सोमवार, 6 अप्रैल 2020

भारतीय__संसद : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

*#भारतीय__संसद : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी*

● भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस
नाम से जाना जाता है— संसद
● भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है—
लोकसभा + राज्यसभा + राष्ट्रपति
● संसद के कितने सदन है— दो
● संसद के किस सदन को ‘प्रतिनिधि सभा’ कहा
जाता है— लोकसभा
● संसद का स्थायी संदन कौन-सा है—
राज्यसभा
● भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है—
राष्ट्रपति
● संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के मध्य कितना
समयांतराल होता है— 6 माह
● भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है—
राष्ट्रपति
● भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे
प्रतिबंधित है— न्याय समीक्षा से
● भारतीय संसद की दोनों की संयुक्त बैठक किस
संबंध में होती है— साधारण विधेयक
● साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर
करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त
बैठक कौन बुलाता है— राष्ट्रपति
● स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त
अधिवेशन हो चुके हैं— चार बार
● क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी
संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है—
कभी नहीं
● एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की
बैठक होना आवश्यक है— दो बार
● संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशनों की
अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
● संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन
करता है— राष्ट्रपति
● संसदीय प्रणाली को कौन-सी प्रथा भारत
की देन है— शून्य काल
● संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-
सा होता है— प्रश्न काल
● किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा
अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित करना
आवश्यक है— संविधान संशोधन विधेयक
● सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है
— संसद
● संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य
किस नाम से जाना जाता है— संघीय सरकार
● संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम
त्रिशंकु संसद का गठन कब हुआ— 1989 ई.
● अस्थायी संसद भारत में कब तक रही— 17
अप्रैल, 1952 ई.
● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का
उद्घाटन कब हुआ— 1927 ई.
● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का
उद्घाटन किसने किया था— लॉर्ड इरविन
● भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर
किसका नियंत्रण होता है— संसद का
● राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब
होती है— लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद
होने पर
● संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है—
लोकसभा
● संसद का उच्च सदन कौन-सा होता है—
राज्यसभा
● संसद के किस सदस्य को गैर सरकारी सदस्य
कहा जाता है— मंत्री के अतिरिक्त अन्य सभी
सदस्यों को
भारत के राष्ट्रपति : सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी
● भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन
होता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति की तुलना किस देश के
सम्राट से की जा सकती है— ब्रिटेन के
सम्राट से
● राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका
की शक्तियाँ किसमें निहित होती है—
राष्ट्रपति
● भारतीय संविधान के अनुसार भारत का
प्रथम नागरिक कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च
सेनापति कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार
की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 35
वर्ष
● राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा
होता है— समानुपातिक प्रतिनिधित्व एंव
एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन
संचालित करता है— निर्वाचन आयोग
● राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे
जाते हैं— उच्चतम् न्यायालय में
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किनते वर्षों
के लिए होता है— 5 वर्ष
● राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा
सकता है— संसद द्वारा महाभियोग चलाकर
● राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर
लगाया जाता है— संविधान का अतिक्रमण
करने पर
● राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर
लगाया जाता है— अमेरिका से
● भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता
की शपथ कौन दिलाता है— भारत का मुख्य
न्यायाधीश
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत
राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ
ग्रहण करता है— अनुच्छेद-60
● राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है
— उपराष्ट्रपति को
● राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना
उपराष्ट्रपति किसे देता है— लोकसभाध्यक्ष
को
● भारत के कौन-से राष्ट्रपति निर्विरोध चुने
गए थे— नीलम संजीव रेड्डी
● स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस
राज्य के थे— बिहार से
● भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु
कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई— डॉ.
जाकिर हुसैन
● भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं
करता है— उपराष्ट्रपति की
● वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक
है— राष्ट्रपति
● लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल
कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है— 14
● भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है
— संघीय मंत्रीपरिषद
● कौन-सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति
तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
रहा— एम. हिदायतुल्ला
● किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के
लिए नहीं लौटाता है— धन विधेयक को
● युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में
आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषण कौन
कर सकता है— राष्ट्रपति
● किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर कौन
उसे क्षमादान दे सकता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो
शक्ति का प्रयोग किया था— भारतीय
डाकघर अधिनियम
● भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की
अनुप्स्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा—
सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
● अध्यादेश जारी करने का अधिकार
राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है—
विधायी अधिकार
● भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना
जाता है— सांसदों व विधानसभा सदस्यों
द्वारा
● श्रीमति प्रतिभा पाटिल भारतीय गणतंत्र
में कौन-सी राष्ट्रपति बनी थीं— 12वीं
● कौन-से राष्ट्रपति दो बार राष्ट्रपति चुने
गए— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र
घोषित करने का अधिकार किसको है—
राष्ट्रपति को
● भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है
— राष्ट्रपति
● भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र
प्रसाद का चुनाव कैसे हुआ— संविधान सभा
द्वारा
● भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने
सदस्य मनोनीत कर सकता है— 12
● भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है—
1,50,000 रुपए प्रतिमाह
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसने
समय के लिए रह सकता है— 3 वर्ष
● राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन
करता है— राष्ट्रपति
● भारतीय संविधान के अनुसार भारत का
राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है— राज्य
का संवैधानिक अध्यक्ष
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है
— अप्रत्यक्ष रूप से
● राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं
अनुमोदकों की संख्या कितनी होती है—
50-50
● भारत में किसके चुनाव में अनुपातिक
प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती
है— राष्ट्रपति के चुनाव में
● राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय में
भरना आवश्यक है— 6 माह में
● भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक किसी
राज्य में अपने पद पर कौन रह सकता है—
राज्यपाल
● राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश
जारी कर सकता है— संघ व समवर्ती सूची पर
● जब किसी विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया
जाता है तो किसकी अनुमति के बाद वह
अधिनियम बन जाता है— राष्ट्रपति की
अनुमति के बाद
भारत के उपराष्ट्रपति : सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी
● भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के
उपराष्ट्रपति से की जा सकती है— संयुक्त
राज्य अमेरिका
● राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है—
उपराष्ट्रपति
● राज्यसभा की बैठकों का सभापति कौन
होता है— उपराष्ट्रपति
● उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है—
अप्रत्यक्ष रूप से
● उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु कौन-सा
प्रणाली अपनाई जाती है— एकल संक्रमणीय
प्रणाली
● उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की
शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन
करता है— संसद के दोनों सदन
● उपराष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता
है— राष्ट्रपति को
● उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब
करता है— मतों के बराबर रहने की स्थिति में
● भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे—
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● कार्यकाल समाप्त होने से पहले
उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको
है— संसद को
● किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने
का प्रस्ताव रखा जाता है— राज्यसभा में
● भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति
कौन रहा था— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से
कौन-से उपराष्ट्रपति हैं— 12वें
● उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के
नामाकंन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम
कितने अनुमोदन आवश्यक हैं— 20
● उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को
कौन देखता है— सर्वोच्च न्यायालय
● उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता
है— 5 वर्ष
● उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु
आवश्यक है— 35 वर्ष
● उपराष्ट्रपति को किसका समान वेतन
मिलता है— लोकसभा अध्यक्ष के समान
● संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति
का वर्णन है— अनुच्छेद-63 में
● उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो
सकता— राज्यसभा का
राज्यसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या
कितनी है— 245
● राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के
प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है—
विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
● राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस
पर निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
● राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों
की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
● राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना
होता है— 6 वर्ष
● राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
● किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है—
राज्यसभा
● लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या
क्या है— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
● वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन
का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
● लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक
राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद
तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14
दिन
● राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों—
क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक
तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त
हो जाते हैं
● राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का
अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी
— वी. एस. रमादेवी
● राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3
अप्रैल, 1952 ई.
● राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13
मई, 1952 ई.
● भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी
सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है—
संसद
● राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में
राज्यसभा का संचालन कौन करता है—
उपसभापति
● राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को
अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन
आयोग
● केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के
विषयों पर कानून कब बना सकती है—
राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई
बहुमत पर
● राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य
समायांतराल कितना होना चाहिए—
अधिकतम 6 माह
● किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व
नहीं हैं— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ,
दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
● राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं
होता है— मंत्रीपरिषद
● भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के
सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व
मनमोहन सिंह
लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित
सदन को क्या कहते है— लोकसभा
● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या
क्या है— 552
● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं—
545
● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने
प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर
सकता है— दो
● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित
होती है— जनसंख्या के आधार पर
● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए
स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है—
1971 की जनगणना पर
● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए
— 14वीं
● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि
लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश
● किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं
— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय
क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
● लोकसभा का नेता कौन होता है—
प्रधानमंत्री
● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा
अध्यक्ष को
● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब
लागू की गई— 1976 ई.
● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते
हैं— वर्ष में दो बार
● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है—
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है—
लोकसभा में
● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया
जाता है— लोकसभा
● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है
— लोकसभा द्वारा
● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से
संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है—
लोकसभा अध्यक्ष
● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं—
प्रोटेम स्पीकर
● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है
— राष्ट्रपति
● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर
लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो
जाती है— 2 माह
● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित
करती है— वित्त विधेयक
● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी
होती है— लोकसभा के
● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल
बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में
कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1
वर्ष के लिए
● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक
करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का
अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है क्या
वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है—
हाँ
भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद् :
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन
करता है— राष्ट्रपति● योजना अयोग का
अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
● संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन
होता है— प्रधानमंत्री
● प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है
— 5 वर्ष
● प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले
प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
● कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक
प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
● प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होती है— 25 वर्ष
● संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश
में लागू हुई— ब्रिटेन
● भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक
संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
● भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे—
जवाहर लाल नेहरू
● अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु
अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की
शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से
हटने के बाद दोबारा पद संभाला था—
इंदिरा गाँधी
● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के
प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक
कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है
— प्रधानमंत्री के पास
● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने—
राजीव गाँधी
● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है
— प्रधानमंत्री
● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे
किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी.
देवगौड़ा
● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही
गए— चौ. चरण सिंह● यथार्थ कार्यपालिका
की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है—
मंत्रिपरिषद में
● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति
उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना
कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह
सकती है— 6 माह
● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की
नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है—
अनुच्छेद-75
● मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय
मंत्री
● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे
— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
● कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख
सकती है— विश्वास प्रस्ताव
● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की
शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य
कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री
कौन थे— सरदार पटेल
● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ.
जॉन मथाई
● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का
सदस्य बन सकता है— हाँ
लोकसभा अध्यक्ष : सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी
● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है—
लोकसभा सदस्य
● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त
करता है— राष्ट्रपति
● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे
देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को
● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है—
लोकसभा अध्यक्ष को
● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित
होता है— लोकसभा अध्यक्ष
● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे—
जी. वी. मावलंकर
● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त
अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है—
लोकसभा अध्यक्ष
● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के
रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा
अध्यक्ष
● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा
अध्यक्ष होता है— नियम समिति
● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता
है— लोकसभा स्पीकर
● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
लाया गया— के. एस. हेगड़े
● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है—
जी. वी. मावलंकर
● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे—
अनंतशयनम आपंगर
● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे
लंबा रहा— बलराम जाखड़
● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की
अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन
करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य
● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन
महासचिव कौन होता है— लोकसभा
महासचिव
● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस
ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड
के
● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष
पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है—
लोकसभा अध्यक्ष
● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष
कौन हैं— मीरा कुमार
कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक) :
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है—
राष्ट्रपति
● प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है— जनता
द्वारा मतदान
● निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के
अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-324
● भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली
गई है— ब्रिटेन से
● मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व
किसका है— निर्वाचन आयोग का
● निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है
— मुख्य निर्वाचन आयुक्त
● परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है
— मुख्य निर्वाचन आयुक्त
● मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर कौन
रखता है— निर्वाचन आयोग
● भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे—
सुकुमार सेन
● भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार
पर प्रथम चुनाव कब हुए— 1952 ई.
● भारत में पहली बार महिलाओं को
मताधिकार कब प्राप्त हुआ— 1989 ई.
● भारत में मतदान की न्यूनतम आयु क्या है—
18 वर्ष
● चुनाव के क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद
होता है— चुनाव से 48 घंटे पहले
● निर्वाचन आयुक्त को पदच्युत करने का
अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● निर्वाचन आयुक्त को राष्ट्रपति किसकी
सलाह पर पदच्युत करता है— मुख्य निर्वाचन
आयुक्त की
● निर्वाचन आयुक्त की सेवाशर्त/कार्यकाल
कौन निश्चित करता है— संविधान
● लोकसभा/विधानसभा में किसी चुनावी
प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली
जाती है— मतदान का 1/6 भाग मतदान
प्राप्त नहीं करने पर
● निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के
लिए की जाती है— 5 वर्ष के लिए
● मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे
हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा
● विधान परिषद् के चुनावों का संचालन कौन
करता है— निर्वाचन आयोग
● दिनेश गोस्वामी समिति किस से संबंधित है
— निर्वाचन आयोग से
● चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए
आचार संहिता कौन तैयार करता है—
निर्वाचन आयोग
● इंद्रजीत समिति का मुख्य उद्देश्य क्या था
— चुनाव खर्च हेतु सार्वजनिक कोष व्यवस्था
भारत का उच्चतम न्यायालय : सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तर
● संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है
— सर्वोच्च न्यायालय
● संविधान के किस भाग में संघीय
न्यायपालिका का उल्लेख है— भाग-V
● किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च
न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्युलेटिंग एक्ट
1773
● संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के
अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था
सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी— 7
● उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या
में वृद्धि करने का अधिकार किसको है— संसद
को
● वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य
न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या
कितनी है— 31
● सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की
नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
● उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की
सेवानिवृत्ति की आयु क्या है— 65 वर्ष की
आयु तक
● सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं उसकी
शक्तियाँ व न्यायाधीशों को हटाने की विधि
किस देश के संविधान से ली गई है— अमेरिका
● क्या सेवानिवृत्ति के पश्चात् सर्वोच्च
न्यायालय के न्यायाधीश किसी जगह वकालत
कर सकते हैं— नहीं
● किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को
परामर्शदाती बनाया गया है—
अनुच्छेद-143
● न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है
— स्वतंत्र
● सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे
आहरित होता है— संचित निधि से
● सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके
पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग
द्वारा
● भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे—
हरिलाल जे. कानिया
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च
न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान
प्रदान करता है— अनुच्छेद-129
● सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत
संरचना की घोषणा किस मामले में की थी—
केशवानंद भारतीवाद में
● जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है
— सर्वोच्च न्यायालय में
● यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति
अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पद को
कौन संभालता है— वाई. वी. चंद्रचूड़
● सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कौन
हो सकता है— जिसने कम से कम 10 वर्ष उच्च
न्यायालय में वकालत की हो या वह 5 वर्ष
किसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहा हो
● मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है
— सर्वोच्च न्यायालय
भारतीय उच्च न्यायालय : सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी
● भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं— 21
● भारत के किस उच्च न्यायालय में
न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है—
सिक्किम उच्च न्यायालय
● भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की
संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च
न्यायालय
● भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-
सा है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई
— 1916 ई.
● मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है
— जबलपुर
● उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने
या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय
संसद को
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
कौन करता है— राष्ट्रपति
● उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु
तक अपने पद पर रह सकता है— 65 वर्ष की
आयु तक
● उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य
न्यायाधीश कौन थीं— श्रीमती लीला सेठ
● किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे
न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है—
राष्ट्रपति को
● भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज
है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
● किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/
अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय
में
● केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है—
एर्नाकुलम
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व
गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है—
राज्यपाल
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्च
न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश
परिवर्तित किया जा सकता है—
अनुच्छेद-226
● ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ
स्थित है— कटक
● किसी राज्य के उच्च न्यायालय के
न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे
होता है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि
से
● केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च
न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स