला हिरणये जानवर भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यहां तक ​​कि अमेरिका में भी पाए जाते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि मध्य युग में भारी स्तर पर शिकार के बावजूद 19वीं शताब्दी में इनकी संख्या करीब 40-50 लाख थी. आजादी के समय इनकी संख्या मात्र 80,000 रह गई क्योंकि ब्रिटिश शासकों ने लगातार इस जानवर का शिकार किया.आंकड़ों के अनुसार, 1970 में काले हिरणों की संख्या 25,000 से कम रह गई थी. दो साल बाद, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम बनाया गया जिसके बाद काले हिरण को सबसे अधिक संरक्षण दिया गया. काला हिरण अधिनियम के पहले कार्यक्रम (विलुप्तप्राय) में है. कोशिशें रंग लाईं और साल 2000 में काले हिरण की जनसंख्या करीब 50,000 पाई गई.ज्यादा आकर्षक होते हैं नर काला हिरणनर काले हिरण के बहुत सुंदर सींग होते हैं जो मादा काला हिरण से ज्यादा आकर्षक लगते हैं. नर काला हिरण का शरीर तीन फीट ऊंचा होता है और वजन लगभग 40 किलोग्राम हो सकता है. जो मादा काले हिरण से ज्यादा है.ये समुदाय करते हैं काले हिरण की पूजाबिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करते हैं. ये वही समुदाय है जिन्होंने सलमान खान और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बता दें, बिश्नोई समुदाय जोधपुर के पास पश्चिमी थार रेगिस्तान से आता है और इसे प्रकृति के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता है. वहीं बिश्नोई समुदाय के अलावा काले हिरण को नेपाल में भी पवित्र जानवर माना जाता है.भारत में यहां पाए जाते हैं काले हिरणदुनिया में ही नहीं बल्कि भारत में, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में काले हिरण पाए जाते हैं. वहीं आंध्र प्रदेश ने काले हिरण को राज्य पशु का दर्जा दिया है.काला हिरण शिकार मामले में ये सिलेब्रिटीज भी फंसेसलमान खान के अलावा कई और सेलिब्रिटी भी काले हिरण के शिकार के मामले में फंस चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी पर भी 2005 में काला हिरण के शिकार करने का आरोप लगा था. पटौदी की मौत हो जाने के बाद 2011 में आरोपियों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया. 2015 में मामले के अन्य 6 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स