POLITY TOP 40 QUIZ
1. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
2. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
3. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
4. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
7. संविधान संशोधन किस अनुच्छेद के तहत किया जा सकता है? → 368
8. कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
9. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
10. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति
2. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
3. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
4. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
7. संविधान संशोधन किस अनुच्छेद के तहत किया जा सकता है? → 368
8. कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
9. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
10. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति
01. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→ जवाहरलाल नेहरू
02. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 24
03. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→
9 दिसम्बर, 1946
9 दिसम्बर, 1946
04. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299
05. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद
06. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935
07. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय
09. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
→ जी. वी. मावलंकर
→ जी. वी. मावलंकर
10. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
→ 20 जुलाई, 1951
→ 20 जुलाई, 1951
01. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
02. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→ सितम्बर 1946
03. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर 1946
04. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946
05. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
06. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947
07. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
→ सच्चिदानन्द सिन्हा
→ सच्चिदानन्द सिन्हा
08. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था?
→ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
→ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
09. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था । यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल नेहरू
10. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→ संविधान सभा द्वारा
01. संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
02. भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
03. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है?
→ लोकसभा के सदस्य
→ लोकसभा के सदस्य
04. कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी?
→ सुचेता कृपलानी
→ सुचेता कृपलानी
05. प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874
06. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं?
→ सरदार वल्लभ भाई पटेल
→ सरदार वल्लभ भाई पटेल
07. भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री कौन थी?
→ राजकुमारी अमृत कौर
→ राजकुमारी अमृत कौर
08. दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय
09. मूल संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख था? → 0
10. लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स