बुधवार, 17 अप्रैल 2019

500 important questions of All Subjects in hindi to ssc, bank and all Exam

1.उत्तर अमेरिका का शीतोष्ण घास स्थल को प्रेयरी कहा जाता है.

2.तमिलनाडु में शिवकारी आतिशबाजी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है.

3.पत्तियों के फलक पर स्थित सूक्ष्म छिद्र स्टोमाटा होता है.

4.लैक्टोबैसिलस जीवाणु से दही जमने में मदद मिलती है.

5.उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चत्तम न्यायालय करता है.

6.सेबी (SEBI) एक गैर संवैधानिक निकाय है.

7.भुवनेश्वर 1948 में ओडिशा का राजधानी बना.

8.ध्वनि तरंगे आदर्श निर्वात से होकर नहीं गुजर सकती है.

9.मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में चीन का राजदूत इबनबतूता को बनाया गया था.

10.घास में पशिर्वक जड़ पाई जाती है.

11.DNA का आशय है – Deoxyribo Nuclice Acid 

12.संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खेल से संबंधित है.

13.भारत में तीन राष्ट्रीय अवकास मनाए जाते हैं.

14.चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत सेल्यूकस  था.

15.इंडिया गेट पुस्तक को लेसी फासबर्घ ने लिखा.

16.सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में स्वाधीन भारत की सरकार का उद्घाटन किया था.

17.LED का पूर्ण रूप है – Light Emitting Diode.

18.हवाई दीप समूह उत्तरी प्रशांत महासागर में स्थित है.

19.सुप्रसिद्ध गीत सारे जहां से अच्छा को मोहम्मद इकबाल ने तैयार किया था.

20.मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत की सुरक्षा से संबंधित है.

21.भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है.

22.मैराथन दौड़ में दौड़ने की दूरी 26 मील 375 गज  होती है.

23.निकोलस कॉपरनिक्स एक खोज भौतिक विज्ञानिक था.

24.A-320 एयर – बस फ्रांस की है.

25.प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र है.

26.सिक्योरिटी बाजार सेबी (SEBI) द्वारा बनाए गए नियमों के तहत कार्य करता है.

27.भारत में सर्वोदय योजना की मुख्य प्रस्तावक जयप्रकाश नारायण है.

28.एक्स किरणों की खोज रोऐन्टजन ने किया था.

29.योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरु  थे.

30.सूर्य की सतह का तापमान लगभग 6000 k है.

31.बगदाद टिगरिस नदी के तट पर बसा है.

32.न्यूमिस्मेटिक्स के सिक्कों का अध्ययन है.

33.मिजोरम की राजधानी आइजोल है.

34.प्रमुख याम्योत्तर(Prime Meridian) ग्रीनविच से गुजरता है.

35.म्युचुअल फंड व्यवसाय में सीप (SIP) का अर्थ होता है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान.

36.जब बांग्लादेश आजाद हुआ उस समय पाकिस्तान पर अयूब खान शासन कर रहा था.

37.अभिज्ञान शाकुंतलम कालिदास द्वारा लिखा गया.

38.यहूदियों का पूजा स्थल सिनेगॉग कहलाता है.

39.जब कोई वस्तु मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरती है तब उसकी कुल ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है.

40.रेयान रेशे को कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है.

41.ब्रह्मांड का अध्ययन कॉस्मोलॉजी कहलाता है.

42.शीतलक के रूप में फ्रेऑन का प्रयोग किया जाता है.

43.लॉर्ड बेंटिक ने 1829 ई. सती प्रथा का उन्मूलन किया.

44.मदुरै को कैथेड्रल सिटी ऑफ इंडिया कहाँ जाता.

45.अली अकबर खान सरोद के प्रसिद्ध कलाकार है.

46.पाबलों पिकासो एक मशहूर चित्रकार था.

47.तिरुचिरापल्ली शहर कावेरी नदी के किनारे स्थित है.

48.जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरुणाचल प्रदेश का है.

49.बांध के रुके हुए जल में स्थितिज ऊर्जा होती है.

50.विश्व का सबसे लंबे समय तक नेल्सन मंडेला  राजनैतिक कैदी रहा है.

51.Unaccustomed Earth पुस्तक का लेखक झुम्पा लाहिरी है.

52.तुलुववंश की स्थापना वीर नरसिंह ने की थी.

53.आइसक्रीम निलंबन (सस्पेंशन) का एक उदाहरण है.

54.भारत में सिविल सर्विस के संस्थापक लार्ड कार्नवालिस थे.

55.पराध्वनिक गति के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई हर्ट्ज  है.

56.भारत का पहला कपास मिल सूरत में लगाया गया.

57.इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की.

58.सूचना अधिकार अधिनियम 2005 ई. में पारित हुआ था.

59.द्वितीय पंचवर्षीय योजना महालनोबिस मॉडल पर आधारित है.

60.यीस्ट (खमीर) में जनन द्वि – खंडन माध्यम से होता है.

61.पारा का दूसरा नाम किवक सिल्वर है.

62.सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है.

63.RBI भारत का केंद्रीय बैंक है.

64.प्राचीन मिस्र में लोग अपने मृतको को संरक्षित रखते थे ममीज कहलाता है.

65.पौधे के पुकेंसर से केसर प्राप्त किया जाता है.

66.ओजोन का अधिकतम संकेन्द्रण (Civil Services ) के समतापमंडल में पाया जाता है.

67.BPO का पूर्ण रूप है- Business Process Outsourcing.

68.पुनर्निर्माण एवं विकास से संबंधित अंतराष्ट्रीय बैंक वाशिंगटन में स्थित है.

69.अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है.

70.प्रकाश के वेग को रोमन ने मापा था.

71.घरेलू उपकरणों में सुरक्षा फ्यूज तार को निम्न ग्लनांक बिंदु की धातु से बनाया जाता है.

72.रेफलेशिया सबसे बड़ा पुष्प है.



1. भारत में पहली बार जनगणना किसके शासन काल में हुई ?
उतर :- लॉर्ड मेयो

2. भारत में मिलियन प्लस आबादी वाले शहर कितने है ?
उतर :- 35 

3. 2011 की जनगणना के जनगणना आयुक्त कौन थे ?
उतर:- सी चन्द्रमौलि

4. वह राज्य कौन सा है जिसमे भारत की कुल जनसख्या का 16 प्रतिशत से ज्यादा भाग निवास करती है ?
उतर:- पजाब में

5. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है ?
उतर :- लक्षद्वीप

6. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
उतर :- दूसरा

7. जनसख्या घनत्व का अर्थ क्या है ?
उतर :- प्रति वर्ग किमी में रहने वाले व्यक्तियों की सख्या

8. देश में किस स्थान का लिंगानुपात सबसे कम है ?
उतर:- हरियाणा का

9. जनसंख्या के आधार पर अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
उतर :- पश्चिम बंगाल का चौबीस परगना

10. भारत में प्रति वर्ष किस देश की जनसख्या के बराबर वृद्धि हो रही है ?
उतर:- आस्ट्रेलिया

11. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में वार्षिक वृद्धि दर क्या है ?
उतर :- 1.64 %

12. जनसख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बडा केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है ?
उतर :- दिल्ली

13. किसी राज्य के पूर्ण साक्षर घोषित करने के लिए कितने % साक्षर होना चाहिए ?
उतर:- 90 %

14. मेट्रोपोलिटन नगर की जनसख्या कितनी होती है ?
उतर :- 10 लाख से अधिक

15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी है ?
उतर :- 121.01 करोड़

16. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है ?
उतर :- 382 प्रति वर्ग किमी

17. 2011 की जनगणना के अनुसार पिछले 10 सालों में भारत की जनसंख्या में किस देश की कुल जनसंख्या के बराबर बढ़ोतरी हुई है ?
उतर :- ब्राजील

18. 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग अनुपात कितना है ?
उतर:- 10,00  -  943

19. देश का वर्तमान लिंगानुपात किस वर्ष के बाद अब तक का सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
उतर :- वर्ष 1961

20. दस वर्षो में भारत की जनसंख्या में कुल किंतनी बढ़ोतरी हुई है ?
उतर :- 18 करोड़

21. कुल जनसख्या में अनुसूचित जनजातियों का उच्चतम अनुपात किस राज्य में है ?
उतर:- उत्तर प्रदेश

22. भारत में जनगणना का शुभारंभ कब हुआ ?
उतर:- 1872 ई.

23. भारत में जनसख्या वृद्धि का मुख्य कारण क्या है ?
उतर :- जन्म दर अधिक व मृत्यु दर कम

24. भारत में जनगणना कितने वर्ष बाद की जाती है ?
उतर :- 10 वर्ष

25. 2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल जनसख्या में पुरुषों की हिस्सेदारी कितनी है ?
उतर :- 51.47 फीसदी

26. भारत के किस राज्य में पुरुषों की सख्या महिलाओं की सख्या से कम है ?
उतर:- केरल

27. 2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल जनसंख्या में महिलाओ की हिस्सेदारी कितनी है ?
उतर:- 48.53 फीसदी

28. जनसंख्या के आधार पर अब भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
उतर:- महाराष्ट्र का ठाणे

29. सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है ?
उतर :- मध्य प्रदेश में

30. 2011 की जनगणना कौन सी जनगणना थी ?
उतर :-15 वीं

प्रश्‍न 1 – क्षेत्र सिद्धान्‍त किस विद्वान ने दिया था ।
उत्‍तर – कर्ट लविन ने

प्रश्‍न 2 – कर्ट लेविन कहॉ के वैज्ञानिक थे।
उत्‍तर – जर्मनी के

प्रश्‍न 3 – गेस्‍टाल्‍टवादी क्‍या है।
उत्‍तर – जर्मनी के विद्वानों का समूह जिसमे
1. कोहलर
2. कोफा
3. वर्दिमर
शामिल है

प्रश्‍न 4 – कर्ट लेविन किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानवादी

प्रश्‍न 5 – क्षेत्र सिद्धान्‍त को किस-किस नाम से जाना जाता है।
उत्‍तर -                           
1. संज्ञानात्‍मक क्षेत्र सिद्धान्‍त
2. स्‍थान मनोविज्ञान सिद्धान्‍त
3. बाल दिशा मनोविज्ञान

प्रश्‍न 6 – कर्ट लेविन के क्षेत्र सिद्धान्‍त मे क्षेत्र का अर्थ क्‍या है।
उत्‍तर – जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों से है।
जैसे
1. शिक्षा का क्षेत्र
2. स्‍वाथ्‍य का क्षेत्र

प्रश्‍न 7 – अधिगम का श्रेणीक्रम सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – रार्बट गेने ने दिया

प्रश्‍न 8 – रार्बट गेने किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानवादी

प्रश्‍न 9 – रार्बट गेने कहॉ के वैज्ञानिक थे।
उत्‍तर – अमेरिका के

प्रश्‍न 10 – रार्बट गेने ने बालकों के विकास को ध्‍यान में रखते हुये अधिगम कि प्रक्रिया को कितने भागो में बांटा है।

उत्‍तर – 8 भागों में बांटा जिसका क्रमिक रूप
1. संकेत अधिगम
2. उद्वीपक अधिगम अभिक्रिया  (S.R अधिगम भी कहते है)
3. श्रंखला अधिगम
4. शाब्दिक अधिगम
5. बहुविवेदन अधिगम
6. प्रत्‍यय अधिगम
7. सिद्धान्‍त अधिगम
8. समस्‍या समाधान अधिगम

प्रश्‍न 11 – रार्बट गेने के अनुसार अधिगम का सबसे निम्‍न स्‍तर कौन सा है ।
उत्‍तर – संकेत अधिगम

प्रश्‍न 12 – रार्बट गेने के श्रेणीक्रम सिद्धान्‍त के अनुसार अधिगम का सबसे उच्‍चतम स्‍तर कौन सा है।
उत्‍तर – समस्‍या समाधान अधिगम

प्रश्‍न 13 – रार्बट गेने के अनुसार बालक का अधिगम कब पूरा हो जाता है।
उत्‍तर – 12 वर्ष के उपरान्‍त (जब वह अपनी समस्‍याओं का समाधान करने लगता है)

प्रश्‍न 14 – शास्‍त्रीय अनुबन्‍ध का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – पैवलॉव ने
पश्‍न 15 – पैवलॉव किस सम्‍प्रदाय के सर्मथक थे।
उत्‍तर – व्‍यवहार वादी
प्रश्‍न 16 – डमरू पर बन्‍दर का नाचना किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है।
उत्‍तर – शास्‍त्रीय अनुबन्‍ध का सिद्धान्‍त
प्रश्‍न 17 – खेत मे बिजूका का खडा करना एवं  उसे देखकर पक्षियों का भागना किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है।
उत्‍तर – शास्‍त्रीय अनुबन्‍ध का सिद्धान्‍त

प्रश्‍न 18 – सुल्‍तान नाम के चिमपान्‍जी पर किसने प्रयोग किये ।
उत्‍तर – कोहलर ने ।

प्रश्‍न 19 – कोहलर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानवादी

प्रश्‍न 20 – चूहे पर अपना प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया।
उत्‍तर – स्किनर ने

प्रश्‍न 21 – स्किनर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – व्‍यवहार वादी

प्रश्‍न 22 – नये रचनात्‍मक कार्यो को सीखने पर कौन सा सिद्धान्‍त बल देता है।
उत्‍तर – अर्न्‍तद्रष्टि का सिद्धान्‍त

प्रश्‍न 23 – अर्न्‍तद्रष्टि का सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने दिया।
उत्‍तर – कोहलर ने

प्रश्‍न 24 – मानसिक रूप से मन्‍द बालको को सीखने पर कौन सा सिद्धान्‍त उपयोगी है।
उत्‍तर – शास्‍त्रीय अनुबन्‍ध सिद्धान्‍त

प्रश्‍न 25 – संज्ञानात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – ब्रूनर ने

प्रश्‍न 26 – मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है।
उत्‍तर – वंशानुक्रम एवं वातावरण का

प्रश्‍न 27 – प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्‍न में से किसे बेहतर मानते है।
उत्‍तर – स्‍वयं के द्वारा किया गया अनुभव

प्रश्‍न 28 – जिस प्रक्रिया में व्‍यक्ति दूसरों के व्‍यवहार से सीखता है न कि प्रत्‍यक्ष अनुभव से, को कहा जाता है।
उत्‍तर – सामाजिक अधिगम

प्रश्‍न 29 – कौन सा सिद्धांत व्‍यक्‍त करता है कि मानव मस्तिष्‍क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्‍तर है।
उत्‍तर – मनोविश्‍लेषणात्‍मक सिद्धांत

प्रश्‍न 30 – अवधारणाओं का विकास मुख्‍य रूप से हिस्‍सा है।
उत्‍तर – बौद्धिक विकास

प्रश्‍न 31 – व्‍यक्तिगत शिक्षार्थी एक-दूसरे से .............. में भिन्‍न होते है।
उत्‍तर – विकास की दर

प्रश्‍न 32 – बच्‍चों का मूल्‍यांकन होना चाहिए।
उत्‍तर – सतत एवं व्‍यापक परीक्षा द्वारा

प्रश्‍न 33 – वाइगोट्सकी बच्‍चों को सीखने में निम्‍नलिखित में से किस कारक की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर बल देते है।
उत्‍तर – सामाजिक

प्रश्‍न 34 – जब बच्‍चे की दादी उसे उसकी मॉ की गोद से लेती है, तो बच्‍चा रोने लगता है, बच्‍चे के रोने का कारण है।
उत्‍तर – संवेगात्‍मक दुश्चिंता

प्रश्‍न 35 – निम्‍नलिखित में से कौन सा सूक्ष्‍मगतिक कौशल का उदाहरण है।
उत्‍तर – लिखना

प्रश्‍न 36 – किशोर ....................... का अनुभव कर सकते है।
उत्‍तर – दुश्चिंता और स्‍वयं से सरोकार

प्रश्‍न 37 – नर्सरी कक्षा से शुरूआत करने के लिए कौन सी विषय वस्‍तु सबसे अच्‍छी है।
उत्‍तर – मेरा परिवार

प्रश्‍न 38 – ‘’संवेग व्‍यक्ति की उत्‍तेजित दशा है’’ यह कथन है-
उत्‍तर – वुडवर्थ

प्रश्‍न 39 – भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई है।
उत्‍तर – स्‍वनिम

प्रश्‍न 40 – पूर्वाग्रही किशोर/किशोरी अपनी ................... के प्रति कठोर होगें
उत्‍तर – समस्‍या

प्रश्‍न 41 – बालिकाओं की लम्‍बाई किस अवस्‍था में बालकों से अधिक होती है।
उत्‍तर – बाल्‍यावस्‍था में

प्रश्‍न 42 – दिवास्‍वप्‍न एवं भाषा के कूटकरण की अवस्था है-
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 43 – विकास के संबंध में सही कथन है-
उत्‍तर – विकास सम्‍पूर्ण पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।

प्रश्‍न 44 – विकास केवल एक ओर न होकर चारों ओर होता है यह सिद्धांत बताता है-
उत्‍तर – वर्तुलाकार

प्रश्‍न 45 – जन्‍म के समय शिशु रोता है-
उत्‍तर – वातावरण के परिवर्तन के कारण

प्रश्‍न 46 – शैशवावस्‍था में किस ग्रंथि के प्रभाव के कारण बालिकाऍ अपने पिता के प्रति श्रृद्धा का भाव रखती है।
उत्‍तर – इलेक्‍ट्रा

प्रश्‍न 47 – क्‍लार्क और बीर्च ने नर चिम्‍पांजी के शरीर में -
उत्‍तर – स्‍त्री हार्मोन प्रवेश कराये

प्रश्‍न 48 – बालक का विकास वंशानुक्रम व वातावरण का है-
उत्‍तर – गुणनफल

प्रश्‍न 49 – जीवन का सबसे कठिन काल है।
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 50 – बालक के अस्‍थाई दॉंतों की संख्‍या है-
उत्‍तर – 20

प्रश्‍न 51 – बच्‍चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्‍ट अवस्‍थाओं की पहचान किस विद्वान द्वारा की गई।
उत्‍तर – जीन पियाजे द्वारा ।

प्रश्‍न 52 – डिस्‍कैलकुलि‍या का संबंध है।
उत्‍तर – आंकिक अक्षमता से ।

प्रश्‍न 53 – शिक्षा मे समावेशन का क्‍या अ‍र्थ है।
उत्‍तर – सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्‍य धारा प्रणाली में स्‍वीकारना ।

प्रश्‍न 54 – आ. वी. कैटल की तरल बुद्धि तुल्‍य है।
उत्‍तर – वंशानुगत कारकों के ।

प्रश्‍न 55 – स्‍वयं की भावनाओं तथा संवेगों को नियन्त्रित करने से सम्‍बन्धित बुद्धि को क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर – भाषायी बुद्धि ।

प्रश्‍न 56 – बिने साइमन परीक्षण द्वारा किसका मापन किया जाता है। 
उत्‍तर – सामान्‍य बुद्धि का ।

प्रश्‍न 57 – मानसिक आयु के प्रत्‍यय का सर्वप्रथम प्रयोग किस विद्वान ने किया । 
उत्‍तर – बिने – साइमन ।

प्रश्‍न 58 – 140 से अधिक बुद्धिलब्धि (I.Q) वाले बच्‍चों को किस श्रेणी में रखेगे ।
उत्‍तर – प्रतिभाशाली ।

प्रश्‍न 59 – सृजनशीलता मौलिक परिणामों को अभिव्‍यक्‍त करने की मानसिक क्रिया है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – क्रो एण्‍ड क्रो का है।

प्रश्‍न 60 – मानसिक आयु का प्रत्‍यय किस वैज्ञानिक ने दिया ।
उत्‍तर – बिने साइमन ने ।

प्रश्‍न 61 – द्वितत्‍व सिद्धान्‍त के प्रतिपादक कौन है।
`
प्रश्‍न 62 – गिलफोर्ड ने कितनी मौलिक मानसिक योग्‍यताओं के आधार पर बुद्धि की संरचना का वर्णन किया है। 
उत्‍तर – तीन ।

प्रश्‍न 63 – किशोर प्रौढों को अपने मार्ग मे बाधा समझता है। जो उसे अपनी स्‍वतन्‍त्रता का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने से रोकते है। यह किसने कहा।  
उत्‍तर – कॉलसनिक ।

प्रश्‍न 64 – किशोरावस्‍था वह अवस्‍था है जिसके द्वारा एक विकासमान व्‍यक्तित्‍व बाल्‍यावस्‍था से प्रौढावस्‍था तक पहॅुचता है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – जर्सिल्‍ड ।

प्रश्‍न 65 – 25 से कम बुद्धि वाला बालक क्‍या कहलाता है। 
उत्‍तर – जड ।

प्रश्‍न 66 – यौन, यदि समस्‍त जीवन का नही तो किशोरावस्‍था का अवश्‍य ही मूल तत्‍व है। यह किसने कहा।
उत्‍तर – रॉस ने ।

प्रश्‍न 67 – कुशाग्रबुद्धि अथवा प्रतिभावन बालक वह है जो निरन्‍तर किसी भी उचित कार्यक्षेत्र में अपनी अद्भुत कार्यकुशलता अथवा प्रवीणता का परिचय देता है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – हैविंग्‍हर्स्‍ट ।

प्रश्‍न 68 – पिछडा बालक वह है जो अपने अध्‍ययन के मध्‍यकाल में अपनी कक्षा का कार्य, जो उसकी आयु के अनुसार एक कक्षा नीचे का है करने मे असमर्थ रहता है यह किसने कहा ।  
उत्‍तर – सिरिल बर्ट ने ।

प्रश्‍न 69 – समस्‍यात्‍मक बालक उन बालकों के लिये प्रयोग किया जाता है जिनका व्‍यवहार अथवा व्‍यक्तित्‍व किसी बात मे गम्‍भीर रूप से असामान्‍य होता है। यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है। 
उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन ।

प्रश्‍न 70 – वह बालक जो समाज द्वारा स्‍वीकृत आचरण का पालन नही करता अपराधी कहलाता है यह किसने कहा। 
उत्‍तर – हीली ने ।

प्रश्‍न 71 – बुद्धि के किस सिद्धान्‍त को बालू का ढेर कहा जाता है।
उत्‍तर – बहुतत्‍व सिद्धान्‍त को ।

प्रश्‍न 72 – व्‍यक्ति के चेहरे को देखकर उसकी बुद्धि का पता लगाया जा सकता है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – लेवेटर का ।

प्रश्‍न 73 – वे शिक्षार्थी जो संवृद्ध ज्ञान और शै‍क्षणिक दक्षता को । हार्दिक इच्‍छा प्रदर्शित करते है । उनके पास होता है।
उत्‍तर – निष्‍पादन उपागम अभिविन्‍यास ।

प्रश्‍न 74 – प्रतिभाशाली बालक वह है जो अपने उत्‍पादन की मात्रा दर तथा गुणवत्‍ता में विशिष्‍ट होता है। यह कथन दिया गया है। 
उत्‍तर – टर्मन एवं ओडन द्वारा ।

प्रश्‍न 75 – कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत के प्रश्‍न के बारे में निर्णय लेने मे शामिल चिन्‍तन प्रक्रिया को कहा जाता है। 
उत्‍तर – नैतिक तर्कणा ।

*सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर*
*भाग :-01*

01. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ? ताशकंद

02.  कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ? संस्कृत

03. 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर

04. माइकल ओ डायल की किसने लन्दन में हत्या की थी ? उधमसिंह ने

05. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ? महात्मा ज्योतिबा फूले

06. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ? तमिलनाडु

07.  हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है ? चंद्रावल

08. असम का पुराना नाम क्या है ? कामरूप

09. प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ ? सन 1973 में

10. प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है ? सल्फर

11. केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया ? सरकारिया आयोग

12. नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था ? एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड)

13. मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं ? शुद्र ग्रह

14. पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते हैं ? भूमध्य रेखा पर

15. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ? मदुरै (तमिलनाडु)

16. संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता है ? भारत

17. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ? रैबीज या हाइड्रोफोबिया

18. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है ? अनाईमुदी

19. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है ? नर्मदा

20. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है ? कोरोमंडल तट

21. नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ? मत्स्य पालन

22. भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ? गुजरात

23. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है ? लेह (जम्मू-कश्मीर)

24. कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है ? शुक्र

25. हरित-क्रांति के प्रर्वतक कौन कहलाते हैं ? डॉ. नार्मन बोरलाग

26. दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है ? मीथेन

27. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ? टोकोफैरल

28. 1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी ? मिथाइल आइसोसायनेट

29. स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ? महर्षि दयानंद

30. विलय की नीति किसने लागु की ? लार्ड डलहौजी

31. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी ? 1906 में

32. ‘केसरी’ और ‘मराठा’ अख़बारों का संपादन किसने किया ? बाल गंगाधर तिलक

33. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ? लार्ड केनिंग

34. टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ? भू-राजस्व व्यवस्था

35. महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी ? लाहौर

36. पोलियो का टीका किसने खोजा था ? जोनास साल्क

37. कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ? गोमतेश्वर

38. पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 21 वर्ष

39. संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ? अमेजन

40. जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ? खरीफ

41. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध ‘रॉक गार्डन’ किसने बनाया था ? नेकचंद

42. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? वाशिंगटन D.C.

43. संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ? सुपीरियर झील

44. योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है ? कुश्ती

45. प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? लार्ड कैनिंग

46. स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे? सरदार वल्लभभाई पटेल

47. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था? खान अब्दुल गफ्फार खान

48. ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था ? गुरु राम सिंह

49. 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की ? राजा राममोहन राय

50. शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था ? अष्टप्रधान

500 important questions of All Subjects in hindi to ssc, bank and all Exam 500 important questions of All Subjects in hindi to ssc, bank and all Exam

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स