शुक्रवार, 18 मई 2018

राहु - केतु ग्रह के दुष्प्रभाव दूर करने के सरल

*राहु - केतु ग्रह के दुष्प्रभाव दूर करने के सरल उपाय*



*अमावस्या के दिन उपाये करके दूर करे राहु -  केतु के दोष:---*
*उपाय:---*
*(1) अमावस्या के दिन पितरों के निमित अन्न दान (आटा,दाल,चावल,घी,सब्जी,फल इत्यादि दक्षिणा के साथ) किसी सुपात्र ब्राह्मण को अवश्य करना चाहिये जिससे की सूर्य, चंद्र ,राहु और केतु ग्रह  आदि के दोष दूर होते है। भोजन से पूर्व गाय, कुत्ता और पक्षि हेतु भोजन का कुछ अंश निकाल कर इन्हे खिला दें। यह उपाय रोजगार प्राप्ती हेतु भी किया जा सकता है।जिसके यहाँ अमावस्या,पूर्णिमा,द्वादशी,अष्टमी और मासिक संक्रान्ति के दिन यह दान किया जाता है उसके यहाँ सुख-शान्ति एवं समृद्धि का लाभ प्राप्त होता है और भविष्य में कभी भी अनिष्ट होने की आशंका नहीं रहती है।*

*(2) अमावस्या के दिन एक सूखा नारियल ( खोपरा गट ) लें तथा उसमे एक छोटा सा छेद करके उसे बुरा ( सक्कर ) से भर दें, उसके पश्चात् किसी निर्जन स्थान पर जहां चिटीयों की बॉम्बी बनी हो वहां पर गाढ दे बस ध्यान दें की नारियल पर किया गया छेद धरती के उपर ही रहें। यह प्रयोग अनेक आपत्तियों से बचाता है। प्रयोग करने के बाद वापिस मुड कर न देखें। ऐसा करने से घर में सुख-शान्ति एवं समृद्धि का लाभ प्राप्त होता है इसमें संशय नहीं है।*

*(3) घर में पूरी तरह से साफ सफाई करें तथा चारों कोनों में गंगाजल का छिडकाव करें। इसके अतिरिक्त पुराने कपडे, घर का खराब समान, अनुपयोगी वस्तुयें आदि घर से बाहर निकाल दें।*

*(4) अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष का पूजन करना और दीपक जलाना अति उत्तम होता है।*

*(5) नदी किनारे मछुआरों से या मछली का कार्य करने वालों से दो जिंदा मछलियों को लें , अब  उन्हे किसी दूसरी जगह नदी अथवा तलाब में ( जीवन दान दें ) छोड दें। यह राहु व केतु ग्रह के दुष्प्रभाव दूर करने का एक चमत्कारी उपाय है। दुर्घटना, बीमारी अथवा किसी प्रकार के कष्ट की सम्भावना हो तो ये उपाय अवश्य करें, लाभ प्राप्त होगा इसमें संशय नहीं है।*

*(6) आये दिन घर में किसी भी सदस्य को नजर दोष से परेशानी हो तो अमावस्या के दिन अपने घर के दरवाजे के ऊपर काले घोड़े की नाल को स्थापित करें। ध्यान रहे कि उसका मुंह ऊपर की ओर खुला रखें।*

*(7) अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन के साथ खिलाने पर महान पुण्य की प्राप्ति होती है, जीवन से अस्थिरताएँ दूर होती है। इस दिन संध्या के समय पितरों के निमित थोड़ी खीर पीपल के नीचे भी रखनी चाहिए।ऐसा करने से पितर संतुष्ट होकर आशीर्वाद और साधुवाद देते हैं और उनके आशीर्वाद से घर में सुख-शान्ति एवं समृद्धि का लाभ प्राप्त होता है इसमें संशय नहीं है।*


*आज आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, कीर्तिवान रहे,हम यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है।*
         *सबका भला-सबका मंगल*

Please पोस्ट करें



 



https://gazabpostinhindi.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स