1. प्रोटोन का सबसे उच्च स्रोत है.
उत्तर. दालें
उत्तर. दालें
2.एंपियर सेकंड किसका मात्रक है.
उत्तर. आवेश का
3. किसी देश में मुद्रास्फीति होने से अधिक लाभ किसको हो सकता है .
उत्तर. देनदार
4. मानक तापमान और दाब पर किसी द्रव की मात्रा प्रति इकाई आयतन कहलाता है .
उत्तर. द्रव्यमान घनत्व
5. गिलसरोल जो अपने क्वथनांक पर विखंडित हो जाता है उसको किसके द्वारा शुद्ध किया जा सकता है.
उत्तर. समानित दाब पर आसवन
6. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 10 दिसंबर
7.पावर ट्रांसफार्मर की आयरन कोर पटलित होती है.
उत्तर. भंवर धारा हानियां कम करने के लिए
8.पलंग टॉप पिनों में हल्की सी झीरी काटी जाती है.
उत्तर. प्लग पिनों और बेलनाकर सॉकेट टर्मिनल के बीच स्प्रिंगदार संपर्क बनाने के लिए
9. रेडियो सक्रिय पदार्थ द्वारा उत्सर्जित बीटा किरणों में होता है.
उत्तर. न्यूक्लियस द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
10. खेल जगत में थर्ड आई का संबंध किससे है.
उत्तर. क्रिकेट
11. सर्वाधार विन्यास प्रवर्धक (Common base Configuration Amplifier) का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. मध्यमा आवृत्ति परिपथन में
12. उत्प्लावकता किस पर निर्भर करती है.
उत्तर. विस्थापित द्रव का भार
13. भारत में सप्लाई फ्रीक्वेंसी होती है.
उत्तर. 50 Hz
14. अर्धचालक की विशिष्ट चुंबकशीलता होती है.
उत्तर. धनात्मक
15. क्षेत्रफल के अनुसार कौन सा राज्य सबसे बड़ा है.
उत्तर. राजस्थान
16. ध्वनि …… और आयम द्वारा अभिलाक्षणिक होती है.
उत्तर. आवृत्ति
17. टी.वी.में धुंधली पिक्चर किस दोष का परिणाम हो सकता है.
उत्तर.आर. एफ. प्रवर्धक
18. जीनर डायोड तब तक कार्य करेगा जब तक इसे निम्नलिखित चालक में रखा जाता है.
उत्तर.पश्च चालन
19. उबेर कप किस खेल से संबंधित है.
उत्तर.बैडमिंटन
20. अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य किसकी सहायता करना है.
उत्तर. अत्यंत गरीब लोग
21. विशिष्ट प्रतिरोध परिपथ में धारा क्या होती है.
उत्तर. धारा वोल्टेज के साथ 90 डिग्री द्वारा फेज में रहती है.
उत्तर. धारा वोल्टेज के साथ 90 डिग्री द्वारा फेज में रहती है.
22. सी.आर.ओ. की क्षैतिज प्लेट पर निम्नलिखित लगाई जाती ताकि सिंगल के रंग रूप को देखा जा सके.
उत्तर. आरादन्ती तरंग
23. उस्ताद अमजद अली खां किस वाद्य यंत्र से संबंधित रहे है.
उत्तर. सरोद
24. चंद्र ग्रहण तब होता है जब.
उत्तर. सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है.
25. भारत के घरेलू सप्लाई की वोल्टेज होती है.
उत्तर. 220-220 V
26. राजस्थान नहर को किस नदी से पानी मिलता है.
उत्तर. सतलज
27.आइन-ए-अकबरी के रचयिता कौन थे.
उत्तर. अबुल फजल
28. टी.वी.सेट में यदि क्षैतिज प्रवर्धक में दोष हो तब इसका क्या परिणाम होगा.
उत्तर. पिक्चर नहीं बनेगी
29.वी.आई.आर. वायरो में कॉपर के चालक पर सदैव टिन की परत क्यों चढ़ाई जाती है.
उत्तर. कॉपर के चालक सल्फर अंश के आक्रमण को रोकने के लिए
30. सेतु दिष्टकारी को आमतौर पर प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि.
उत्तर. इनको कम चरम उत्क्रम वोल्टेज की आवश्यकता होती है.
31. किसी चालन सामग्री को गर्म करने से उसकी चालकता क्या होती है.
उत्तर. कम होती है
32.N किस्म के अर्धचालक में अल्पसंख्यक वाहक होते हैं.
उत्तर. इलेक्ट्रॉन
33. ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण किसके जरिए बेहतर ढंग से तथा सस्ती दर पर किया जा सकता है.
उत्तर. बायोगैस
34.रेडियो संचार में संचार का माध्यम होता है.
उत्तर. अंतरिक्ष
35. एक kgm wt किसके समतुल्य है .
उत्तर. 9.8 N
36. मोटर में परिपथ में लगी होती है.
उत्तर. ओवरलोड प्रोटेक्शन और शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन
37. पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमें विरूपण सताए तौर पर रह जाता है क्या कहलाता है.
उत्तर. सुघट्यता
38. भारत में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है.
उत्तर. भारत के राष्ट्रपति
39.चलचित्र किस पिक्चरों को श्रेणी के रूप में प्रदर्शित करता है.
उत्तर. स्थिर
40. किस वाइंडिंग में ट्रेनों की संख्या अधिक होती है.
उत्तर. सेकेंडरी वाइंडिंग
41. कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है.
उत्तर. नर्मदा
42. किस उर्वरक में उपलब्ध नाइट्रोजन की मात्रा अधिकतम होती है.
उत्तर. यूरिया
43. किसी जल निमग्न पृष्ठ पर परिणामी बल जिस बिंदु पर कार्य करता है कहलाता है.
उत्तर. उत्प्लावन केंद्र
44. हुक नियम किस तक ही लागू होता है.
उत्तर. प्रत्यास्थता सीमा
45.टी.वी. पिक्चरों में गति का दृष्टि भ्रम किससे संबंधित है.
उत्तर. रेडियो मॉनिटरिंग सेट
46. भारत के संविधान को बनाने वाला संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे.
उत्तर. डॉ राजेंद्र प्रसाद
47. हिस्टैरिसीस और भंवर धारा हानियां किस में सबसे कम होती है.
उत्तर. डाइनेमोमीटर मापयंत्र
48. किस पिंड में निहित कुल गति कहलाती है.
उत्तर. संवेग
49.विमान निगरानी रेडार अधिकांश मामलों में किस में ऑपरेट करता है.
उत्तर. एक्स-बैंड
1. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी.
उत्तर. महेश दास
उत्तर. महेश दास
2. क्रिप्स मिशन के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन सा था.
उत्तर. भारतीय रक्षामंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद
3. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन होता है.
उत्तर. 4.74 से 5.51 ग्राम
4.बूढ़ी गंडक नदी का स्रोत है.
उत्तर. सामेश्वर पहाड़िया
5. क़ुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है.
उत्तर. 288 फीट
6. संगोली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए थे.
उत्तर. AD 1816
7. कौन सा पहला शहर है जहां 1899 ई. में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हुई.
उत्तर. कलकत्ता (कोलकाता)
8. उष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्टि करता है.
उत्तर. ऊर्जा संरक्षण
9. केरल का कोट्टाकल चिकित्सा की किस पद्धति के लिए जाना जाता है.
उत्तर. आयुर्वेद
10. होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी.
उत्तर. बाल गंगाधर तिलक
11. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था.
उत्तर. सुभाष चंद्र बोस
12. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था.
उत्तर. कर्जन
13. अधिक ध्वनि उत्पन्न करता है.
उत्तर. चिंपांजी
14. कौन सा भारत का सर्वोत्तम समान है.
उत्तर. भारत रत्न
15. कौन सी ट्रेन अपने ट्रैक पर अधिक बल लगाएगी.
उत्तर. A
16. विटामिन सहायता नहीं करता है.
उत्तर. पाचन क्रिया में
17. एलिफेंटा जलप्रपात अवस्थित है.
उत्तर. असोम में
18. चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रूकती है.
उत्तर. चेन खींचते ही निर्वात खंडित होता है और हवा तेजी से अंदर बहने लगती है वह ब्रेक लग जाते हैं
19. पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है.
उत्तर. ओक्टेन नंबर से
20. सबसे अधिक लोहा पाया जाता है.
उत्तर. हरी सब्जी में
21. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है.
उत्तर. न्यूटन के द्वितीय नियम
उत्तर. न्यूटन के द्वितीय नियम
22. किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण (सोने की मोहर) मुद्रा चलाई थी.
उत्तर. कुषाण शासको ने
23. कौन सा विटामिन यकृत में संचित किया जा सकता है.
उत्तर. विटामिन A
24. कुकिंग गैस क्या है.
उत्तर. प्रोपेन तथा ब्यूटेन
25. किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वत को जला देने के दृश्य का भयानक चित्रण किया था.
उत्तर. इब्नबत्तूता
26. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्योंकि.
उत्तर. वह मितव्ययी था
27. जया पह्ममा सोना और मधु किस अनाज की प्रजातियां है.
उत्तर. चावल
28. केसर किस राज्य में सर्वाधिक होता है.
उत्तर. जम्मू कश्मीर
29. विद्युत मरकरी में रहता है.
उत्तर. नियॉन और पारा
30. भारत में मानव निर्मित सुरंग है.
उत्तर. व्यास से सतलज
31.महात्मा गांधी किस आंदोलन में मार्च 1919 में धरना पर बैठे थे.
उत्तर. रोलेट एक्ट
32. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था.
उत्तर. एडवर्ड ल्युटीएंस और एडवर्ड बेकर
33. किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी.
उत्तर. कन्नौज
34. किसी कक्षा से अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है तो.
उत्तर. अंतरिक्ष में घूमता रहेगा
35.मिल्क ऑफ मैग्नेशिया है.
उत्तर. MgOH
36. चंद्रग्रहण होता है जब.
उत्तर. पृथ्वी, सूर्य तथा चंद्रमा के बीच हो
37. मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्राव कहां होता है.
उत्तर. अग्नाश्य
38. ओजोन मनुष्य की रक्षा करता है.
उत्तर. पराबैंगनी किरणें से
39. मोटर चालक पीछे की वस्तुओं को देखता है.
उत्तर. उत्तल दर्पण से
40. वाष्प भट्टी में किस से आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है.
उत्तर. कार्बन
41. गणतंत्र का अर्थ होता है.
उत्तर. राज्य, जहां पर अध्यक्ष वंशागत रूप से न हो
42. हाइड्रोफाइट कहते हैं.
उत्तर. बिना मिट्टी का पौधा
43. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है.
उत्तर. लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
44. बीरबल साहनी क्या थे.
उत्तर. वनस्पति विज्ञानी
45. सभी जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन से है जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है .
उत्तर. प्रतिजैविक
46. किस-किस ने लार्ड वेलेजली के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए.
उत्तर. हैदराबाद के निजाम, अवध के नवाब, मैसूर के राजा
47. महात्मा गांधी ने पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग कहां किया.
उत्तर. दक्षिण अफ्रीका
48. मनुष्य के लिए बहुमूल्य तत्व जो सौरमंडल में नहीं पाया जाता है.
उत्तर. सोडियम क्लोराइड
49. कौन सा अवयव जलने में सहायता प्रदान करता है.
उत्तर. ऑक्सीजन
50.आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है.
उत्तर. तापमान पर
51. नेशनल डिजाइन संस्थान कहां स्थित है.
उत्तर. हैदराबाद
52. भारत में विद्युत रेलगाड़ी का संचालन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ .
उत्तर. 1928 ई.
53. कौन दूषित जल जनित रोग नहीं है.
उत्तर. डेंगू
54. नागालैंड कब राज्य बना.
उत्तर. 1963 ई. में
55. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है से संबंधित है.
उत्तर. बाल गंगाधर तिलक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स