रविवार, 26 अगस्त 2018

किस महीने में कौन सी सब्जी लगाने से होताहै अधिक फायदा , Which vegetable is the most effective in which month?

home
जानें किस महीने में कौन सी सब्जी लगाने से होताहै अधिक फायदा*
आशा करता हूं कि इस पोस्ट से विशेष लाभदायक साबित हो सकती है, सभी किसान भाइयों विशेषकर जो किसान भाई सब्जियों की खेती करते हैं या करना चाहते हैं। उनके लिए,

*जनवरी*
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू

*फरवरी*
राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, एस्पेरेगस, ग्वार

*मार्च*
ग्वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्डी, अरबी

*अप्रैल*
चौलाई, मूली

*मई*
फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च

*जून*
फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा

*जुलाई*
खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्डी, टमाटर, चौलाई, मूली

*अगस्त*
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई

*सितम्बर*
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली

*अक्तूबर*
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, ब्रसल्स स्प्राउट, लहसुन

*नवम्बर*
चुकन्दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया

*दिसम्बर*
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्यमिश्र*जानें किस महीने में कौन सी सब्जी लगाने से होताहै अधिक फायदा*
home

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स