बैंक अगर काट रहा आपके खाते से ये चार्जेज तो हो जावे सावधान गलती नही करे वरना होगा नुकसान
बैंक में हम खाता खुलवाते हैं और पैसे जमा करवाते रहते हैं जरूरत पर निकलवाते रहते हैं. इसके लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है, लेकिन बैंक के कुछ नियम भी होते हैं और अगर आप इनकी पालना नहीं करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज भी देने पड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन-कौन से नियम हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए, वर्ना आपको चार्ज देना होता है.
जानते हैं कि आपको बैंक खाता संचालन करने के साथ ही किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप बैंक के अलग अलग चार्ज से बच सकें. साथ ही जानते हैं कि बैंक की ओर से कौन-कौन से चार्ज लिए जाते हैं…
कैश ट्रांजेक्शन पर लगता है चार्ज
बैंक की ओर से सीमित कैश ट्रांजेक्शन की अनुमति होती है. ऐसे में आप एक महीने में तय नियमों के अनुसार 4-5 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अगर आप इसके बाद भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको फीस देनी होती है. इसके बाद हर बैंक के नियमों के अनुसार चार्ज देना होता है. सरकारी बैंक आमतौर पर 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक चार्ज लेते हैं.
एटीएम चार्ज
बैंक आपसे ATM ट्रांजैक्शंस पर भी शुल्क वसूलता है. अगर आप सीमित संख्या से ज्यादा एटीएम से ट्रांजेक्शन कर लेते हैं तो आपको फीस देनी होती है. यह हर बैंक के अनुसार अलग अलग होते हैं और ट्रांजेक्शन की संख्या भी अलग अलग तय होती है.
न्यूनतम बैलेंस का भी लगता है चार्ज
बैंक अब न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कस्टमर्स से शुल्क वसूलते हैं. मेट्रो, सेमी-अर्बन और रूरल शाखाओं की अलग-अलग न्यूनतम बैलेंस लिमिट हैं. आमतौर पर ये 5,000 रुपये, 2,500 रुपये और 1,000 रुपये है. आमतौर पर बैंक मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 100 रुपये और GST चार्ज करते हैं. इसलिए खाते में न्यूनतम बैलेंस जरूर रखें.
ATM ट्रांजेक्शन होने पर चार्ज
मान लीजिए आप एटीएम में गए और आपके खाते में सिर्फ 5000 रुपये थे और फिर आपने पैसे निकलवाने के लिए 6000 की रिक्वेस्ट डाल दी तो आपका ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो बैंक आपसे 20 से 25 रुपये वसूल सकता है. ऐसे में पहले बैंलेंस चेक कर लें और फिर पैसे निकाल लें.
डेबिट कार्ड चार्ज
आमतौर पर पहले साल में बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल पर कोई चार्ज नहीं लेते. लेकिन, दूसरे साल से बैंक 100 रुपये से 500 रुपये और GST शुल्क वसूलते हैं.
IMPS फंड ट्रांसफर
NEFT और RTGS अब सभी कस्टमर्स के लिए फ्री हैं. लेकिन, IMPS ट्रांजैक्शंस पर आपको शुल्क देना पड़ता है. इस पर लगने वाला शुल्क ट्रांसफर की जाने वाली रकम पर आधारित होता है. ये आमतौर पर 5 रुपये से 25 रुपये के बीच होता है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
श्री भैरव जी के 108 नाम ऊँ ह्रीं भैरवाय नम: ऊँ ह्रीं भूत- नाथाय नम: ऊँ ह्रीं भूतात्...
-
संस्कृत / हिंदी / सचित्र हनुमान चालीसा * श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनऊं रघुवर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ।।...
-
*Common Medical Abbreviations* *Rx* = Treatment *Hx* = History *Dx* = Diagnosis *q* = Every *qd* = Every day *qo...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Positive Thoughts, The Law of attraction quotes, The Secret Quotes, 48 Laws of Power in Hindi, health is wealth, Motivational and Positive Ideas, Positive Ideas, Positive Thoughts, G.K. Que. , imp GK , gazab post in hindi, hindi me, hindi me sab kuch, जी० के० प्रश्न , गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में, सामान्य ज्ञान, रोचक फैक्ट्स