शनिवार, 21 जुलाई 2018

सुशील कुमार से जुड़े 10 प्रमुथ तथ्य


home Gym


*सुशील कुमार से जुड़े 10 प्रमुथ  तथ्य*


* दो ओलम्पिक मुकाबलों में पदक जीतने वाले पहले  भारतीय खिलाड़ी*

सुशील कुमार 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। सुशील ने अब तक अलग-अलग मुकाबले में 11 मेडल जीते हैं, जिसमें 7 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। 14 साल की उम्र से ही पहलवानी शुरू करने वाले सुशील का जन्म 26 मई 1983 को नजफगढ़ के पास बारपोला गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम दीवानसिंह और माता का कमला है। बचपन से ही सुशील की सोच काफी बड़ी थी, ये देश के लिए कुछ करना चाहते थे। आज हम लाए हैं सुशील कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

 सुशील कुमार के पिता दिल्ली में बस ड्राइवर हुआ करते थे। उनकी सैलरी इतनी कम थी कि बड़ी ही मुश्किल से उनके परिवार वालों का गुजारा हुआ करता था।

 सुशील कुमार को पहलवानी के लिए उनके चचेरे भाई संदीप ने प्रेरित किया था।14 साल की उम्र में सुशील ने अखाड़े में पहलवानी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।

 सुशील हमेशा से बेहद सिंपल और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं। महाबली सतपाल से पहलवानी के गुर सीखने वाले सुशील रोज उनके घर जाते थे और उन्हीं की बेटी सावी से सुशील की शादी हुई है। पर चौंकाने वाली बात ये है कि सुशील ने शादी से पहले अपने गुरु की बेटी को देखा तक नहीं था। 

 सुशील उसूल के बहुत पक्के हैं। 2012 में एक मशहूर लिकर ब्रांड का ऐड करने से मना कर दिया था, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि युवा ऐड को देखकर मिसगाइड हों।

 सुशील कुश्ती के अलावा फुटबॉल के दीवाने हैं। लियोनेल मेसी इनके फेवरेट खिलाड़ी हैं। एक इंटरव्यू में सुशील ने बताया था कि फुटबॉल उन्हें पसंद था लेकिन जब टीवी पर हिंदी में ये दिखाया जाने लगा, तब इन्होंने फुटबॉल को समझा।

 सुशील कुमार स्पोर्ट्स कैटेगरी में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय है। अब तक दो बार देश के लिए मेडल ला चुके सुशील कुमार के मुताबिक उनकी नजर अब तीसरी बार देश के लिए मेडल लाने के ऊपर टिकी हुई है।

 सुबह के वक्त प्रैक्टिस करने से पहले सुशील कुमार हर एक दिन डेढ़ सौ से 200 ग्राम मक्खन का सेवन जरूर किया करते हैं। सुशील पूर्ण शाकाहारी हैं।

 सुशील सप्ताह में 3 दिन फुटबॉल वॉलीबॉल या फिर हैंडबॉल खेला करते हैं। इन्‍हें भारतीय रेलवे में असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर का पद मिला हुआ है।

 हर वक्‍त टेंशन फ्री रहने वाले सुशील कुमार को जब खाली वक्त मिलता है तो वह हरयाणवी रागिनी और लोकगीत सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

 खाली समय में सुशील कुमार अपनी कुश्ती की वीडियो को देखकर उसमें की गई गलतियों के ऊपर बारीकी से गौर किया करते हैं। साथ ही साथ वह दुनिया के स्टार पहलवानों की कुश्ती की तकनीक की भी गहराई से स्टडी करते हैं।


Please पोस्ट करें



 



https://gazabpostinhindi.blogspot.in/
home Gym

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स